रिफाइनरी / घरौंडा : राजपाल प्रेमी
गांव रजापूर में फैल रहे डेंगू बुखार के मरीजों को जांचने के लिए डॉक्टरों का एक दल गांव में पहुंचा। टीम ने गांव में मरीजों के खून के नमूने लिए और घरों में लारवा चेक किया। घरों में भारी मात्रा में लारवा मिला। जिसको लेकर टीम ने एक दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिए।
गांव रजापूर में पिछले काफी दिनों से डेंगू व अन्य बुखारों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे गांव में डेंगू से तीन मौत भी हो चुकी है। तीन लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को दौरा किया था। मंगलवार को फिर गांव में महामारी विशेषज्ञ डॉ तनूजा वर्मा के नेतृत्व में अमन गंाधी,राजकु मार,आन्नद आदि डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची। मरीजों के खून के नमूने लेने व घरों में लारवा चेक करने के लिए लगभग चार टीमें बनाई गई। सभी टीमों ने घर-घर जाकर लोगों के खूने के नमूने लिए और लारवा भी चेक किया। अधिकतर घरों में लारवा पाया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिया।
महामारी विशेषज्ञ डॉ तनूजा वर्मा ने बताया कि गांव रजापूर में पिछले काफी दिनों से डेंगू व दूसरे बुखार फैल रहा है। गांव में मरीजों के चेकअप करने के लिए चौथी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों के खून के नमूने लिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को कई बार घरों में रखे कूलरों व फ्रिजों की साफ-सफाई रखने का आग्रह किया है,लेकिन ग्रामीण सहयोग नही कर रहे है। जिसके चलते घरों में लारवा पनप रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगभग एक दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिए गए है।
No comments:
Post a Comment