10000

Friday, 6 October 2017

विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखें में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की

आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के वार्ड नं. 14 में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखें में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। परिजन महिला की आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी बता रहे है।
शुक्रवार की दोपहर में वार्ड नं. 14 निवासी सोनिका (33) पत्नी दीपक नारंग ने संदिग्ध परिस्थितियों अपने कमरे के अंदर छत के पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई नही था। महिला के दोनों बच्चें निशांत(14) व नेहा स्कूल गए हुए थे। जैसे ही बच्चों ने स्कूल से लौटकर घर आए, तो घर का मेन गेट बंद था। निशांत ने पड़ोसी की छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया, तो अपनी मां को पंखें के फंदे में झूलता देख बदहवाश हो गया। बच्चे का शोर सुनते ही आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतारा। मृतिका के भाई दिल्ली निवासी मनदीप ने बताया कि उसकी बहन की शादी करीब 18 साल पहले घरौंडा में दीपक नारंग के साथ हुई थी। जिनके दो बच्चे भी है। मनदीप ने बताया है कि पारिवारिक कलह के चलते पिछले करीब तीन साल से तलाक का केस चल रहा था। सोनिका अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले वार्ड नं. 14 में रहती थी और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वर्जन-

वार्ड नं. 14 में महिला ने फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। जांच जारी है। -हरजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी, घरौंडा। 
फोटो केप्शन-घरौंडा के वार्ड नं. 14 में घटनास्थल पर एकत्रित परिजन व पुलिस

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...