10000

Monday, 31 August 2020

पब्लिक हैल्थ विभाग की मुफ्त पेयजल व सीवर कनेक्शन योजना के बेहद अच्छे परिणाम:एसडीओ प्रमोद कुमार

बकाया बिलों का हुआ भुगतान, मीटर से जुड़े कनेक्शनो में इजाफा:रविन्द्र कुमार जेई
घरौंडा – प्रवीण कौशिक

पब्लिक हैल्थ विभाग की मुफ्त पेयजल व सीवर कनेक्शन योजना के बेहद अच्छे परिणाम रहे है। योजना के तहत विभाग को करीब तीन हजार नए कनेक्शनो के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। जनस्वास्थ्य विभाग ने एक हजार नए कनेक्शन स्वीकृत कर लिए है जबकि 1950 कनेक्शनो की फाईल पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है। पेयजल व सीवर कनेक्शनो में बढ़ोतरी के साथ जनस्वास्थ्य विभाग ने बीते एक माह में पेंडिंग बिलों की लगभग पन्द्रह लाख रूपये की रिकवरी भी की है। पेयजल मीटरो की जाँच व फाईल अप्रूव होने के बाद पात्र लाभार्थियों के कनेक्शन रेगुलर हो जायेगे 

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त माह में शुरू की गई फ्री कनेक्शन व बकाया बिलों के भुगतान में 25 फीसदी की छुट योजना को शहर में जबरदस्त रिस्पोंस मिला है। जुलाई माह तक विभाग के पास पेयजल व सीवर के छह हजार दो सौ रेगुलर कनेक्शन थे। मुफ्त कनेक्शन योजना के तहत पब्लिक हेल्थ के पेयजल व सीवर कनेक्शनो में लगभग पचास फीसदी का इजाफा हुआ है जिससे कनेक्शनो की संख्या बढ़कर नौ हजार के पार पहुँच गई है। इस योजना के जरिये बड़ी संख्या में पानी व सीवर के अवैध कनेक्शन रेगुलर हुए है। वही जिन कलौनियो में फिलहाल पानी व सीवर लाईन डाली जा रही है वहां के लोगो को फ्री में कनेक्शन लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

बकाया बिलों का हुआ भुगतान, मीटर से जुड़े कनेक्शनो में इजाफा:रविन्द्र कुमार जेई

विभाग के जेई रविन्द्र कुमार ने बताया कि शहरवासियो के साथ साथ यह योजना पब्लिक हेल्थ विभाग के लिए भी फायदेमंद साबित हुई है। विभाग के लिए लोगो से बकाया पड़े पानी व सीवर के बिलों की वसूली आसान नहीं थी। इस योजना के तहत बिल भुगतान में मिली 25 प्रतिशत की छुट का लाभ लेने के लिए कंज्यूमर ने बकाया बिलों की खूब अदायगी की है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस माह 15 लाख 81 हजार 545 रूपये के बिल भरे गए है। पब्लिक हेल्थ विभाग के लिए यह पहला अवसर है जब उन्हें एक साथ बड़ी संख्या में मीटर आधारित कनेक्शन मिले है।

वर्जन

योजना के सार्थक परिणाम रहे है। विभाग ने पेंडिंग पड़े बिलों की वसूली से पन्द्रह लाख की रिकवरी की है। इसके ईलावा तीन हजार नये कनेक्शनो के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमे से एक हजार कनेक्शन स्वीकृत भी कर दिए गए है।

प्रमोद कुमार एसडीओ पब्लिक हेल्थ

 

         

पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर व सफाई निरीक्षक के द्वारा शहर मे टीम बनाकर प्रत्येक दुकानदारो को पोलोथिन रोकथाम पर व पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया व स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण ने कहा कि एन जी टी कि गाईङ लाईन व लोगो के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए पॉलिथिन का प्रयोग नही करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति कहने  के बाद भी पॉलिथिन का प्रयोग करता है तो उसका चालान किया जाएगा । 
इस मौके पर नगरपालिका से सफाई निरीक्षक राहुल व स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण व राजेश कुमार व सक्षम युवा सोनिया मीनू रीना  अर्जुन आदि मौजूद रहे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक


प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की:हुड्डा
चंडीगढ़ःप्रवीण कौशिक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की। प्रणब दा ने राष्ट्र की अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा की। देश उन्हें एक आदर्श राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत के तौर पर याद रखेगा। 

प्रणब मुखर्जी स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते थे। इसलिए उनके साथ हमारा शुरू से ही विशेष लगाव रहा। हमारी तीन पीढ़ियों स्व. चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा से लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा तक को उनके साथ काम करने का सौभग्य प्राप्त हुआ। हुड्डा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी श्री मुखर्जी का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहा। प्रणब दा का मिलनसार और सहयोगी स्वभाव सभी को प्रभावित करता था।  

आज उनके निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।

नम आंखों से दी शहीद दीवान चंद को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

भारत माता के जयकारों व शहीद दीवान चंद अमर रहे के नारों से गूंज उठा आकाश।बसी अकबरपुर/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सियाचिन ग्लेशियर में 4 जाट रेजिमेंट में तैनात हवलदार शहीद दीवान चंद की शहादत के बाद उनके पैतृक गांव घरौंडा खंड के बसी अकबरपुर में उनका नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया और उनकी शहादत पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारों से पूरा आकाश गूंज उठा। इस मौके पर एसडीएम घरौंडा डा. पूजा भारती व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल प्रमोद कुमार यादव ने भी शहीद को सलामी दी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार को घरौंडा खंड के गांव बसी के 40 वर्षीय हवलदार दीवान चंद का ड्यूटी के दौरान हृदय गति बंद होने से स्वर्गवास हो गया था। वह सियाचिन ग्लेशियर में तैनात 4 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। शुक्रवार को अचानक सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई जिसे दोपहर करीब 2 बजे बेस कैंप लाया गया जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंबाला से इंस्पैक्टर वीर विक्रम जीत सिंह की टुकड़ी ने उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी और पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को 4 जाट रेजिमेंट से सूबेदार ओम प्रकाश की अध्यक्षता में लाया गया।                           फाइल फोटो
जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में आपे्रशन मेघदूत चल रहा है। इस आप्रेशन में जवान की किसी भी कारण से मृत्यु होती है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वह हवलदार शहीद दीवान चंद की इस शहादत को सलाम करते हैं। शहीद दीवान चंद के पीछे उनके दो बेटे व पत्नी हैं। इस मौके पर एसडीएम डा. पूजा भारती, डीएसपी रामदत्त, एसएचओ कंवर सैन, नायब तहसीलदार सुमनलता व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र राठौर ने भी शहीद को सलामी दी।

