10000

Monday, 9 October 2017

मंडियों में दूसरे प्रदेशों का धान नही खरीदा जाएगा:- एसएस ढि़ल्लो

PARVEEN KAUSHIK--
धान खरीद के दौरान यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता मिला तो होगी सख्त कार्रवाही।
मंडियों में ट्रकों से धान लाना किसी भी रूप में मंजूर नही, जांच करे अधिकारी। 
करनाल 9 अक्तूबर, 
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान सचिव एसएस ढि़ल्लो ने सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश की मंडियों में ट्रकों के माध्यम से आने वाला दूसरे प्रदेशों का धान नहीं खरीदा जाएगा। मंडी में ट्रक से धान लाने पर अधिकारी गेट पर पर्ची बनाने से पहले जांच करे ले कि यह धान लोकल किसान का है या बाहरी। यदि कोई अधिकारी या खरीद एजेंसी इसमें मनमर्जी करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। 
एसीएस सोमवार को करनाल की अनाज मंडी में धान बिक्री के इंतजामों के निरीक्षण करने के लिए आए थे। मंडी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रकों की भीड़ देखी। ट्रकों की भीड देखते ही उन्होंने  सचिव मार्किंट कमेटी से पूछा कि मंडी में धान ट्रकों में कहां से आता है तो सचिव ने तुरन्त  धान से भरे हुए ट्रक ड्राईवर से पूछा कि यह धान कहां से आया है और कहां जा रहा है। इस पर ट्रक ड्राईवर ने तुरन्त  ट्रक के दस्तावेज उन्हें दिखाए, सचिव ने ट्रक के सभी दस्तावेज एसीएस को दिखाएं। एसीएस ने  इन दस्तावेजों की जांच के लिए  सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मंडियों में किसानों का ट्रैक्टर-ट्रालियों में आने वाला खुला धान ही खरीदा जाएगा, यदि किसान अपने खेत से ट्रकों में लेकर आता है तो उसकी जांच जरूर की जाए कि यह धान किसानों का है या अन्य किसी व्यापारी का। सरकार का उदेश्य है कि प्रदेश के किसान की धान उचित मूल्य पर खरीदी जाए, बाहर का कोई भी व्यापारी मंडियों में अपनी धान लाकर किसान के हकों पर सेंध ना लगा सकें,  इसके लिए  मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंडियों में औचक निरीक्षण के लिए उच्च अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है जोकि समय-समय पर सभी मंडियों का औचक निरीक्षण कर रहे है।
एसीएस ने मंडी का भ्रमण किया और खरीद व्यवस्था का जायजा लिया तथा किसानों से बातचीत की। किसानों ने एसीएस को कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष धान की पैदावार भी अच्छी  रही है और सरकार की तरफ से भाव भी अच्छा मिल रहा है। किसानों ने एसीएस से अनुरोध किया कि मंडियों में उनकी धान की समय पर खरीद हो और उन्होंने उचित भाव मिले, बाहर का व्यापारी, अधिकारियों व खरीद एजेंसी से मिलकर धांधली ना कर सकें। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि हरियाणा सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए है कि मंडियों में धान खरीद के दौरान किसी भी अधिकारी व एजेंसी की ओर से  कोई धांधली पाई गई तो उसकों बक्शा नही जाएगा। उन्होंने कई धान की ढेरियों पर जाकर नमी की जांच करवाई तथा तोल का भी जायजा लिया। 
दौरे के दौरान उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया, डीएफएससी अनिल कुमार, डीएमईओ महावीर सिंह, सचिव मार्किंट कमेटी आशा रानी सहित खरीद एजेंसियों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...