10000

Friday, 13 October 2017

आरपीआईआईटी बसताड़ा के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में

सडक़ सुरक्षा चेतना यात्रा के तहत मैं समय हूं नाटक का मंचन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आरपीआईआईटी बसताड़ा के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में सडक़ सुरक्षा चेतना यात्रा के तहत मैं समय हूं नाटक का सुंदर मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों ने छात्रों को रोड से टी के नियमों का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में एसडीएम मो. इमरान रजा ने बतौर मु यअतिथि शिरकत करते हुए कहा कि हमें पुलिस के डर या भय से सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन नही करना चाहिए, सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करना हमारी नैतिक जि मेदारी बनती है। 
शुक्रवार को आरपीआईआईटी बसताड़ा के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की ओर से आयोजित सडक़ सुरक्षा चेतना यात्रा नाटक मंचन कार्यक्रम की शुरूआत मु यअतिथि एसडीएम मो. इमरान रजा, जिला न्यायवादी राजेश चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर्र, रोड से टी इंस्पेक्टर डॉ. जोगिंद्र सिंह, आईएमए सदस्य डॉ. अर्चना गुप्ता, रोड से टी कौंसिल के सदस्य राजीव रंजन, शुरूआत समिति की निदेशक रिता राय, संस्थान के सचिव भरत सिंगल, डॉ. सौरभ गुप्ता, एडमिस्ट्रेटर मोहिंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मैं समय हूं नाटक मंचन में तेज र तार से बाईक चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले हादसों से रूबरू करवाया। नाटक में दर्शाया गया कि किस प्रकार से तेज र तार वाहनों ने लोगों की जिंदगियां लील ली। मु यअतिथि एसडीएम मो. इमरान रजा ने कहा कि सडक़ पर वाहन चलाते वक्त बहुत से नियम व कानून होते है। लेकिन वाहन चालक इन नियमों का पालन न करके, अपनी जान तो जोखिम में डालते ही है, साथ ही दूसरे लोग भी हादसों का शिकार हो जाते है। यदि किसी नवयुवक की जान किसी हादसे में चली जाती है तो उसकी भरपाई जिंदगी भर भी नही हो पाती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नाटक लोगों में जागरूकता का एक अच्छा माध्यम है और इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। 
छात्रों को किया स मानित-
रोड से टी के तहत संस्थान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से लोगों को यातयाता नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में प्रथम निदेश, द्वितीय राधिका व तीसरा स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया। जिनको एसडीएम र इस मौके पर डीएल मित्तल, कपिल मोंगा, अरूण जिंदल, आर के गौर, विमल काला, लाईब्रेरियन संदीप कुमार, रितिका सहित भारी सं या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही। 


जा ने पुरस्कार देकर स मानित किया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...