Sunday, 30 August 2020

अनलॉक-4 को लेकर सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

अनलॉक-4  को लेकर सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
चंडीगढ़, 30 अगस्त,प्रवीण कौशिक
हरियाणा सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए आज आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश आगामी 30 सितंबर, 2020 तक लागू रहेंगे। 
हालांकि, हरियाणा के शहरी क्षेत्रों के बाजार स्थानों में सोमवार व मंगलवार को दुकानों और शॉपिंग मॉल को बंद करने के बारे में राज्य सरकार के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया हुआ माना जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा चरणबद्ध तरीके से पुन: खोलने (अनलॉक-4) के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को छोडक़र सभी गतिविधियां को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, 30 सितंबर, 2020 तक छात्रों और नियमित कक्षा गतिविधियों के लिए संस्थान बंद रहेंगे।
        हालाँकि, ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर, 2020 से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 प्रतिशत तक शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को ऑनलाइन कोचिंग/टेली-काउंसलिंग और संबंधित कार्यों के लिए एक निर्धारित समय में स्कूलों में बुलाया जा सकता है, जो कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में हो। जिसके लिए, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में केवल स्वैच्छिक आधार पर कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी जा सकती है। यह उनके माता-पिताध्अभिभावकों की सहमति के अधीन होगा और 21 सितंबर, 2020 से प्रभावी होगा, जिसके लिए एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा एसओपी जारी किए जाएंगे।
        राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआईएस), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राज्य कौशल विकास मिशनों या भारत सरकार या राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों के साथ पंजीकृत लघु प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल या उद्यमिता प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (एनआईईएसबीयूडी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप (आईआईई) के प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी अनुमति दी जाएगी। इन्हें 21 सितंबर, 2020 से प्रभावी अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी किए जाएंगे। प्रयोगशाला प्रायोगिक कार्यों की आवश्यकता वाले तकनीकी और व्यावसायिक कार्यक्रमों के अनुसंधान विद्वानों (पीएचडी) और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए केवल उच्च शिक्षा संस्थानों को उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) द्वारा एमएचए के परामर्श से, स्थिति के आंकलन के आधार पर, और राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में कोविड-19 की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी। सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों और 100 व्यक्तियों तक की अन्य सभाओं को 21 सितंबर, 2020 से  अनुमति होगी, जिसमें फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग के प्रावधान और हैंडवाश या सैनिटाइजर का प्रावधान अनिवार्य होगा। हालांकि, 20 सितंबर, 2020 तक विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी और अंतिम संस्कार में व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी, इसके बाद 100 व्यक्तियों तक का नियम लागू होगा। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और इसी तरह के स्थान बंद रहेंगे। हालांकि, 21 सितंबर, 2020 से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2020 तक कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू रहेगा। ट्रांसमिशन की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोडऩे के उद्देश्य से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारियों द्वारा सूक्ष्म स्तर पर जोन का सीमांकन किया जाएगा। इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में सख्त रोकथाम उपायों को लागू किया जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी।
कंटेनमेंट जोन में, आवश्यक रूप से गहन संपर्क ट्रेसिंग, घर-घर जाकर निगरानी और अन्य नैदानिक हस्तक्षेप लागू होंगे। ये कंटेनमेंट जोन संबंधित जिला कलेक्टरों और राज्योंध्केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा वेबसाइटों पर अधिसूचित किए जाएंगे और सूचनाएँ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ सांझा की जाएंगी।
केंद्र सरकार के साथ पूर्व परामर्श के बिना राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश सरकारें किसी भी स्थानीय लॉकडाउन (राज्य जिला/ उप-मंडल/शहर स्तर) को कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर नहीं लगाएंगी। पड़ोसी देशों के अधीन भूमि-सीमा व्यापार के लिए व्यक्तियों और वस्तुओं सहित अंतर-राज्य और अंतर-राज्यीय आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के आवागमन के लिए कोई अलग अनुमति, अनुमोदन, ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता (को-मोरविटी) वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आवश्यक और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडक़र घर पर रहने की सलाह दी गई है। सभी जिला मजिस्ट्रेट इन उपायों को सख्ती से लागू करेंगे। इन उपायों का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुरूप उत्तरदायी होगा।

कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 28 मरीज हुए एक ही दिन में ठीक:सुखबीर

