घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन
घरौंडा: 30 अक्तूबर: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विकास कार्यों मे आज एक कडी ओर जुड गई है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। ई-दिशा केंद्र स्थापित होने पर विधायक कल्याण ने हल्कावासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए अलग-अलग कार्यालय में नही भटकना पड़ेगा। लोगों के ई-दिशा संबंधित कार्य एक ही छत के नीचे होंगे।

हाईटेक है ई-दिशा केंद्र-
ई-दिशा केंद्र में आमजन की सुविधाओं का पूरा-पूरा याल रखा गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-दिशा केंद्र हाईटेक होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित भी है। केंद्र में स्थिति पर निगरानी रखने के लिए 9 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीएम विंडो, लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आदि कार्यो के लिए अलग-अलग क प्यूटर काउंटर बनाए गए है। इतना ही नही, लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां केंद्र के कर्मचारी लोगों को उनके संबंधित कार्यो की जानकारी देंगे। केंद्र में चार कैबिन व दो स्टोर रूम बनाए गए है। जिनमें से दो कैबिन में तहसीलदार व रजिस्ट्रेशन क्लर्क लिए है, ताकि लोगों के कार्यो में कोई देरी न हो। इतना ही, नही इन कैबिनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तहसीलदार पूरे ई-दिशा केंद्र में अपने कैबिन से ही नजर रख सकता है।
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सचिव देवेंद्र नरवाल, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, ब्लॉक समिति उपचेयरमैन जोगिंद्र सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, अनिल ठकराल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। फोटो केप्शन-घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन करते, लोगों को स बोधित करते तथा ई-दिशा केंद्र का अवलोकन करते विधायक हरविंद्र कल्याण
No comments:
Post a Comment