10000

Saturday, 28 October 2017

गांव के विकास के लिए सरकार कर रही है बेहतर प्रयास:-मुख्यमंत्री


गांव के विकास के लिए जिला परिषद,ब्लॉक समिति को दिया जाएगा अतिरिक्त बजट।
मुख्यमंत्री ने किया करीब 3 करोड़ 14 लाख रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास।
करनाल 28 अक्तूबर,प्रवीण कौशिक
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गांव के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही है,सरकार द्वारा जिला परिषद,ब्लॉक समिति को विकास के लिए अलग से बजट देने का प्रावधान किया है। ग्रामीणों को चाहिए कि सरकार द्वारा जो भी उनके क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जा रहे है ,उन सभी का रख-रखाव करना अपना दायित्व समझे।
मुख्यमंत्री शनिवार देर सायं करनाल पंचायत घर परिसर में करीब 3 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से    चार विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत नीलोखेड़ी खंड के गांव कुडक़ जागीर व भुखापरी में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सोलिड लिकविड वेस्ट मैनजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव के गंदे पानी को पांच तालाब प्रक्रिया के माध्यम से प्राकृतिक विधि द्वारा साफ किया जाएगा तथा इस विधि  के माध्यम से गांव में पार्क विकसित किया गया तथा ओपन जिम का निर्माण करवाया गया,जहां ग्रामीण सुबह-शाम व्यायाम करने के लिए आते है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने इस कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है,
आप इसका रख-रखाव करना ,बजट सरकार देगी।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुविधा के लिए करीब 30 लाख रुपये की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के बनने से पीडि़त महिलाओं को घर जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने करीब एक करोड़ 84 लाख रूपये से बनने वाली सेक्टर-4 की सडक़ों की मरम्मत तथा इंटर लोकिंग के कार्य का शुभारम्भ किया। 

मुख्यमंत्री ने नीलोखेड़ी के विधायक का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी का हाल-चाल जानने के लिए अमृतधारा अस्पताल पहुंचे । अस्पताल में पिछले कईं दिनों से विधायक अपना ईलाज करवा रहे है। मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
हरियाणा सरकार ने अपने तीन साल में किये चमत्कारिक विकास कार्य:-कविता जैन।
महिला एवं बाल विकास मंत्री हरियाणा सरकार कविता जैन ने मुख्यमंत्री द्वारा वन स्टॉप सेंटर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने तीन वर्ष में चमत्कारिक विकास कार्य किये है। हर वर्ग को विकास से जोडऩे का काम मुख्यमंत्री कर रहे है। करनाल में आज वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया गया जो कि हरियाणा का पहला ऐसा आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेंटर बना है,जहां पर पीडि़त महिलाओं को घर जैसा वातावरण मिलेगा। इसी सेंटर की तर्ज पर प्रदेश के सात अन्य जिलों में भी वन स्टॉप सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और शेष जिलों में भी बनवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।      

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...