10000

Sunday, 1 October 2017

लालूपूरा मे समृद्धि व स्वस्थ पखवाडे के तहत चलाया कार्यक्रम, किया जागरूक


घरौंडा: प्रवीण कोशिक
खंड के गांव लालूपुरा मे आज भाजपा के जिला सचिव किसान मोर्चा व सरपंच विकास गुर्जर की अगुवाई मे सरकार द्वारा चलाये जा रहे समृद्धि व स्वस्थ पखवाडे कार्यक्रम को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीणों का स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विकास ने बताया कि खुले मे शौच बिमारियों को न्यौता देना है। मक्खी मच्छर गंद से  हमारे खाद्य पदार्थों मे आकर गंदगी के साथ बिमारिया फैलाती है। खुले मे शौच जीवन के लिये खतरनाक है। उन्होने ग्रामीणों से आग्रह किया खुले मे शौच से बचे। 
सरपंच ने बताया कि घरौंडा मे विधायक कल्याण के नेतृत्व घरौंडा हल्का विकास की ओर अग्रसर है। उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान घरोंडा के विकास की ओर है। ओर विधायक कल्याण अस्वस्थ होते हुये भी घरौंडा के विकास के प्रति चिंतित है। 
इस मौके पर सचिव मदन राणा,नकली राम, सतपाल रावल,राजेश,बलिन्द्र, भगत,सतीश, कटार सिंह व मुकेश मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...