10000

Wednesday, 4 October 2017

स्वस्थ व्यक्ति ही देश के विकास में दे सकता है बेहतर योगदान:-सुभाष चन्द्र

PARVEEN KAUSHIK
विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित।
घरौंडा/करनाल 04 अक्तूबर,
महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में बसताड़ा गाँव में डा0 बी.आर अंबेडकर एक मिशन द्वारा दो दिवसीय वाल्मीकि सदभावना खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को इनाम वितरित किए। इससे पूर्व गाँव के खेल स्टेडियम में पहुँचने पर आयोजक कमेटी के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेल हमें ना केवल स्वस्थ रखता है अपितु इससे व्यक्ति नशे से भी दूर रहता है। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज में अपना बेहतर योगदान दे सकता है इसलिए हमें किसी न किसी रूप में खेल को अपने दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए। इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने उपस्थित लोगों से समाज को गंदगी रहित बनाने के लिए स्वच्छता मिशन से जुडऩे की अपील भी की। 
अपने संबोधन में नागरिकों से महर्षि वाल्मीकि के जीवन एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य की रचना के कारण महर्षि वाल्मीकि आज घर-घर में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य भगवान श्रीराम के जीवन का महज गुणगान नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की महत्ता एवं इसके संदेश को दुनिया के समक्ष रखने वाला अग्रदूत है। उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि ने विश्व को सबसे बड़ा संदेश यह दिया कि अंत में विजय सत्य की ही होती है, भले ही असत्य कितना ही पराक्रमी, शक्तिशाली और चतुर क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि यदि स्वैच्छा हो, परिश्रम करने की ललक हो, ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हो, मीमांसा करने की क्षमता हो तो कोई व्यक्ति कहां से कहां पहुंच सकता है, इसका ज्वलंत उदाहरण महर्षि वाल्मीकि हैं। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति भले ही वह किसी भी समुदाय से हो अपने जीवन को ऊंचा उठाने के लिए महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा ले सकता है।  
इस अवसर पर आयोजक कमेटी के सतपाल गगसीना ,  ललित , राजेश , सतपाल सिंह , सुल्तान सिंह , राममेहर कैमला , राजकिशन , राजकुमार भगानिया , सुरेन्द्र सरपंच , विक्रम , महेंद्र , सतीश बसताडा , रमेश , सुभाष एडवोकेट , संदीप फरीदपुर , राजरूप नम्बरदार व बृजपाल फौजी सहित  बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे 
बाक्स 
ये प्रतियोगिताएं आयोजित हुई 
खेल प्रतियोगिता में हरियाणा स्टाइल कबड्डी, नेशनल स्टाईल , 100 मीटर ,200 मीटर और 400 मीटर रेस करवाई गई जिसमे हरियाणा स्टाईल में बीबीपुर जाटान प्रथम और नरुखेडी  दुसरे स्थान पर जबकि नेशनल कबड्डी में कालरम ने कोहंड को हराकर ट्राफी अपने नाम की। मुख्यातिथि सुभाष चन्द्र ने सभी विजेता टीमों और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मैडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से दो दर्जन से भी अधिक खिलाडी टीमों ने पूरे जोशो खरोश से भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...