10000

Friday, 20 October 2017

भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता है। हमें उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिये विधायक हरविन्द्र


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
श्री विश्वकर्मा महासभा घरौंडा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का विधायक एवं हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता है। हमें उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए। 
Image may contain: 7 people, people standing
शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित जयंती समारोह की शुरूआत मु यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने दीप प्रज्जवलित करके की। साथ ही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सभा की ओर से हवन यज्ञ व भजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने आहुति डाली। जयंती समारोह में भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्यअतिथि हरविंद्र कल्याण ने हल्कावासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित है। हमारे धर्मशास्त्रो और ग्रथों में विश्वकर्मा के पाँच स्वरुपों और अवतारों का वर्णन प्राप्त होता है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुभाष धीमान ने मु यअतिथि हरविंद्र कल्याण को स्मृति चिन्ह के साथ स मानित किया और कार्यक्रम में पहुंचें गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया 
गया। इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, राजिंद्र धीमान, शिव कुमार पांचाल, ओमदत्त पांचाल, पार्षद गुलाब धीमान, जगदीश चंद्र, ओमप्रकाश, रामेश्वर धीमान, पार्षद जयभगवान सेन, कमल धीमान, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...