parveen kaushik

रेलवे रोड पर नगरपालिका की पिछले काफी सालों से दुकानों का निर्माण किया हुआ। जिनकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। दुकानों के निर्माण को लेकर रेलवे रोड के दुकानदार कई माह पहले भी विधायक से मिलें थे और दुकानों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को रेलवे रोड के दुकानदारों से मिलें और उनकी समस्या सुनी। दुकानदार विजय कुमार, राजिंद्र सिंह, संदीप पान्नू, पुष्विंद्र संधू, सतपाल ब्रिंदाबन, रामकुमार जैन, रजत सलुजा आदि ने बताया कि दुकानों की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में पानी दुकानों के अंदर घुस जाता है। जिससे दुकान में रखा समान भी भीग जाता है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने आश्वासन दिया कि दुकानों के पुन: निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को भी समस्या के हल करने के निर्देश जारी किए है।
No comments:
Post a Comment