10000

Saturday, 21 October 2017

parveen kaushik 
घरौंडा : 
रेलवे रोड स्थित नगरपालिका की लगभग 50 दुकानों के निर्माण को लेकर दुकानदार हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण से मिलें। विधायक हरविंद्र कल्याण दुकानदारों की समस्या सुनी और उनकी समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया। 
रेलवे रोड पर नगरपालिका की पिछले काफी सालों से दुकानों का निर्माण किया हुआ। जिनकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। दुकानों के निर्माण को लेकर रेलवे रोड के दुकानदार कई माह पहले भी विधायक से मिलें थे और दुकानों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को रेलवे रोड के दुकानदारों से मिलें और उनकी समस्या सुनी। दुकानदार विजय कुमार, राजिंद्र सिंह, संदीप पान्नू, पुष्विंद्र संधू, सतपाल ब्रिंदाबन, रामकुमार जैन, रजत सलुजा आदि ने बताया कि दुकानों की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में पानी दुकानों के अंदर घुस जाता है। जिससे दुकान में रखा समान भी भीग जाता है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने आश्वासन दिया कि दुकानों के पुन: निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को भी समस्या के हल करने के निर्देश जारी किए है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...