सहारा कम्पनी के कलेक्षन सेंटर की ओर से अपने ग्राहकों पैसे काभूगतान न करने पर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ऑफिस को ताला जड़ दिया। पैसे के लेन-देन को लेकर आफिस के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच पूरी कहा-सुनी हुई। लोगो ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।
घरौंडा निवासी गुलाब सिंह ने सहारा कम्पनी की अराईपूरा रोड़ स्थित स्थानीय कलेक्षन शाखा में एजेंट से रमेशपाल के माध्यम से बचत खातो में प्रतिदिन के हिसाब से पैसे जमा कराए थे। उपभोक्ता का खाता पूरा हो गया और उसने कम्पनी से पैसे की डिमांड की,तो कम्पनी के अधिकारियों ने उसे चक्कर कटवाने शुरू कर दिए।

सहारा कम्पनी के स्थानीय मेनैजर एसके गिरी ने बताया कि सहारा कम्पनी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है,इसलिए पैसे के भुगतान में समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राहक को पैसे देने से मना नही किया,लेकिन समय जरूर लग सकता है।
फोटो केप्शन-पैसे का भुगतान न होने पर सहारा कम्पनी के गेट पर ताला जड़ता उपभोक्ता।
No comments:
Post a Comment