रिफाईनरी: 20 अक्तूबर, राजपाल प्रेमी

गांव रजापुर में गत दिनों डेंगू से दो लोगों की जानें चली गई थी। साथ ही, गांव के हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार पड़ा है। मामला अखबारों की सुर्खियों बनने के बाद भी प्रशासन तो नही जागा, लेकिन एक समाजिक संस्था सहयोग परिवार ने ग्रामीणों की सुध लेते हुए फोङ्क्षगग अभियान छेड़ा और बाईक पर बैठकर गांव के सार्वजनिक स्थानों सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी, गली, मोहल्लों में फोगिंग की। ग्रामीणों ने जहां संस्था के कार्य की सराहना की है, वहीं प्रशासन के प्रति रोष भी जताया है। ग्रामीण राममेहर सिंह, राजा राम, सुरेंद्र सिंह, बलबीर, समित कुमार, राज कुमार आदि का कहना है कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौते हो चुकी है। जिसमें एक अधेड़ तथा एक युवक शामिल है और हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीडि़त है। लेकिन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है। न तो किसी प्रकार की कोई टीम गांव में आई है और न ही प्रशासन की ओर से कोई फोङ्क्षगग का काम ही हुआ है। वहीं संस्था के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौत की सूचना अखबारों के माध्यम से मिली है। जिसके बाद गांव रजापुर व बड़ौली में दो फोगिंग मशीनों से कार्य शुरू किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू, मलेरियों व अन्य बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है।
No comments:
Post a Comment