हरविंद्र कल्याण ने प्रशासन को इस अभियान के तहत ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई थी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका घरौंडा की मेहनत रंग लाई है। नगरपालिका घरौंडा को स्वच्छता के मामले में जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने प्रथम स्थान के लिए चयनित किया है। सोमवार को स्वयं जिला उपायुक्त नगरपालिका घरौंडा को प्रथम अवार्ड से स मानित करेंगे। स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान घोषित होने पर हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका चेयरमैन, सचिव व पार्षदों सहित सफाई कर्मचारियों को बधाई दी है। हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने कल्याण कुटेल फार्म हाउस पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता व पार्षदों का लड्डू खिलाकर मुहं मीठा करवाया।

हल्का विधायक ने कहा कि नगरपालिका के सफाई अभियान में प्रथम आने से विकास कार्याे में ओर तेजी आएगी। क्योंकि शहर के साफ सुथरा होने से बीमारियों पर तो अंकुश लगता ही है, साथ ही वातावरण भी अच्छा रहता है।
देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा।-
मुझे फोन पर मैसेज प्राप्त हुआ है कि नगरपालिका घरौंडा को जिले में सफाई अभियान में प्रथम आई है और सोमवार को लगभग 10 बजे जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया नगरपालिका घरौंडा को स मानित करेंगे।-
No comments:
Post a Comment