कोरोना से संक्रमित 57 नए मामले आए सामने, 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 37285 में से 33993 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
कुरुक्षेत्र, बंसल
  जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 28 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 57 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1017 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 37285 में से 33993 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 57 नए केस सामनें आएं है, जिनमें हरगोबिंद नगर से 20 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती, दीदार नगर से 40 वर्षीय महिला, गांव अढोन से 42 वर्षीय व्यक्ति, 16 वर्षीय बच्चा, मोहन नगर से 56 वर्षीय महिला, घंस कालोनी से 23 वर्षीय व्यक्ति, जागीरपुर से 15 वर्षीय बच्चा, डेरा खैरा से 42 वर्षीय व्यक्ति, झींजपुर से 45 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, सलारपुर रोड से 18 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय महिला, खींजरपुर से 23 वर्षीय व्यक्ति, कुरुक्षेत्र से 23 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवती, 21 वर्षीय व्यक्ति, मोहन नगर से 44 वर्षीय व्यक्ति, गऊशाला बाजार से 42 वर्षीय महिला, सेक्टर 3 से 40 वर्षीय व्यक्ति, गांव सिरसमा से 29 वर्षीय महिला, गांव कोलापुर से 33 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय महिला, पिपली से 24 वर्षीय व्यक्ति, गांव बण से 26 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा से 30 वर्षीय महिला, जाट धर्मशाला से 21 वर्षीय व्यक्ति, 22 वर्षीय व्यक्ति, इस्माईलाबाद से 45 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, वशिष्टï  कालोनी से 38 वर्षीय व्यक्ति, दीदारनगर से 39 वर्षीय महिला, रामचंद्र कालोनी से 45 वर्षीय व्यक्ति, गऊशाला बाजार से 29 वर्षीय व्यक्ति, दयानंद कालोनी से 55 वर्षीय महिला, 4 वर्षीय बच्ची, 30 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय महिला, शाहबाद से 46 वर्षीय व्यक्ति, विष्णु कालोनी से 61 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 5 से 59 वर्षीय व्यक्ति, 58 वर्षीय महिला, सेक्टर 3 से 70 वर्षीय व्यक्ति, दीदार नगर से 35 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा से 63 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, गांधी नगर से 41 वर्षीय व्यक्ति, शीला नगर से 39 वर्षीय महिला, चक्रवती मौहल्ला से 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव उमरी से 59 वर्षीय व्यक्ति, राम चंद्र कालोनी से 43 वर्षीय महिला, झांसा रोड से 37 वर्षीय व्यक्ति, नंद कालोनी पिहोवा से 55 वर्षीय महिला, गांव जलबेहडा से 62 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। नंद कालोनी से 55 वर्षीय महिला की आदेश मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई है। इसके साथ-साथ मॉडल टाउन पिहोवा से एक 50 वर्षीय महिला की एलएनजेपी अस्पताल में मृत्य हो गई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला से 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें गांव ठसका पिहोवा से 30 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 7 से 55 वर्षीय महिला, गांव शादीपुर से 49 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद से 54 वर्षीय महिला, विष्णु कालोनी से 34 वर्षीय महिला, बाबैन से 74 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय महिला, इस्माईलाबाद से 75 वर्षीय महिला, 5 वर्षीय बच्ची, 3 वर्षीय बच्चा, 28 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव तलहेडी से 65 वर्षीय व्यक्ति, शादीपुर से 37 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 2 से 4 वर्षीय बच्चा, गांव उमरी से 37 वर्षीय व्यक्ति,खेडी ब्रह्मïाण से 62 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय महिला, छोटा बाजार से 19 वर्षीय युवक, गांव उमरी से 12 वर्षीय युवती, 34 वर्षीय महिला, गांव नखरोजपुर से 38 वर्षीय व्यक्ति, गांव मुआखेडी से 47 वर्षीय व्यक्ति, खेडी ब्रह्मïाण से 30 वर्षीय व्यक्ति, गांव रतगल से 18 वर्षीय युवक और 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3043 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 634 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 60 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 37285 में से 33993 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 1704 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1017 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1017 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 32 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 655 एक्टीव केस है।

रविवार को जिला में 144 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 51 केस डिस्चार्ज किए

पानीपत,राजपाल प्रेमी
सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला में  144 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 51 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
रविवार को एक मौत भी हुई हैं  जिनमें कच्चा कैम्प की की 60 वर्षीय महिला है।
पोजिटिव केसों में मतलौडा,सैनी मोहल्ला,पटेल नगर,उझा रॉड,सुखदेव नगर,सोधापुर,नारायणा,रिफाइनरी टाऊनशिप, भाटिया कॉलोनी,एनेचबीसी,सेक्टर 12,19 व 17,आठ मरला,यमुना एन्कलेव,जाटल रोड,न्यू जग्गनाथ विहार,अंसल,गीता कॉलोनी,मुखीजा कॉलोनी,धूप सिंह नगर,इंदिरा कॉलोनी,गोहाना रोड,किशनपुरा,ददलाना,न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,समालखा काठमंडी,उरलाना,ज्योति नगर,अग्रसेन कॉलोनी,लक्ष्मी नगर,पड़ाव समालखा,सेक्टर 6,तहसील कैम्प,आदर्श नगर,सुभाष मार्केट,गुरुनानक पूरा,एकता विहार कॉलोनी,रामनगर,देशराज कॉलोनी,सनौली रोड,डाडोला,हरिसिंह चौक,भारत नगर,जवाहर नगर,खैल बाजार,जैन मोहल्ला,विराट नगर,रिसपुर, नांगल खेड़ी,कच्चा कैम्प, वार्ड 6 और विजय नगर से  पोजिटिव रिपोर्ट मिली है। 
       उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 31 हजार 933 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 27 हजार 773 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । रविवार को 950 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 3709 केस में से 1230 एक्टिव और 2429 रिकवर किए गए हैं। अभी तक 50 मौतें हो चुकी हैं।

गौमाता में सभी देवताओं का वास होता है इसलिए हमें जब भी समय लगे गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए:नरेंद्र राणा

*भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत किया गया गऊशाला गौ ग्रास सेवा कार्यक्रम* 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम स्थानीय गौशाला में किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख विकास सिंगला व विनोद जैन रहे। परिषद द्वारा इस अवसर पर ₹55000 नगद धनराशि के रूप में व ₹15000 की राशि का चारा, गुड व चौकर आदि सामान देकर गौशाला में सहयोग दिया गया। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान श्री महेंद्र गर्ग जी ने घरौंडा शाखा का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया व परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्य को बहुत सराहा। 
उन्होंने कहा कि परिषद के इस कार्य का लोगों में अच्छा संदेश जाएगा और वह भी ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा गौ सेवा ही सच्ची सेवा है।
 इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने गौशाला के सभी पदाधिकारियों व आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि परिषद सेवा के ऐसे कार्यक्रम लगातार करती रहती है और गौ सेवा हमारा स्थाई प्रकल्प है। उन्होंने कहा कि गौमाता में सभी देवताओं का वास होता है इसलिए हमें जब भी समय लगे गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए।
 इस अवसर पर  सभी सदस्यों द्वारा गौशाला की भजन गाते हुए व ढोलक बजाते हुए परिक्रमा की गई। महिलाओं ने इस अवसर पर बड़े ही मनमोहक भजन गाए। इस अवसर पर मंच संचालन निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस समय घरौंडा शाखा अपना संस्कृति पखवाड़ा मना रही है और इस पखवाड़े के अंतर्गत ही आज ये गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 
इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख विकास सिंगला ने सभी सदस्यों का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख श्रीमती मीनू गुप्ता, सह-प्रमुख अंजू धीमान, कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा,  मीडिया सचिव सनी बजाज,डॉ मुकेश अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल व सदस्य सहपरिवार उपस्थित रहे। और सभी सदस्यों ने परिवार सहित गौमाता को चारा डाला व गुड़ ,आटा खिलाया। इस अवसर पर शाखा की महिला व पुरुष सदस्यों द्वारा सुंदर-सुंदर भजन भी गाये गए।

