10000

Sunday, 22 October 2017

एक दिवसीय विधानसभा सत्र मखौल : किरण



घरौंडा: प्रवीण कौशिक

कांग्रेस नेत्री एवं तोशाम विधानसभा से विधायिका किरण चौधरी ने एक दिवसीय विधानसभा सत्र को मखौल बताया है। किरण चौधरी ने कहा कि विधानसभा में उठाने के लिए बहुत ही ज्वलंत मुद्दें है लेकिन एक या दो दिन के विधानसभा सत्र में सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को नही उठा सकते। इसलिए विधानसभा के सत्र को बढ़वाने का प्रयास किया जाएगा। इतना ही नही, विधानसभा में हंगामा भी होगा और लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से बीजेपी गलत नीतियों से हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रही है। 
कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी रविवार को दादुपुर-नलवी नहर को लेकर शाहबाद में चल रहे धरने में शामिल होने से पूर्व बसताड़ा टोल पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। बसताड़ा टोल प्लाजा पर प्रदेश कांग्रेस सचिव बलवान सेन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किरण चौधरी का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता से 154 वादें किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नही कर पाई है। बीजेपी मात्र जुमलों की सरकार रही है। वहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां पांच बर्तन इक_े होते है, तो वे खडक़ते ही है। बीजेपी के सांसद व विधायक भी प्रदेश मु ख्यमंत्री के खिलाफ बोलते है। राजनीति में यह सब चलता रहता है। वहीं अनिल विज के ताजमहल पर ब्यान को लेकर किरण चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल विज जी, के बारे में क्या कहें, कॉन्ट्रवर्सी हो, इसके लिए विज ऐसा बोलते है। 

फोटो केप्शन-बसताड़ा टोल पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी का गुलदस्ते से स्वागत करते कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...