करनाल 12 अक्तूबर, PARVEEN KAUSHIK
समाज में ताकतवर व्यक्ति वही है जिसके पास शिक्षा का अधिकार है, अब वो जमाना गया जब जमीन-जायदाद वाले व्यक्ति को ताकतवर माना जाता था। ये उदगार उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने वीरवार को महिला आश्रम के नजदीक बसे स्लम एरिया में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित चुन्नू घर नामक केंद्र का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर चुन्नू घर केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने गुलाब का फू ल देकर व तिलक लगाकर उपायुक्त का स्वागत किया।
उपायुक्त डा0 दहिया ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है, अगर बचपन में ही उन्हें सही दिशा मिल जाए तो वह आगे चलकर देश की दिशा व दशा बदलने में सक्षम हो जाते है और राष्ट्र को एक अच्छे नागरिक मिल सकते है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड जरूर बनवाएं ताकि जांच के दौरान बिमारियों के बारे में पता चल जाए और समय रहतें उनका ईलाज हो सकें। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों का हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त में ईलाज करवाया जाता है तथा दवाईयां भी फ्री में दी जाती है।
कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह सिबिया ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि चुन्नू घर केंद्र में बच्चों को पोषाहर, स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल, संस्कारित शिक्षा, स्वच्छता आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है। उन्होने बताया की इस चुत्रू घर में एक वर्ष से छह साल तक की आयु के करीब 26 बच्चे है, जिन्हे उक्त सभी सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है, यही नही इस केन्द्र में उन बच्चो को भी दो घटें निशुल्क शिक्षा दी जा रही है जो बच्चे स्कूल जाते है और इन बच्चो के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जा रहे है। परिषद के सदस्य कपिल अत्रेजा ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर एसीयूटी अभिषेक मीणा, समाजसेवी संजीव चावला, भावना शर्मा, अनूज, राकेश कुमार , अमित गांधी , रविद्र सिहं, सुमन, विमला सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बाक्स
उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने चुन्नू घर नामक केंद्र के उदघाटन अवसर पर दरिया-दिली दिखातें हुए आयोजकों की ओर से स्वागत में लाए गए ड्राई फ्रु ट व जूस को स्मल एरिया के बच्चों व गर्भवती महिलाओं में वितरीत करवाया। इतना ही नही एक-एक बच्चे व महिला के पास जाकर अपने हाथों से उन्हें फल भी वितरीत किए और कहा कि इस केंद्र के संचालन में धन की कमी नही रहने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment