घरौंडा: प्रवीण कौशिक

रविवार मंगलौरा गांव मेरठ रोड पर इनामी दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस इनामी कुश्ती दंगल में 10 किलो वर्गवार से लेकर सौ किलो वर्ग भार के पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें 15 हजार इनामी कुश्ती में सुरजीत पहलवान बांध पानीपत व संदीप पहलवान कुराड में मुकाबला हुआ दोनों पहलवान बराबर रहे। इसी तरह 11 हजार की कुश्ती अमन पहलवान कैथल व अनुज सांदल में बराबर रही। 51 सौ रूपए वाली इनामी कुश्ती नसीम कैराना व मोनू कैथल के बीच हुई जिसमें दोनों बराबर रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने खिलाडयि़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है सभी खिलाडयि़ों को खेल भावना से खेलना चाहिए खेलों से जहां हमारा शरीर में स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं हम खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने माता पिता एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीप सिंह मंगलोरा ने कहा की कुश्ती करवानेे का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में खेल भावना पैदा कर उनको खेलों के प्रति प्रेरित करना है, ताकि आने वाले समय में वह भी अपने देश का नाम रोशन कर सके। मुख्य अतिथि ने कुश्ती में प्रथम स्थान पर आने वाले पहलवान को 15 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रूपए व 51 सौ रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह कुश्ती दंगल कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच सतबीर सिंह,महिपाल, जसविन्द्र, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच,समाज सेवी कर्मबीर पांचाल,जोगिन्द्र लाठर प्रधान जाट सभा,देवी सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
फोटो नं.- 22-जीएचडी-60,61
फोटो कैप्शन- मंगलौरा गंाव में पहलवानों से हाथ मिलाते पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान।
No comments:
Post a Comment