पनोडी व साई मन्दिर रोड पर बन चुके है बडे बडे भवन,
क्या प्रशासन वहां पर करेगा कोई कार्यवाही ?
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों पर जिला योजनागार विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागिय अधिकारियों ने शहर व आसपास की दो कालोनियों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया। अवैध कालोनियों में पीला पंजा चलने से अवैध कालोनिवासियों में हडकंप मच गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।


अतिरिक्त जिला योजनागार अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों के पनपने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बरसत रोड़ पर स्थित एक कालोनी व गांव कोहंड स्थित अलीपूर रोड़ पर स्थित एक अवैध कालोनी में कार्रवाही कर तोड़े-फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि इलाके में किसी भी सूरत पर अवैध कालोनी नहीं पनपने दी जाएगी। उन्होंने बताया अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
साथ ही चर्चा रही कि क्या पनोडी रोड, साई मन्दिर रोड पर भी प्रशासन ध्यान देगा जहां काफी समय से अवेध निर्माएा हो रहा है ओर बडे बडे भवन बन चुके हैं। ये देखना रहेगा। फोटो केप्शन-बरसत रोड़ पर स्थित अवैध कालोनी में पीला पंजा चलाकर सडक़ों को ध्वस्त करते हुए।
No comments:
Post a Comment