घरौंडा 26 अक्तूबर-PARVEEN KAUSHIK
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गेंहू के समर्थन मूल्य में 110 रूपएं की बढ़ोतरी करके साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी है। दूसरी पार्टी के नेताओं ने केवल किसानों को बहकानें का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की दूसरी फसलों के भी उचित दाम दे रही है। जिस कारण किसान खुशहाल दिखाई देेने लगा है।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी वीरवार को विश्राम गृह पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके रेस्ट हाउस पर पहुंचने पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मांगे राम पहलवान,किसान मोर्चा के जिला सचिव विकास गुर्जर सरपंच लालूपूरा,पवन जैन,रविंद्र त्यागी,रिंकू राणा आदि कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कि सरकार स्वामीनाथन की रिर्पोट धीरे-धीरे लागू कर रही है,क्योंकि जो बातें स्वामीनाथन की रिर्पोट में है,उनमें से अधिकतर मांगे पूरी हो चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गेंहू के समर्थन मूल्य पर मामूली बढ़ोतरी करके किसानों के साथ मजाक करती थी और किसान हितैषी होने का ढढ़ोरा पिटती थी। उन्होंने कहा कि दादुपूर नलवीं नहर पर विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाना चहाते है। दादुपूर नलवी का फैसला किसानों के हित में है। 26 अक्तुबर को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे हो गए है और सरकार ने इस कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हितों में फैसले लिए है। सरकार ने चुनावों में जो वायदें किए थे,उनमें से अधिकर वायदें पूरे कर दिए है और पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए है। अगामी दो साल के कार्यकाल में सरकार प्रदेश को नई दिशा में ले जाने का कार्य करेगी।
No comments:
Post a Comment