10000

Thursday, 12 October 2017

हरियाणा के बेरोजगार युवकों व युवतियों को आने वाले दिनों में उनके अपने शहरों व नजदीकी शहरों में रोजगार के अवसर मिल सकेगें

करनाल 12 अक्तूबर, PARVEEN KAUSHIK
हरियाणा के बेरोजगार युवकों व युवतियों को आने वाले दिनों में उनके अपने शहरों व नजदीकी शहरों में रोजगार के अवसर मिल सकेगें। सरकार द्वारा बीपीओ क्षेत्र में एक हजार सीटों का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत स्वायत्त सोसाइटी सॉफ्टवेयर टेक्रोलॉजी पाकर््स ऑफ इंडिया के निदेशक आर के वर्मा ने स्थानीय एमएसएमई कार्यालय के सभागार में बीपीओ प्रमोशन स्कीम के तहत आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में उपस्थित शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाईयों के प्रबंधकों तथा तकनीकी व आईटी विषय से स्नातक युवक व युवतियों को सम्बोधित करते हुए दी।
निदेशक  ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार की राह पर लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए केंद्र सरकार  स्टार्ट-अप इंडिया योजना को आगे बढ़ा रही है और प्रदेश सरकार भी इसमें सहयोग के लिए तैयार है। भारत सरकार द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत हरियाणा की आबादी के हिसाब से प्रदेश में एक हजार बीपीओ सीटों के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से आवेदन मांगा गया है। जिसमें से पंचकू ला जिला में 300 सीटों का बीपीओ मंत्रालय द्वारा दिया भी जा चुका है। एसटीपीआई द्वारा बीपीओ स्थापित करने के लिए सिंगल विंडो, तकनीकी प्रशिक्षण, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ अन्य आधारभूत सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। हरियाणा में हारट्रोन को बीपीओ क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।
इस मौके पर उपस्थित हारट्रोन के वरिष्ठ तकनीकी प्रबंधक डीएस काजल तथा सतीश नान्दल ने सेमिनार के माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह केवल कॉल सेंटर की जॉब नही है, इस कार्य के माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास, कम्यूनिकेशन कौशल तथा तकनीकी ज्ञान वर्धन होगा और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेगें। बीपीओ की स्थापना के माध्यम से स्टार्ट-अप इंडिया को बढ़ावा दिया जा सकता है तथा औद्योगिक इकाईयों को भी अपने उत्पादों की जानकारियां  ग्राहकों तक पहुंचाने व उनकी शिकायतों का निवारण के लिए भी मदद मिलेगी। 
इस अवसर पर एसटीपीआई के निदेशक डीएस सोनी, हारट्रोन के एजीएम राजीव गुलाटी, एसएस सोलंकी, एमएसएमई के निदेशक मेजर सिंह, सहायक निदेशक त्रिलोक गुप्ता, औद्योगिक प्रमोशन वैलफेयर एसोसिएशन करनाल से संजय बतरा व जगजीत सिंह अरोडा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि, औद्योगिक इकाईयों के प्रबंधक तथा तकनीकी व आईटी विषय से स्नातक युवा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...