सांसद राजकुमार सैनी ने राज्यसभा सदस्यों पर साधा निशाना युवराज राणा को लोकतंत्र सुरक्षा मंच का हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दे कर जिम्मेवारी सौंपी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक


राजकुमार सैनी ने प्रदेश में हुई गतिविधियों को काबिलावाद व्यवस्था करार देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जाति विशेष के ललकारने से बैकफुट पर गई है। जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी नही माना, लेकिन बीजेपी सरकार उनके आगे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करके आरक्षण का लॉलीपॉप उनको दे रही है। इतना ही नही, सरकार उनको आरक्षण देने के लिए कवायद चल रही है। घर फूंकने वालों को नौकरियां व मुआवजे दिए जा रहे है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न घटे, इसके लिए मंच का गठन किया गया है।
युवराज राणा को लोकतंत्र सुरक्षा मंच का हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेवारी सौंपी । इस मौके पर सांसद ने सदस्यों को संबोधित करते हुए इस मंच के द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवा भागीदार बने और संगठन को मजबूत कर । साथ ही युवराज राणा ने हल्का अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र ले कर सभी साथियों का धन्यवाद किया और अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखत्ते हुए अधिक से अधिक युवाओ को शामिल करने एवं आने वाली 26 नवंबर की रैली के लिए भी निमंत्रण दिया ।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी , जिला अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा , रिंकु चीमा , रमेश ,भूपेंद्र , कुलदीप राणा , नवीन ,इत्यादि सदस्य मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment