10000

Friday, 27 October 2017

सहारा कम्पनी के कलेक्षन सेंटर की ओर से अपने ग्राहकों पैसे काभूगतान न करने पर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा


घरौंडा-PARVEEN KAUSHIK
सहारा  कम्पनी के कलेक्षन सेंटर की ओर से अपने  ग्राहकों पैसे काभूगतान न करने पर ग्राहकों का  गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ऑफिस को ताला जड़ दिया। पैसे के लेन-देन को लेकर आफिस के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच पूरी कहा-सुनी हुई। लोगो ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। 
          घरौंडा निवासी गुलाब सिंह ने सहारा कम्पनी की अराईपूरा रोड़ स्थित स्थानीय कलेक्षन शाखा में एजेंट से रमेशपाल के माध्यम से बचत खातो में प्रतिदिन के हिसाब से पैसे जमा कराए थे। उपभोक्ता का खाता पूरा हो गया और उसने कम्पनी से पैसे की डिमांड की,तो कम्पनी के अधिकारियों ने उसे चक्कर कटवाने शुरू कर दिए।
करीब चार माह तक कम्पनी के चक्कर काटने के बाद जब पीडि़त उपभोक्ता को उसकी जमा राशि कलेक्षन सेंटर से नही मिली तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और  शुक्रवार को सांय लगभग चार बजे हताश होकर उपभोक्ता ने ऑफिस को ताला जड़ दिया और कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। बाद में लोगों ने समझा बुझाकर कर ऑफिस का ताला खुलवाया। आफिस में कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे तक बहस चलती रही। मामला बिगड़ता देख आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। उपभोक्ता गुलाब ङ्क्षसह ने बताया कि उसने सहारा कम्पनी में खाता खुलवाया था। उसकी कापी की समयवधि पूरी हो गई है। उसके खाते में लगभग 94 हजार रूपएं जमा है। उसने कम्पनी के अधिकारियों से पैसे की मांग की तो कम्पनी के अधिकारी उसको कई दिनों से टरका रहे है। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों पर नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया। 
सहारा कम्पनी के स्थानीय मेनैजर एसके गिरी ने बताया कि सहारा कम्पनी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है,इसलिए पैसे के भुगतान में समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राहक को पैसे देने से मना नही किया,लेकिन समय जरूर लग सकता है।
फोटो केप्शन-पैसे का भुगतान न होने पर सहारा कम्पनी के गेट पर ताला जड़ता उपभोक्ता।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...