10000

Monday, 16 October 2017

सिस्टम हाईजैक करके लोगों ने राज्यसभा के माध्यम से लोकतंत्र को कठपुतली बना रखा है - सांसद राजकुमार

सांसद राजकुमार सैनी ने राज्यसभा सदस्यों पर साधा निशाना      युवराज राणा को लोकतंत्र सुरक्षा मंच का हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दे कर जिम्मेवारी सौंपी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी ने राज्यसभा सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हमारा लोकतंत्र कठपुतली बन चुका है। पहले हिंदूस्तान को गौरे अंग्रेज चलाते थे, लेकिन आज राज्यसभा से काले अंग्रेज चला रहे है। फर्क सिर्फ इतना है कि गौरे अंग्रेज यहां से निकाल दिए गए और सिस्टम हाईजैक करके लोगों ने राज्यसभा के माध्यम से लोकतंत्र को कठपुतली बना रखा है, जो फैसले लोकसभा में लिए जाते है, उन फैसलों को राज्यसभा रोक देती है। जिस प्रजातंत्र की हम कामना करते थे, वो आज दिखाई नही दे रहा। 
कुरूक्षेत्र सासंद घरौंडा में रेलवे रोड पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के खंड कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचें थे। यहां पहुंचने पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्तों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पांच मु यमंत्रियों ने दादागिरी का तांडव करते हुए भय का माहौल पैदा किया, उसी को ठीक करने के लिए व लोगों के हितों की रक्षा के लिए लोकतंत्र सुरक्षा मंच का गठन किया गया। लोकतंत्र सुरक्षा मंच के कार्यक्रमों के बाधित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा, इनेलो, कांग्रेस व बसपा पार्टी कार्य कर रही है, लेकिन राजकुमार से क्या पीड़ा है, भगवान जाने। उन्होंने केवल लोगों के हितों की आवाज उठाई है और दादा गिरी के खिलाफ आवाज उठाई है। 
राजकुमार सैनी ने प्रदेश में हुई गतिविधियों को काबिलावाद व्यवस्था करार देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जाति विशेष के ललकारने से बैकफुट पर गई है। जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी नही माना, लेकिन बीजेपी सरकार उनके आगे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करके आरक्षण का लॉलीपॉप उनको दे रही है। इतना ही नही, सरकार उनको आरक्षण देने के लिए कवायद चल रही है। घर फूंकने वालों को नौकरियां व मुआवजे दिए जा रहे है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न घटे, इसके लिए मंच का गठन किया गया है। 
युवराज राणा को लोकतंत्र सुरक्षा मंच का हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेवारी सौंपी । इस मौके पर सांसद ने सदस्यों को संबोधित करते हुए इस मंच के द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवा भागीदार बने और संगठन को मजबूत कर । साथ ही युवराज राणा ने हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र ले कर सभी साथियों का धन्यवाद किया और अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखत्ते हुए अधिक से अधिक युवाओ को शामिल करने एवं आने वाली 26 नवंबर की रैली के लिए भी निमंत्रण दिया ।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रामपाल चौधरी , जिला अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा , रिंकु चीमा , रमेश ,भूपेंद्र , कुलदीप राणा , नवीन ,इत्यादि सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...