10000

Monday, 30 October 2017

ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन--सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ काम हो : कल्याण



घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन
घरौंडा: 30 अक्तूबर: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विकास कार्यों मे आज एक कडी ओर जुड गई है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। ई-दिशा केंद्र स्थापित होने पर विधायक कल्याण ने हल्कावासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए अलग-अलग कार्यालय में नही भटकना पड़ेगा। लोगों के ई-दिशा संबंधित कार्य एक ही छत के नीचे होंगे। 
सोमवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण का एसडीएम मोहम्मद ईमरान रजा व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। विधायक ने शिलापट्ट अनावरण व फीता काटकर ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने पूरे केंद्र का अवलोकन भी किया और केंद्र में होने वाले कार्यो की जानकारी हासिल की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ काम हो, इसी सोच के साथ मु यमंत्री मनोहरलाल कार्य कर रहे है। सरकार आने के बाद बिचौलियों का खात्मा किया गया है और आने वाले समय में लोगों को बिना किसी दिक्कत के अपने कार्य करवा सकेंगे। किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्र में हेल्प डेस्क से लेकर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने केंद्र के कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि केंद्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का काम अच्छी प्रकार से करें, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। 
हाईटेक है ई-दिशा केंद्र- 
  ई-दिशा केंद्र में आमजन की सुविधाओं का पूरा-पूरा याल रखा गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-दिशा केंद्र हाईटेक होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित भी है। केंद्र में स्थिति पर निगरानी रखने के लिए 9 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीएम विंडो, लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आदि कार्यो के लिए अलग-अलग क प्यूटर काउंटर बनाए गए है। इतना ही नही, लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां केंद्र के कर्मचारी लोगों को उनके संबंधित कार्यो की जानकारी देंगे। केंद्र में चार कैबिन व दो स्टोर रूम बनाए गए है। जिनमें से दो कैबिन में तहसीलदार व रजिस्ट्रेशन क्लर्क लिए है, ताकि लोगों के कार्यो में कोई देरी न हो। इतना ही, नही इन कैबिनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तहसीलदार पूरे ई-दिशा केंद्र में अपने कैबिन से ही नजर रख सकता है। 
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सचिव देवेंद्र नरवाल, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, ब्लॉक समिति उपचेयरमैन जोगिंद्र सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, अनिल ठकराल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन करते, लोगों को स बोधित करते तथा ई-दिशा केंद्र का अवलोकन करते विधायक हरविंद्र कल्याण

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...