घरौंडा : प्रवीण कौशिक
काफी दिनों से बीमार चल रहे हलका विधायक व हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण लगभग दस दिन के बाद अपने निवास स्थान कल्न्याण फार्म पर पहुंचे। बीमार होते हुए भी उनको जनता की पीड़ा सहन नही हो पाई ओर वे रविवार को ही जनता की समस्या सुनने लगे। हलका विधायक कल्याण ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया । लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दे कि हलका विधायक हरविंद्र कल्याण पिछले लगभग दो माह से बीमार चल रहे है। उपचार कराने के बाद शनिवार की रात को हलका विधायक अपने निवास स्थान पर पहुंच गए और रविवार को सुबह कल्याण फार्म पर लोगों की समस्या सुनने लगे। हालांकि लोगों ने हलका विधायक को आराम करने की सलाह भी दी। हलका विधायक के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर समस्याएं सामने आई। जिनकों शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया ओर काफी

No comments:
Post a Comment