पहला कदम फाउंडेशन करेगा शिक्षकों का मान सम्मान :-राजेश वशिष्ठ

शिक्षक दिवस की पूर्व  संध्या पर राज्य के 50 शिक्षक होंगे सम्मानित।
जींद :प्रशान्त कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के सभी जिलों से अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 50 शिक्षकों को सम्मानित करेगा। संस्था के सदस्यों ने आज राज्य  महिला सचिव शिखा शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग करके इसकी रूपरेखा पर चर्चा की ।सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय  शिक्षक रतन  अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । पहला कदम फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर संस्था हैं । संस्था समाज प्रगति एवम शिक्षा उत्थान का कार्य कर रही हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि संस्था द्वारा तीसरी बार शिक्षक सम्मान  समारोह आयोजित किया जाना है । जिसमे पूरे हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 उत्कृष्ट अध्यापकों का चयन कर उनको समानित किया जाएगा ।इसके लिए राज्य के हर जिलो से टीम का गठन किया गया है जो भी शिक्षक अपने शैक्षिक ओर सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ है उनकी जानकारी मांगी जा रही है ।इसके लिए अशोक वशिष्ठ,महेश गौड़ , आशीष , सुनील दत्त,, पवन मित्तल , शक्ति शर्मा,देवेंद्र गौड़,कृष्ण कौशिक , महाबीर ,आदि सदस्यों की ऊर्जावान शिक्षकों के चयन की जिम्मेदारी दी गई हैं । इस अवसर पर रमेश चन्द्र शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा ,एडवोकेट मनोज शर्मा ,संतरों ,कृष्ण कुमार ,मोहन लाल ,संतरों ,उषा गुप्ता , राजेश शर्मा ,उपस्थित रहे ।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर लगाया निजीकरण और बेरोज़गारी को बढ़ावा देने का आरोप

👉रोडवेज, बिजली और पर्यटन समेत तमाम महकमों को पूरी तरह प्राइवेट हाथों सौंपना चाहती है सरकार- हुड्डा 
👉सरपंचों की बजाए विधायकों और सांसदों पर पहले लागू किया जाए 'राइट टू रिकॉल'- हुड्डा 
👉अगर विधायकों पर लागू हुआ 'राइट टू रिकॉल' तो एक ही साल में गिर जाएगी ये सरकार- हुड्डा  
 रोहतकःप्रवीण कौशिक
 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निजीकरण और बेरोज़गारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। हुड्डा का कहना है कि सरकार एक-एक करके तमाम महकमों को निजी हाथों में सौंप रही है। रोडवेज और बिजली महकमे के बाद अब पर्यटन विभाग का भी निजीकरण किया जा रहा है। हरियाणा की धरोहर माने जाने वाले पर्यटन विभाग के होटल्स को सरकार निजी हाथों सौंप रही है, जिसका हम विरोध करते हैं। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से अलग-अलग महकमों से कर्मचारियों की छंटनी भी की जा रही है। रोज़गार देने के बजाय सरकार रोज़गार छीनने में लगी है। 

नौकरी से निकाले गए 1983 पीटीआई के मसले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि कांग्रेस इनका रोज़गार बचाने के लिए विधानसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी। इसबार के सत्र में सरकार ने पीटीआई मसले पर स्थगन प्रस्ताव को मंज़ूर नहीं किया क्योंकि कोरोना की वजह से सत्र को महज़ औपचारिकता में बदल दिया गया था। लेकिन जैसे ही अगली बार सदन बैठेगी तो इस मसले को ज़ोर शोर से उठाया जाएगा। अगर ये सरकार पीटीआई को वापिस नौकरी पर नहीं रखती है तो कांग्रेस सरकार बनते ही इन्हें वापस नौकरी दी जाएगी। इससे पहले भी हमारी सरकार के दौरान एमआईटीसी के 4 हज़ार कर्मचारियों समेत उससे पिछली सरकार के निकाले गए कई कर्मचारियों को विधायी शक्तियों का इस्तेमाल करके नौकरी पर रखा था। ज़रूरत पड़ी तो पीटीआई के लिए भी ऐसा किया जाएगा। 

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सरपंचों के लिए सरकार द्वारा लाए जाने वाले 'राइट टू रिकॉल' बिल पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 'राइट टू रिकॉल' पहले विधायकों और सांसदों पर लागू होना चाहिए। अगर इसे सिर्फ सरपंचों पर लागू किया जाएगा तो इसका गांवों के भाईचारे पर बुरा असर पड़ेगा। सरपंच चुनावों में होने वाली रंजिशों में बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन अगर ये सरकार 'राइट टू रिकॉल' की इतनी ही हिमायती है तो इसे पहले विधायकों पर लागू करे। क्योंकि इस सरकार का भी 1 साल पूरा होने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इस सरकार का कार्यकाल एक ही साल में पूरा हो जाएगा और जनता इसके विधायकों के ख़िलाफ़ सबसे पहले इसका इस्तेमाल करेगी। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर 3 नए कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि इनका मक़सद मंडी व्यवस्था और MSP को ख़त्म करना है। अगर ये अध्यादेश बिना MSP (स्वामीनाथन रिपोर्ट सी2 फार्मूले के तरह) लागू होते हैं तो किसान अपनी ही ज़मीन पर एक नौकर बनकर रह जायेगा और बड़ी-बड़ी कंपनियां उसे अपना मोहताज बना लेंगी। ये सरकार लगातार किसानों को फसलों का रेट देने से बच रही है। आज मंडियों में किसान को उसकी धान का रेट नहीं मिल रहा। 1850 रुपये MSP की धान को सिर्फ 1100-1200 रुपये में ख़रीदा जा रहा है और दूसरे राज्यों से सस्ता चावल ख़रीदकर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

संस्कृत प्रवक्ता संजीव कुमार शास्त्री को भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

रिफाइनरी,राजपाल प्रेमी,कौशिक                            रविवार को भिवानी में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी के संस्कृत प्रवक्ता संजीव कुमार शास्त्री को भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।                            
संजीव शास्त्री ने बताया कि 17वें राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह 2020 का आयोजन हनुमान जोहड़ी धाम नरसिंह जी मंदिर , हनुमान ढाणी भिवानी में महंत चरण दास जी महाराज के द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट , महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट , नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया । इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पूरे हरियाणा से 31 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।  
संजीव कुमार शास्त्री ने बताया कि उन्हें समाजसेवा , कोविड 19 , कला संस्कृति , राष्ट्र रक्षा संकल्प अभियान शिक्षा , बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण, रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के आधार पर चुना गया । और राज्यस्तरीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  
 इस अवसर पर घनश्याम सर्राफ विधायक भिवानी , महंत चरणदास , नरेश सेलपाड़ , अशोक कुमार , डॉ. अजय श्योराण , रमेश सैनी , सुरेंद्र लोहिया आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।                             
  

लगातार तीसरी बार वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा को चुना गया प्रदेशाध्यक्ष

ज्ञान प्रकाश बागी को मुख्य संरक्षक, आर आर शैली व सी वी सिंह को संरक्षक चुना गया।
करनाल,प्रवीण कौशिक
सिनियर जर्नलिस्ट एसोसिएशन "वरिष्ठ पत्रकार संघ"प्रदेश के पत्रकारों की एक जरुरी बैठक करनाल में संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आर आर शैली ने की।बैठक में सर्वसमति से लगातार तीसरी बार वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।इसी तरह ज्ञान प्रकाश बागी को मुख्य संरक्षक, आर आर शैली व सी वी सिंह को संरक्षक चुना गया।प्रदेश अनुशाशन सीमित प्रदेश अध्यक्ष की जिमेदारी वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा करनाल को दी गई।वरिष्ठ उप प्रधान के तौर पर रणवीर पराशर कैथल,अनिल लाम्बा करनाल बनाया गया।मनोज ठाकुर, ईश्वरदत्त शर्मा असन्ध, राकेश भारती यमुनानगर को प्रदेश उप प्रधाननियुक्त किया गया।
प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा घरौंडा को नियुक्त किया गया।सचिव हरीश मदान असन्ध,गोल्डी चुघ, जसविंदर शर्मा को चुना गया।प्रदेश कोषाध्यक्ष कर्मवीर पानू को नियुक्त किया गया।सँयुक्त सचिव मेनपाल कश्यप इंद्री, व संगठन सचिव के तौर पर गुरदीप गिल को चुना गया।लेखाकार के तौर पर मेघराज लूथरा व पवन शर्मा को लिया गया।मुख्य सलाहकार के तौर पर भारत प्रेम को नियुक्ति दी गई।प्रदेश कार्यकारणी में प्रदेश के एक सो से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष शिव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि संघ की तरफ से प्रदेश के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों को प्रत्येक महीने 1100 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में डाली जाएगी।सरकार व प्रशासन ने कहीं ना कंही पत्रकारों को इग्नोर किया गया कोरोना महामारी में पत्रकार साथियों ने बहतरीन कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश के साथ साथ हरियाणा के करनाल से हरीश चावला, पंचकूला से जंगशेर राणा, यमुनानगर से सुशील पंडित, कैथल से रणबीर पराशर, कुरुक्षेत्र से यज्ञ दत शास्त्री व सोनीपत से अखिल शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा,शिव शर्मा,पंकज शर्मा,पवन शर्मा,हरीश चावला, विकास सुखीजा, स्नहे दुआ,कृष्ण शर्मा,कृष्ण कुमार ,कर्मबीर पानू, गुरदेव गिल, इशिका ठाकुर, ईश्वर  शर्मा,सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
🌹🌹✍️✍️
घरौंडा दर्पण परिवार व प्रवीण कौशिक पत्रकार,(जगमार्ग व गुड़गांव मेल) की तरफ से सभी साथयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
🌹🌹✍️✍️🇮🇳🇮🇳
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

भाविप घरौंडा शाखा ने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत "अपना आशियाना" करनाल में किया सेवा कार्यक्रम।

यहां आकर हम सभी सदस्यों को नर सेवा नारायण सेवा का सही अर्थ समझ मे आया:नरेंद्र राणा
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज करनाल स्थित अपना आशियाना मंदिर में सेवा का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर शाखा घरौंडा द्वारा वहां पर मौजूद बेसहारा, अपंग, और मानसिक रूप से कमजोर लोगो के लिए जरूरत का सामान वितरित किया गया व उनकी आर्थिक मदद भी शाखा द्वारा की गई। भाविप घरौंडा द्वारा वहां  नगद धनराशि, चावल, आटा, चीनी, सीमेंट के बैग व अन्य जरूरत का सामान दिया गया।
 इस अवसर पर अपना आशियाना के संचालक राजकुमार अरोड़ा जी ने परिषद सदस्यों को वहां पर मौजूद लोगों की स्तिथि से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपना आशियाना में पूरे देश भर से ऐसे लोगो को लाया जाता है जिनका इस दुनिया मे कोई नही है या जिन लोगो की मानसिक हालत ठीक नही है यहां पर लाकर उन लोगो का इलाज किया जाता है और उनके रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया जाता है।
 इस अवसर पर शाखा अध्य्क्ष नरेंद्र राणा ने कहा कि यहां आकर हम सभी सदस्यों को नर सेवा नारायण सेवा का सही अर्थ समझ मे आया। मानवता की सच्ची सेवा निस्वार्थ भाव से यहां हो रही है। और हम सब सदस्य सौभाग्यशाली है कि हमे यहाँ आने का और इन लोगो की मदद करने का अवसर मिला। इस अवसर पर अपना आशियाना संचालक श्री राजकुमार अरोड़ा जी ने भाविप घरौंडा का उनके  सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने हाथों से अपना आशियाना में रह रहे व्यक्तियों को भोजन कराया। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, सुभाष गर्ग, कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा, सह सचिव रामकुमार राणा , निवर्तमान अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष व जिला सचिव विक्रांत राणा, पूर्व अध्यक्ष व  प्रांतीय प्रभारी धीरज भाटिया, व सदस्य सुभाष गर्ग उपस्थित रहे।

