घरौंडा 27 अक्तूबर-प्रवीण कौशिक
हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सभी सड़कों को मजबूत व चौडाकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि हलके की सभी सड़कों का भी नवीकरण किया जा रहा है।
हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को गांव बसताडा में बसताडा से मुबारकाबाद तक लगभग एक करोड67 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके गांव में पहुचंने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखी और गांव के पास सड़क सीसी बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि टोल से बचने के लिए भारी वाहन गांव से गुजरते है,इसलिए सड़क जल्दी टूट जाती है,इसलिए सीसी की सड़क बनाई जाएं। हलका विधायक कल्याण ने ग्रामीणों से आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क को दोबारा एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा और सड़क सीसी की बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्यो करवा रही है। जबकि दूसरी सरकारों ने भेदभाव रवैये से कार्य किए है। सरकार ने किसानों को धान का उचित मूल्य दिया है,वही गेंहू का समर्थन मूल्य भी 110 रूपएं बढ़ा दिया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है।
इस अवसर पर पीडब्लयू विभाग के एसडीओ एनके जैन,सरपंच मेवा सिंह,राजेंद्र बसतडा,पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह,सरपंच प्रतिनीधि नरेश कुमार,सरपंच संदीप कल्याण,कोसर अली बल्हेडा,संजीव सेन,रोहित भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment