10000

Tuesday, 24 October 2017

सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी


घरौंडा : प्रवीण कौशिक

घरौंडा के वार्ड 16 सरकारी रेस्ट हाउस के सामने शेरशाह सूरी मार्ग पर स्थित अशोका कॉलोनी की खस्ता हालत होने से खफा कालोनिवासियों ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अशोका कालोनी में लगभग 250 परिवार रहते है और उस कॉलोनी में ना तो पक्की सडक़े हैं और ना ही पानी की निकासी व्यवस्था है। कॉलोनी से शहर की तरफ जाने वाले एकमात्र रास्ते में अवैध रूप से 1 गोदाम बना हुआ है जिसकी वजह से रास्ता बंद है। जब कॉलोनीवासी शहर में आने के लिए हाईवे से उल्टी दिशा से आते है तो इसी कारण से हर महीने कोई न कोई हादसे का शिकार होता है। कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध करते हुए घरौंडा प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। कॉलोनीवासी साहब सिंह, टेकचंद, कृष्ण, बलविंद्र सिंह का कहना है कि घरौंडा नगरपालिका न तो कॉलोनी की सडक़ें पक्की करता और न ही पानी की अ‘छी निकासी की सुविधा देता जबकि। गौरतलब है कि सरकारी विभागों द्वारा कॉलोनी से बिजली, पानी और अन्य टैक्स वसूल किये जाते हैं और हर बार यहां चुनावो के दिनों में कॉलोनी को साफ-सुथरा बनाने के झूठे वायदे कर दिए जाते है। पानी की अ‘छी निकासी न होने के कारण पिछले ही कुछ दिनों में डेंगू की वजह से यहाँ 5 मोत्ते भी हो चुकी है, जिनमें प्रवीन पुत्र बलवान सिंह शामिल है। बलवान सिंह अपने परिवार सहित घर को छोडक़र चले गए हैं। टेकचंद, कृष्ण, बलविंद्र, भूपेंद्र राणा, रामा, रामकला, कमलेश, गीता, कलावती, रेखा, लक्ष्मी सहित अन्य कालोनिवासियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इसी दौरान युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ता कॉलोनीवासियों के बीच पहुंचे और जायज मांग को देखते हुए कॉलोनीवासियों का समर्थन किया। इस मौके पर युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित जयहिंद, शहरी उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, भूपेंद्र, विशाल सैनी के साथ कॉलोनीवासी मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...