Saturday, 29 August 2020

नरमा की बर्बाद फसल ने किसानों की तोड़ी कमर : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार सभी किसानों को दे मुआवज़ा- हुड्डा 
किसानों को राहत देने की बजाए, उसके साथ घोटाले करने में जुटी है सरकार- हुड्डा
  चंडीगढ़, प्रवीण कौशिक
उखेड़ा और सफेद मक्खी की बीमारी ने प्रदेशभर में नरमा की फसल को बर्बाद कर दिया है। इससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार को बिना देरी के स्पेशल गिरदावरी करवाकर सभी प्रभावित किसानों को कम से कम 30 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवज़ा देना चाहिए। ये मांग उठाई है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। उनका कहना है कि किसान कपास की अच्छी पैदावार लेने के लिए अपनी तरफ से सारी लागत लगा चुके थे, लेकिन फसल तैयार होने से पहले ही बीमारी की चपेट में आ गई। ऐसे में सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो किसान को उचित मुआवज़ा दे। हुड्डा ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, जिसने कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी देश को अन्न, सब्ज़ी और दूध की कमी महसूस नहीं होने दी। ऐसे में आज अगर उसकी फसल को नुक़सान होता है तो सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वो उसके ज़ख्मों पर मरहम लगाए। 

                पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल असमय हुई ओलावृष्टि से प्रदेश के कई ज़िलों में रबी की फसल ख़राब हो गई थी। उसका मुआवज़ा भी किसानों को अबतक नहीं मिला है। मुआवज़ा बांटने का काम अधिकारियों की लापरवाही के चलते लंबे समय से अटका हुआ है। सरकार को इसके लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और किसानों को जल्दी राहत पहुंचानी चाहिए। कभी बीमारी, कभी टिड्डी दल तो कभी बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि लगातार किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन उन्हें मुआवज़े के नाम पर सिर्फ लंबा इंतज़ार ही मिलता है। 

                 हुड्डा ने कहा कि किसान कंगाल हो रहे हैं और सरकार प्राइवेट बीमा कंपनियों को मालामाल करने में लगी है। यही वजह है कि बढ़ती खेती लागत और महंगाई के बावजूद प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रीमियम राशि में भी बढ़ोतरी कर दी गई। कपास के प्रिमियम में सरकार ने इस बार एकदम से ढाई गुणा बढ़ोत्तरी कर दी है। एक तरफ महंगाई की मार तो दूसरी तरफ घोटालों की। किसान के साथ एक के बाद एक धान ख़रीद, चावल, सरसों और बाजरा ख़रीद जैसे घोटाले हो रहे हैं। जो करोड़ों रुपया किसान हित में ख़र्च होना चाहिए था, उसे घोटालेबाज़ डकार रहे हैं। सरकारी नीतियों और रवैये की चौतरफा मार किसान पर पड़ रही है। रही सही कसर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए 3 कृषि अध्यादेशों ने पूरी कर दी। अगर ये अध्यादेश बिना MSP (स्वामीनाथन रिपोर्ट सी2 फार्मूले के तरह) लागू होते हैं तो किसान अपनी ही ज़मीन पर एक नौकर बनकर रह जायेगा और बड़ी-बड़ी कंपनियां उसे अपना मोहताज बना लेंगी। इन तीन अध्यादेशों का मक़सद सिर्फ मंडी व्यवस्था और MSP को ख़त्म करना है। सरकार लगातार किसानों को फसलों का रेट देने से कतरा रही है। किसानों को धान का MSP देने की बजाए, घोटाला किया गया। गेहूं का MSP देने की बजाए, किसानों के चक्कर कटवाए गए। मक्का किसानों की तो फसल ख़रीदने से ही इंकार कर दिया गया। मजबूरी में उन्हें 600 से 700 रुपये के रेट में मक्का बेचनी पड़ी। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। किसानों, कर्मचारियों, युवाओं, छोटे दुकानदार और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को हम मौजूदा विधानसभा सत्र में भी उठाना चाहते थे। लेकिन सरकार ने मानसून सत्र को महज़ औपचारिकता में बदल दिया। लेकिन कांग्रेस सभी वर्गों के अधिकारों के लिए सिर्फ सदन में ही नहीं, सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेगी और सरकार को झुकने पर विवश कर देगी। भाजपा- जजपा सरकार में लिए जा रहे जनविरोधी फ़ैसलों और किए जा रहे घोटालों का हिसाब बरोदा उपचुनाव में लिया जाएगा।

वाहन चालकों को हाईवे के सफर के लिए अपनी जेबें ओर भी ढीली करनी पड़ेगी।

👉कोरोना संकटकाल के बीच वाहन चालकों पर टोल की मार, एक सितंबर से लागू होगीं नई टोल दरें
👉एनएचएआई ने पांच से दस रुपए तक बढ़ाया टोल टैक्सघरौंडा: प्रवीण कौशिक

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बसताड़ा टोल प्लाजा की टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में पांच से दस रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें आगामी एक सितंबर से लागू हो जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को हाईवे के सफर के लिए अपनी जेबें ओर भी ढीली करनी पड़ेगी।
कोरोना संकटकाल के बीच एनएचएआई ने वाहन चालकों को तगड़ा झटका दिया है। एक सितंबर को लागू होने वाले नई दरों के कारण बड़े वाहन चालकों पर टोल की मार पड़ेगी, जबकि कार, जीप जैसे वाहनों को टोल में कुछ रियायत दी गई है। कार, जीप व वैन को सिंगल यात्रा के लिए 125 रुपए ही देने होंगें, यदि वाहन 24 घंटे के अंदर टोल से वापसी करता है तो उसे 185 रुपए की जगह 190 रुपए देने होगें।
नई टोल दरों के मुताबिक, हल्के वाणिज्य वाहनों (एलसीवी) सिंगल यात्रा पर 220 रुपए और 24 घंटे में वापिस टोल क्रॉस करने (अपडाउन) पर 330 रुपए देने होगें। ट्रक और बस जैसे वाहनों की सिंगल यात्रा 440 रुपए तथा अपडाउन के लिए 660 रुपए तथा बहुध्रुवीय वाहन (एमएवी) वाहनों को सिंगल क्रॉसिंग पर 705 रुपए व अपडाउन पर 1060 रुपए अदा करने होगें। वहीं पुरानी दरों की बात की जाए तो पहले एलसीवी को 215 रुपए सिंगल और अपडाउन पर 325 रुपए देने पड़ते थे, ट्रक और बस जैसे वाहनों को 430 रुपए सिंगल यात्रा तथा 645 अपडाउन के लिए देना होता था। एमएवी वाहनों को 695 सिंगल यात्रा और 1040 रुपए अपडाउन के लिए देना पड़ता था। नई दरें एक सितंबर से लागू हो जाएगी।वर्जन-
बसताड़ा टोल प्लाजा पर एक सितंबर को सालाना टोल वृद्धि होती है। एनएचएआई के मुताबिक, आगामी एक सितंबर को नई टोल दरें प्रभावी हो जाएगी। सिंगल यात्रा पर पांच से दस रुपए तक की वृद्धि हुई है। कार व जीप जैसे वाहनों की टोल दरें पुराने रेट पर ही रहेगी, लेकिन अपडाउन पर पांच रुपए बढ़ाए गए है।
-मनीष कुमार, टोल मैनेजर

