10000

Wednesday, 25 October 2017

गलत दिशा में आने वाले ओवरलोड ट्रको से परेशान दुकानदारों का गुस्सा फूट़ा


प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
दिल्ली चुंगी से अराईपुरा रोड पर गलत दिशा में आने वाले ओवरलोड ट्रको से परेशान लगभग 250 दुकानदार जिनकी दुकानदारी बिल्कुल ठप हो चुकी है। आज उन दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी दुकानदारों ने आज प्रजापत धर्मशाला में युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ एक पंचायत की और उसके बाद अपनी दुकानो को बंद करके मंच के कार्यकर्ताओं के साथ घरौंडा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाहि कर रहे युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जे.पी. शेखपुरा ने कहा कि टोल टैक्स से बचने के लिए रोड़ी-बजरी की ओवरलोड गाडिय़ां मेरठ रोड के रास्ते से होती हुई रावर गांव से अराईपुरा रोड की मार्किट से शेरशाह सूरी मार्ग पर आ पहुंचती है और दूसरी तरफ दिल्ली चुंगी से गलत दिशा में गाडिय़ां सामने से आ जाती है और शुरू हो जाता है जाम। यह कैसी व्यवस्था है पुलिस प्रशासन कभी भी जाम की तरफ नहीं देखता। शायद प्रसाशन कोई बड़े हादसे के इंतजार में है। मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा और हलका अध्यक्ष शेरू विग का कहना है कि सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक इस तरफ "बड़े वाहनों का आना निषेध है" का बोर्ड लगाया जाए। सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे दुकानदार भाइयों को संबोधित करते हुए शहरी प्रधान जगपाल स्यान और उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा की दिन में इन कार्यों को साईं मंदिर वाले रोड से निकलवाने का इंतजाम किया जाए। दो घण्टे से प्रदर्शन करने के बाद नारेबाजी करते हुए दुकानदारों के साथ मंच के कार्यकर्ता घरौंडा तहसील में एस.डी.एम के पास पहुँचे और हालात सुधारने के लिए 1 हफ्ते का समय माँगते हुए घरौंडा एस.डी.एम. घरौंडा को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम मो0 इमराम रजा ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर गलत दिशा से ओवरलोड वाहनों के आने की शिकायत दुकानदारों ने दी है। शीघ्र ही दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और मामला जिला उपायुक्त डॉ आदित्या दहिया के संज्ञान में दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...