शहर में लगभग सात केस डेंगू के पोजटिव
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर में वायरल व डेंगू बुखार ने अपने पाव पूरी तरह से पसार लिए है। शहर में लगभग सात केस डेंगू के पोजटिव मिल गए है। अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार लगभग 40 से 50 प्रतिशत केस बुखार के प्रतिदिन आ रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अपने घरों में रखे कूलरों में पानी इक्ठ्ठा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग सहयोग नही कर रहे है। जिस कारण डेंगू बुखार बढ़ रहा है। डेंगू व दूसरे बुखारों के बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल है।
पिछले एक माह से वायरल,मलेरिया व डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लाइन लगी हुई है। पिछले एक माह में सात केस डेंगू के पोजटिव आ गए है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू व अन्य बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए काफी प्रयास कर रहा है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों के अभाव के चलते विभाग को परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों के दावा है कि डेंगू बुखार पर अंकुश लगाने के लिए घरों में रखे कूलर व फ्रिजों को चेक कराए जा रहे है। जिसमें लारवा काफी मिल रहा है। लोगों को कूलर ,फ्रिज व टंकियों में पानी न रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग इस सर्वे में सहयोग नही कर रहे है। जिस कारण डेंगू बुखार को बढ़ावा मिल रहा है।
ये मिले सात केस।
स्वास्थ्य विभाग को दावा है कि डेंगू बुखार को रोकने के लिए फोगिंग करवाई जा रही है और घर-घर जाकर लारवा चेक किया जा रहा है,लेकिन इसके वावजूद भी सात केस पोजटिव आना हैरत की बात है। घरौंडा निवासी रविता, कुलदीप, रामजीलाल, रितिक, प्रवीण, अशोक कुमार, निशा गुप्ता को डेंगू बुखार होने की पुष्टि हो चुकी है।
गांव में नही अभी पूरी जागरूकता।
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 52 पंचायतें आती है। जिसमें से लगभग दो दर्जन के करीब पंचायतों ने फोंगिंग मशीन खरीदी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू व दुसरे बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों का अभाव।
घरौंडा सीएचसी की पीएचसी में डॉक्टरों को अभाव चल रहा है। विभागीय आकंडों के अनुसार गांव चौरा, बरसत, गगसीना व कुटेल की पीएचसी में डॉक्टरों का अभाव है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डेंटल डॉक्टर कर रहे है इलाज।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चौरा व गगसीना में डॉक्टर न होने के कारण डेंटल डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर रहे है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों कमी के बारे में विभागीय अधिकारियों को लिख चुके है,लेकिन डॉक्टरों ने कमी पूरी नही हो पाई है।
टंकी व कूलरों का पानी साफ न करने पर थमाया नोटिस।
टीम के अधिकारी जसमेर सिंह ने बताया कि लोगों को अपने घरों में रखे कूलरों,फ्रि ज व टंकियों में पानी न रखने की हिदायतें दी जा रही है,लेकिन इसके बावजूद भी लोग नही मान रहे है। जिसके चलते लगभग आधा दर्जन के लोगों को नाटिस थमाए गए है।
क्या कहते है एसएमओं।
सीएचसी के एसएमओं डॉक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि शहर व गांवों में बुखार के मरीजों के सं या बढ़ी है। एक माह में सात डेंगू के केसों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार पूरे शहर में लारवा चेक करने का अभियान चलाया जा रहा है,इसके बावजूद भी लोग अपने घरों में रखे,कूलर,फ्रिज व टंकियों का पानी साफ नही करते । जिस कारण लारवा बन रहा है और बुखार को बढ़ावा मिल रहा है।
फोटो केप्शन-घरों में रखे कूलरों व टंकियों में लारवा जांचते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।
No comments:
Post a Comment