घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव लालुपुरा मे आज भाजपा किसान मोर्चा के सचिव व सरपंच विकास गुर्जर ने पर्यावरण को बढावा देते हुये स्कूल में पौधारोपण किया।
विकास ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों से हमे भरपुर मात्रा मे आक्सीजन मिलता है जो हमारे जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। इनकी अधांधुध कटाई होने से मानव जीवन खतरे मे पड सकता है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिये ताकी मानव जीवन को बचाया जा सके। विकास ने ग्रामीणों से अपील की कि पेडों की कटाई करने से बचें व पौधा रोपण को बढायें। इस मौके पर राहुल, अशोक पंच,वरदान व भोपाल के इलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment