फोटो समाचार।
जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने पर
नगरपालिका घरौंडा को उपायुक्त कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने ग्रहण किया प्रशंस्ति पत्र देकर
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर 15 सित बर से 1 अक्तूबर तक जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया था। जिसमें नगरपालिका घरौंडा ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया और अतिरिक्त सर्फाइ कर्मचारियों की भी नियुक्तियां की। साथ ही, जगह-जगह पर डस्बीन रखवाएं और 2 टाटा ऐस गाड़ी भी कूड़े के कलेक्शन के लिए लगाई गई। शहरवासियों के सहयोग व अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों से नगरपालिका घरौंडा को जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल व सफाई निरीक्षक राजीव गोयल को प्रशंस्ति-पत्र देकर स मानित किया। नगरपालिका घरौंडा के अधिकारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर नपा घरौंडा ने अच्छा कार्य किया है तथा दूसरे कर्मचारियों के लिए भी अनुकरणीय है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए तैयारी शुरू-

देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा।
शहरवासियों के सहयोग व सफाई अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण नपा घरौंडा को जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने स्वच्छता के मामले में प्रशंस्ति पत्र देकर स मानित किया है। जिसके बाद नगरपालिका ओर भी मेहनत, लगन व उत्साह के साथ कार्य करेंगी, ताकि 2018 में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में भी घरौंडा अव्वल रहे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगरपालिका का सहयोग करें और कचरा डस्टबीन में ही डाले। - ये रहे मौजूद-
इस मौके पर जेई नवीन कुमार, पार्षद जयभगवान, गुलाब धीमान, रजनी चुघ, जयनारायण, रामसिंह, अनिल कुमार, लखबीर सिंह, तेजबीर शर्मा, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, मनीषा आदि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-जिला उपायुक्त कार्यालय में नपा सचिव देवेंद्र नरवाल को प्रशंस्ति पत्र देकर स मानित करते उपायुक्त डॉ. दहिया तथा नगरपालिका घरौंडा में खुशी जाहिर करते नपा प्रधान तथा रिक्शाओं को हरी झंडी देकर रवाना करते नपा अधिकारी व कर्मचारी
No comments:
Post a Comment