10000

Monday, 30 October 2017

पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉ पलेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017 की शुरूआत

RAJ PAL PREMI-


रिफाइनरी-

पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉ पलेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017 की शुरूआत की गई। 30 अक्तूबर से 4 नव बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में की शुरूआत कार्यकारी निदेशक बी.वी. रामगोपाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की। रामगोपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार से लडऩे, प्रत्येक कर्मचारी के अंदर भ्रष्टाचार को सहन न करने की प्रवृति को मजबूत करने और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग देने के लिए सतर्ककता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय है मेरा लक्ष्य: भ्रष्टाचार मुक्त भारत।
सोमवार को पीआरपीसी में सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत पीआरपीसी के प्रशासनिक भवन क्षेत्र में पीआरपीसी के गीत से की गई। विजिलेंस के महाप्रबंधक विजय कुमार अरोड़ा ने कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों, सीआईएसएफ जवानों, ठेका कर्मचारियों के लिए सप्ताह के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों जैसे परिचर्चा, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता और ब्रह्मकुमारी के प्रमुख वक्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने हेतू नैतिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान उपरोक्त विषय पर आधारित स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए  विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा कार्यकारंी निदेशक (तकनीकी) वीके रायजदा ने माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संदेश को पढ़ा जबकि मु य महाप्रबंधक (प्रभारी) पीएनसी ने इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह का संदेश पढ़ा।
कार्यकारी निदेशक राम गोपाल ने कहा कि सभी यूनिटों में इंडियन ऑयल का व्यवसाय बेहतरीन पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है। इस तरह की पारदर्शिता और डिजिटलाइजेशन को लागू करने के बाद हम लोग ग्राहकों के विश्वास को जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर ई-टेंडरिंग का जिक्र किया जिसने इंडियन ऑयल में सभी प्रकार के क्रियाकलापों में पारदर्शिता लाने में सहायता की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दिशानिर्देशों, नीतियों और कॉर्पोरेशन के द्वारा बनाए गए मानदंडों से ऊपर नहीं है। अंत में राम गोपाल ने सभी लोगों से इस सप्ताह होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और सतर्कता जागरुकता सप्ताह को बड़े स्तर पर सफल बनाने की अपील की।
फोटो केप्शन-रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत करते हुए

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...