10000

Friday, 20 October 2017

रजापुर में डेंगू से दो मौते होने के बावजूद भी कोई सुध नही ली गई।


रिफाईनरी: 20 अक्तूबर, राजपाल प्रेमी 



रिफाइनरी से सटे गांव रजापुर में डेंगू से दो मौते होने के बावजूद भी कोई सुध नही ली गई। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाजिक संस्था सहयोग परिवार ने गांव रजापुर व बड़ौली में फोगिंग अभियान चलाया गया। फोगिंग टीम ने गांव-गांव व गली-गली जाकर फोगिंग की। साथ ही ग्रामीणों को मच्छर फैलने वाले कारणों से भी अवगत करवाया और आह्वान किया कि ग्रामीण अपने आस पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें।
गांव रजापुर में गत दिनों डेंगू से दो लोगों की जानें चली गई थी। साथ ही, गांव के हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार पड़ा है। मामला अखबारों की सुर्खियों बनने के बाद भी प्रशासन तो नही जागा, लेकिन एक समाजिक संस्था सहयोग परिवार ने ग्रामीणों की सुध लेते हुए फोङ्क्षगग अभियान छेड़ा और बाईक पर बैठकर गांव के सार्वजनिक स्थानों सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी, गली, मोहल्लों में फोगिंग की। ग्रामीणों ने जहां संस्था के कार्य की सराहना की है, वहीं प्रशासन के प्रति रोष भी जताया है। ग्रामीण राममेहर सिंह, राजा राम, सुरेंद्र सिंह, बलबीर, समित कुमार, राज कुमार आदि का कहना है कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौते हो चुकी है। जिसमें एक अधेड़ तथा एक युवक शामिल है और हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीडि़त है। लेकिन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है। न तो किसी प्रकार की कोई टीम गांव में आई है और  न ही प्रशासन की ओर से कोई फोङ्क्षगग का काम ही हुआ है। वहीं संस्था के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौत की सूचना अखबारों के माध्यम से मिली है। जिसके बाद गांव रजापुर व बड़ौली में दो फोगिंग मशीनों से कार्य शुरू किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू, मलेरियों व अन्य बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...