घरौंडा : प्रवीण कौशिक

शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित जयंती समारोह की शुरूआत मु यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने दीप प्रज्जवलित करके की। साथ ही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सभा की ओर से हवन यज्ञ व भजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने आहुति डाली। जयंती समारोह में भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्यअतिथि हरविंद्र कल्याण ने हल्कावासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित है। हमारे धर्मशास्त्रो और ग्रथों में विश्वकर्मा के पाँच स्वरुपों और अवतारों का वर्णन प्राप्त होता है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुभाष धीमान ने मु यअतिथि हरविंद्र कल्याण को स्मृति चिन्ह के साथ स मानित किया और कार्यक्रम में पहुंचें गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया
गया। इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, राजिंद्र धीमान, शिव कुमार पांचाल, ओमदत्त पांचाल, पार्षद गुलाब धीमान, जगदीश चंद्र, ओमप्रकाश, रामेश्वर धीमान, पार्षद जयभगवान सेन, कमल धीमान, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment