रिफायनरी-RAJPAL PREMI
पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन(पीसीआरए) नेशनल क पीटिशन के तहत जनता गैस एजेंसी एवं सविता गैस एजेंसी की ओर से क्षेत्र के एक प्राईवेट स्कूल में निबंध, पेंटिंग व क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को ईधन की बचत के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।पीसीआरए के तहत जनता गैस एजेंसी एवं सविता गैस एजेंसी की ओर से आयोजित सक्षम-2017 संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जनता गैस एजेंसी की ओर से गीता बतरा व सविता गैस एजेंसी की ओर से आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कलाकृतियों व गतिविधियों के माध्यम से गैस ईशन की बचत के बारे में जागरूक किया। वहीं आदित्य शर्मा व गीता बतरा ने कहा कि ईधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम बड़ा परिवर्तन ला सकते है। इस बात को सभी लोगों को समझने की जरूरत है और जितना हम जागरूक होंगे, उतना ही ईधन का संरक्षण कर पाएंगे। इस मौके पर विशाल उडिया, सेल्स अधिकारी प्रदीप कुमार, इंद्रीवर यादव, गरिमा खरे आदि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र तथा विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए
फोटो समाचार
No comments:
Post a Comment