शिकायत के बाद भी कार्यवाही शून्य

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
मिली जानकारी के अनुसार खण्ड के गांव झींवर हेडी में पंचायती भूमी पर हो रहे नाजायज कब्जे रूकने का नाम नही ले रहे है ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि ये नाजायज कब्जे सरपंच की मिलीभगत से हो रहे है ग्रामिणों ने इसकी शिकायत बीडीपीओं घरौंडा व उपायुक्त करनाल को भी की है उपायुक्त आदित्य दहिया ने श्किाायत कर्ता को सरपंच व कब्जाधारी के विरूद्ध सख्त कारवाई का भरोसा दिलाते हुए डीडीपीओं को लिखा था । और डीडीपीओं करनाल ने बीडीपीओं को कहा था कि पुलिस हैल्प लेकर कब्जे को गिराया जाए। लेकिन कोई कारवाई नही हुई । गांव के हवा सिंह नाम के व्यक्ति ने पंचायती नंबर की जगह पर कब्जा किया हुआ है और वहां बरामदे बना लिये है और अब वह पंचायती भूमी पर मकान बना रहा है। हवा सिंह ने पहले भी तत्कालिन उपायुक्त मन्दीप सिंह बराड के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए उसी पंचायती भूमि में डार्क जोन होने के बाद भी सबमर्सीबल पंप लगा लिया। लगने के बाद बीडीपीओ घरौंडा ने पुलिस बल के साथ बोरिंग मशीन को थाने मे पहुंचा दिया जहां से बाद मे बिना आरोपी के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज किये छोड दिया । जिससे उसके होसले बुलंद हो गए और उसने अब बिना किसी डर के पंचायती भूमि कब्जा कर और भी मकान बना डाले। इसके अलावा कई ग्रामिणों ने रातों रात पंचायती भूमि पर चारदिवारी कर कब्जा कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खण्ड के गांव झींवर हेडी में पंचायती भूमी पर हो रहे नाजायज कब्जे रूकने का नाम नही ले रहे है ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि ये नाजायज कब्जे सरपंच की मिलीभगत से हो रहे है ग्रामिणों ने इसकी शिकायत बीडीपीओं घरौंडा व उपायुक्त करनाल को भी की है उपायुक्त आदित्य दहिया ने श्किाायत कर्ता को सरपंच व कब्जाधारी के विरूद्ध सख्त कारवाई का भरोसा दिलाते हुए डीडीपीओं को लिखा था । और डीडीपीओं करनाल ने बीडीपीओं को कहा था कि पुलिस हैल्प लेकर कब्जे को गिराया जाए। लेकिन कोई कारवाई नही हुई । गांव के हवा सिंह नाम के व्यक्ति ने पंचायती नंबर की जगह पर कब्जा किया हुआ है और वहां बरामदे बना लिये है और अब वह पंचायती भूमी पर मकान बना रहा है। हवा सिंह ने पहले भी तत्कालिन उपायुक्त मन्दीप सिंह बराड के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए उसी पंचायती भूमि में डार्क जोन होने के बाद भी सबमर्सीबल पंप लगा लिया। लगने के बाद बीडीपीओ घरौंडा ने पुलिस बल के साथ बोरिंग मशीन को थाने मे पहुंचा दिया जहां से बाद मे बिना आरोपी के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज किये छोड दिया । जिससे उसके होसले बुलंद हो गए और उसने अब बिना किसी डर के पंचायती भूमि कब्जा कर और भी मकान बना डाले। इसके अलावा कई ग्रामिणों ने रातों रात पंचायती भूमि पर चारदिवारी कर कब्जा कर लिया है।
क्या कहते है सरपंच -
इस बारे मे सरपंच प्रतिनिधी सरपंच के पिता महा सिंह ने बताया कि कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था । नही रूकने पर उनकी शिकायत मधुबन पुलिस मे की गई है। आगे पुलिस का काम है हम किसी के साथ लडाई नही बजा सकते।
क्या कहते है बीडीपीओं :

No comments:
Post a Comment