मौजूदा सत्र कोविड-19 के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है-रणबीर गंगवा


चण्डीगढ:प्रवीण कौशिक
 हरियाणा के डिप्टी स्पीकर  रणबीर गंगवा ने कहा कि मौजूदा सत्र कोविड-19 के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्टï किया कि विधान सभा का यह सत्र  जारी रहेगा और हालात ठीक होते ही नियमानुसार सत्र की आगामीे की कार्यवाही विधान सभा के अध्यक्ष की सहमति से आगे चलेगी। वे आज हरियाणा निवास में सत्र के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र  6 महीने के अन्दर बुलाना जरूरी होता है, इसी कारण आज मानसून सत्र शुरू  किया गया।        
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हालांकि विधान सभा में सोशल डिस्टेसिंग सहित कोविड से संबधित सभी दिशा निर्देशों का पालन एक दिवसीय सत्र में किया गया है। इसके बावजूद विधान सभा के कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मी बडी संख्या में सत्र में डयूटी कर रहे हैं इस लिहाज से फिलहाल सत्र को और अधिक लंबा चलाने से कोरोना संक्रमण के संभावना बढ़ सकती थी। गंगवा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे  हरियाणा विधान सभा की बिजनेस एडवाइजऱी कमेटी  की बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति से (जिस में नेता प्रतिपक्ष भी सदस्य हैं) निर्णय लिया गया कि आवश्यक बिल एवं अन्य कार्यों को समय पर पूरा करने तथा विधान सभा के नियमों के तहत विधान सभा सत्र को श्ुारू किया जाए ।   उन्होंने कहा कि आज विधान सभा सत्र की कार्यवाही के दौरान 12 बिल पास किए गए  है और एक बिल पर चर्चा सत्र के अगले चरण में की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिलों को पास करने के दौरान सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया अगर वे किसी भी बिल के पर कुछ कहना चाहे वे बोल सकते थे। उन्होने कहा कि जिन बिलों को सदन में पास किया गया उनमें से 10 अध्यादेश सरकार द्वारा पहले से पास किए  जा चुके हैं।

शनिवार को जिला में 95 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 72 केस डिस्चार्ज किए गए हैं:सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा

पानीपत,राजपाल प्रेमी
  सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला में  95 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 72  केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
शनिवार को चार मौतें भी हुई हैं  जिनमें नूरवाला की 62 वर्षीय महिला,49 वर्षीय सेक्टर 13-17 वासी पुरुष,सोधापुर की 60 वर्षीय महिला और राजीव कॉलोनी वासी 56 वर्षीय पुरुष है।
पोजिटिव केसों में कलावाती स्कूल के पास,मॉडल टाउन,यमुना एन्क्लेव,दुष्यंत नगर,काबड़ी,सेक्टर 24,सेक्टर 11, उरलाना खुर्द,न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, गीता कॉलोनी,सनौली रोड,अग्रसेन कॉलोनी, सुखदेव नगर, राणा माजरा,न्यू सब्जी मंडी,गांधी कॉलोनी समालखा, भाटिया कॉलोनी,आदर्श नगर,सुभाष नगर,सांवन पार्क,शुगर मिल कॉलोनी,तहसील कैम्प,राम नगर,अग्गरवाल कॉलोनी,राज कॉलोनी,एकता विहार कॉलोनी,सेक्टर 25,न्यू प्रकाश नगर,असन्ध रोड,खैल बाजार,शांति नगर,उग्रा खेड़ी,गांव आट्टा, करहंस, ताजपुर, बापोली,नरायणा,गढ़ी केवल,कुराड़,अंसल सिटी,जाटल रोड,किला,किशनपुरा और एल्डिगो से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है। 
       उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 31 हजार 353 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 27 हजार 40 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । शनिवार को 1419 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 3565 केस में से 1138 एक्टिव और 2378 रिकवर किए गए हैं। अभी तक 49 मौतें हो चुकी हैं।

धर्मगढ़ गांव में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

रिफायनरी, राजपाल प्रेमी
जी.सी.सिकदर कार्यकारी निदेशक पीआरपीसी ने शनिवार को धर्मगढ़ गांव में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर रिफाइनरी से ए.एस.साहनी, बी.बी. दास, वी.एस.रावत,राकेश रौशन,  मेहर सिंह सरपंच धर्मगढ़ , जगत सिंह नंबरदार ,रणधीर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । 
           कार्यकारी निदेशक जी.सी.सिकदर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही में आस-पास के गांवों के सरपंचों के साथ अलग-अलग तीन बैठकों का आयोजन किया गया था जिसमें सरपंचों से गांवों के विकास से संबन्धित सुझाव मांगे गए थे । सभी का मुख्य सुझाव था कि रिफाइनरी के नजदीकी गांवों में और अधिक वृक्षारोपण किया जाए ताकि रिफाइनरी के आसपास के क्षेत्र का पर्यावरण शुद्ध हो ।  इसी के मद्देनजर आज वृक्षारोपण अभियान कि शुरुआत धर्मगढ़ गांव से की गई  जिसके तहत 1001 पौधे गांव मे लगाए जाएंगे । इस अभियान को आगे जारी रखते हुए अन्य  गांवों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा । 
सिकदर ने दैनिक जीवन में स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पौधारोपण तभी सफल होगा जब हम इन पौधों को गोद लेंगे व इनका ठीक उसी तरह से देखभाल करेंगे जैसे हम अपने बच्चों का करते है । उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ  एवं सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ,  पानी एवं बिजली का जरुरत के अनुसार उपयोग करने पर भी ज़ोर दिया ।                               सरपंच मेहर सिंह ने ग्रामवासियों की ओर से पानीपत रिफाइनरी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया तथा इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।                  

राहगीरी टीम ने एसडीएम का किया स्वागत, एसडीएम ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राहगीरी टीम ने एसडीएम का किया स्वागत, एसडीएम ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशघरौंडा : प्रवीण कौशिक
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राहगीरी टीम ने तहसील परिसर पर पौधारोपण किया।  एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही राहगीरी टीम ने एसडीएम द्वारा पदभार संभालने पर सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।शनिवार को घरौंडा राहगीरी टीम एसडीएम कार्यालय में पहुंची। टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम एसडीएम डॉ. पूजा भारती को सत्यार्थ प्रकाश नामक पुस्तक भेंट की और एसडीएम का पदभार संभालने पर स्वागत किया। तत्पश्चात राहगीरी टीम ने तहसील परिसर में पौधारोपण किया। एसडीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
डॉ. पूजा भारती ने कहा कि राहगिरी हरियाणा में जनसंपर्क का एक बहुत अच्छा माध्यम हैं एवं बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा प्लेटफार्म मिला है। ऐसे कार्यक्रमों से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है और बच्चे अपने माता-पिता, स्कूल व शहर का नाम रोशन करते हैं जब भी यह कार्यक्रम फिर से शुरू होगा तो यह लोगों के बीच और ज्यादा लोकप्रिय होगा। इसके साथ ही राहगीरी टीम ने एसडीएम से ऑनलाइन राहगीरी कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की ताकि घर बैठे बच्चें अपनी प्रतिभा को दिखा सके। राहगिरी टीम के प्रधान संजय शर्मा ने कहा कि राहगीरी ऑनलाइन करवाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसके बारे में सभी को सूचित किया जाएगा।
इस अवसर पर राहगीरी टीम के सदस्य सुरेंद्र संधू, धीरज भाटिया, जयप्रकाश गुप्ता, मोहिंद्र सोनी, रामकुमार राणा, दिनेश चौहान, सुभाष राणा व अन्य मौजूद रहे। 

ज्ञान-विज्ञान आंदोलन के संस्थापकों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ शंकर लाल आज हमारे बीच से हमेशा के लिए चले गए

पानीपत,प्रवीण कौशिक/जयभगवान अत्रि
हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के जिला पानीपत कार्यकारिणी के सदस्य और ज्ञान-विज्ञान आंदोलन के संस्थापकों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ शंकर लाल आज हमारे बीच से हमेशा के लिए चले गए। 
पिछले दिनों कोरोना से तो वे जीतकर आ गए थे परंतु मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के चलते उन्हें हृदयाघात हो गया। इसराना की अनाज मंडी से लेकर श्मशानभूमि तक सैकड़ों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। वे अपने इलाके के उच्च कोटि के चिकित्सक और प्रगतिशील समाज सुधारक थे। सामाजिक कार्यों की उनकी यात्रा 1983 में जनवादी सांस्कृतिक मंच से आरंभ हुई। 1987 में हरियाणा विज्ञान मंच के संस्थापक सदस्य रहते हुए शंकरलाल ने पानीपत की चौथी लड़ाई के नाम से प्रसिद्ध साक्षरता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई। वे एक कर्मठ चिकित्सक होने के साथ-साथ उच्च कोटि के सामाजिक सरोकारों वाले मार्गदर्शक भी थे। मरीजों से कम से कम पैसा लेकर अच्छे से अच्छा इलाज देने की प्रतिबद्धता उनमें जीवन पर्यंत बनी रही। अनेक मरीजों का तो वे मुफ्त में इलाज कर देते थे। उनकी अंतिम विदाई के अवसर पर हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के राज्य सचिव प्रमोद गौरी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह तथा मदनपाल छोक्कर शामिल रहे। प्रांत-भर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। उनके सामाजिक रिश्ते राष्ट्रव्यापी थे और उन्होंने वैज्ञानिक जागरूकता के लिए अनेक प्रांतों की लंबी-लंबी यात्राएं भी की थीं। अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी उनका संपर्क बना रहता था। हरियाणा के समूचे ज्ञान-विज्ञान आंदोलन को उनके चले जाने से भारी क्षति पहुंची है और समस्त ज्ञान-विज्ञान आंदोलन उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। उनके बेटे डॉ नवमीत नव भी सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं और पिता की ही भांति सामाजिक सरोकार रखते हैं। डॉ शंकर लाल एक अध्ययनशील, तर्कशील और प्रगतिशील व्यक्तित्व के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे ।
______________________________________

घरौंडा दर्पण परिवार की ओर से डॉ. साहब को श्रद्धांजलि🌹🌹🙏🙏

ऑनलाइन खाना खजाना प्रतियोगिता आयोजित






         ऑनलाइन खाना खजाना प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
 घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत परिषद महिलाओं के लिए ऑनलाइन खाना खजाना प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी महिला सदस्यों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाये जिनमे से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कार दिए गए। 
शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने कहा की निर्णायक मंडल को अपना निर्णय देने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। निर्णायक मंडल में अग्रवाल युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन सिंगला व ईश्वर गुप्ता जी रहे।  
नमकीन भोजन में पूर्व उपाध्यक्ष तमन्ना भाटिया द्वारा बनाई गई दाल बाटी चूरमा की थाली प्रथम रही। श्रीमती राज जैन द्वारा बनाया गया गार्लिक ब्रेड दूसरे स्थान पर रहा व तृतीय स्थान पर श्रीमती प्रीति भाटिया द्वारा बनाई गई डाइट नमकीन रही। 
मिष्ठान में श्रीमती गीता जैन द्वारा बनाया गया नारियल का तोहफा प्रथम स्थान पर रहा। श्रीमती रुचि आर्य द्वारा बनाये गए पान के लड्डू दूसरे स्थान पर व श्रीमती सरला भटनागर द्वारा बनाए गए शाही कटलस तीसरे स्थान पर रहे। 
इस अवसर पर निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष व जिला सचिव विक्रांत राणा, पूर्व अध्य्क्ष राजेश जैन राजेश गर्ग, सुरेंद्र शर्मा सदस्य सुनील धीमान व विनोद जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...