फ़ाईनेन्सरो की प्रताडऩा से तंग हुए व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
घरौंडा -प्रवीण कौशिक
हाय अब मेरे छोटे छोटे बच्चों को कौन पालेगा। मेरा घर उजड गया। क्या होगा अब मेरे परिवार का।
ये कोई फिल्मी डायलाग नही है बल्कि उस पत्नी की दर्द है जिसका पति फाइनैंसरों की कारगुजारी के कारण मौत के आगोश मे समा गया।
सिर्फ नो हजार की कि़स्त के लिए दो फ़ाइनेन्सरो ने एक परिवार को साढ़े तीन घंटे तक टॉर्चर किया। इस दौरान उन्होंने कि़स्त वसूलने के लिए मासूम बच्चो और महिला के साथ मारपीट भी की। फ़ाईनेन्सरो की प्रताडऩा से तंग हुए व्यक्ति ने मजबूरन फांसी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने कि़स्त लेने आये दोनों फ़ाईनेन्सरो पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी सविता ने बताया कि करीब नो माह पहले उसके पति सुरेश कुमार ने आय फईनेंस प्राइवेट लिमिटिड से एक लाख पेतिस हजार का लोन लिया था। सुरेश कुमार नियमित रूप से अपने लोन की कि़स्त अदा कर रहा था। ओर पिछले माह तक वे लोन की आठ कि़स्त अदा कर चूका थे लेकिन इस महीने आर्थिक तंगी के चलते उसे मासिक कि़स्त देने में देरी हो गई। कि़स्त लेट होने पर क पनी के दो फाईनेंसर सोमवार सांय करीब चार बजे सुरेश के घर पहुचे। दोनों फईनेंसरो नेउसके पति सुरेश कुमार पर मासिक कि़स्त देने का दबाव बनाना शुरू किया। रात करीब साढ़े सात बजे तक फाईनेंसर मेरे पति को प्रताडि़त करते रहे।
घर के सामान की बनाई लिस्ट
नो हजार रूपये की वसूली के लिए दोनों आरोपियों ने सुरेश कुमार और उसकी पत्नी व बच्चो को साढ़े तीन घंटे तक सांस नहीं लेने दी और आखिकार परिवार का मुखिया फांसी के फंदे पर झूल गया। इस दौरान मृतक ने फईनेंसरो से गुहार लगाईं की वह कल सुबह ही उनकी कि़स्त अदा कर देगा लेकिन वे नहीं माने और पुरे परिवार को जलील करते रहे। पीडि़त परिवार पर दबाव बनाते हुए उन्होंने घर में रखे टीवी , वाशिंग मशीन , अलमारी , गैस सिलेंडर , बेड व अन्य सामान की लिस्ट बनाई और कि़स्त के एवज में सामान उठाने लगे। सामान उठाने से रोकने के लिए सुरेश की पत्नी व मासूम बच्चे हाथ जोडक़र कर मोहलत मांगते रहे लेकिन उन्होंने बच्चो के साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने बीवी बच्चो के सामने सुरेश कुमार से बेइज्जती बर्दास्त नहीं हुई और उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इसके बाद दोनों फाईनेंसर मोके से फरार हो गए . मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फईनेंसरो की तलाश शुरू कर दी है।
सविता देवी मृतक सुरेश की पत्नी
फ़ाईनेन्सरो ने मेरे पति को मार दिया। सिर्फ एक कि़स्त लेट हुई थी और वे हमारे घर का सामान उठाने पहुच गए। मुझे व मेरे बच्चो को मारा पीटा और मेरे पति को अपशब्द कह कर जलील किया। मेरा घर बर्बाद करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
हरजिन्द्र सिंह थाना प्रभारी घरौंडा
मृतक सुरेश पर दो फ़ाइनेन्सरो ने नो हजार की कि़स्त के लिए दबाव बनाया था जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। आय फाईनेंस कम्पनी के दोनों फ़ाइनेन्सरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिर फ्तार कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment