10000

Wednesday, 25 October 2017

अवैध कालोनियों पर जिला योजनागार विभाग ने शिकंजा कसना शुरू किया

पनोडी व साई मन्दिर रोड पर बन चुके है बडे बडे भवन, 
क्या प्रशासन वहां पर करेगा कोई कार्यवाही ?

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों पर जिला योजनागार विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागिय अधिकारियों ने शहर व आसपास की दो कालोनियों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया। अवैध कालोनियों में पीला पंजा चलने से अवैध कालोनिवासियों में हडकंप मच गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
बुधवार को दोपहर बाद लगभग 12 बजे अतिरिक्त जिला योजनागार अधिकारी प्रताप ङ्क्षसह व बीडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस बल के साथ बरसत रोड पर स्थित एक अवैध कालोनी में पहुंचे और कालोनी में अवैध रूप से बल रही इंटरलोक की टाईलों सडक़ को ध्वस्त कर दिया। कालोनी में अवैध रूप से बन  रहे अस्थाई मकान भी तोड़ दिए। कालोनी में पीला पंजा चलने से अवैध कालोनिवासियों में हडकंप की स्थिति बनी रही। जिला योजनागार अधिकारियों के अनुसार शहर में काफी अवैध कालोनियां पनप रही है। जिसकी शिकायत उनको समय-समय पर मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को बरसत रोड़ सहित गंाव कोहंड स्थित अलीपूर रोड़ पर  बनी एक अवैध कालोनी पर भी पीला पंजा चलाया गया। अधिकारियों के अनुसार शहर में अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत पर पनपने नही दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला योजनागार अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों के पनपने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बरसत रोड़ पर स्थित एक कालोनी व गांव कोहंड स्थित अलीपूर रोड़ पर स्थित एक अवैध कालोनी में कार्रवाही कर  तोड़े-फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि इलाके में किसी भी सूरत पर अवैध कालोनी नहीं पनपने दी जाएगी। उन्होंने बताया अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
साथ ही चर्चा रही कि क्या पनोडी रोड, साई मन्दिर रोड पर भी प्रशासन ध्यान देगा जहां काफी समय से अवेध निर्माएा हो रहा है ओर बडे बडे भवन बन चुके हैं। ये देखना रहेगा। 
फोटो केप्शन-बरसत रोड़ पर स्थित अवैध कालोनी में पीला  पंजा चलाकर सडक़ों को ध्वस्त करते हुए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...