10000

Friday, 20 October 2017

क्रिकेट मैच सुबरी में आयोजित


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आज युवा स्पोर्टस क्लब सुभरी द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन गांव सुबरी में आयोजित किया गया जिसमें सुबह रसूलपुर और सुहाना गांव की टीम ने मैच  खेला गया जिसमें रसूलपुर की टीम ने 136 रन बनाए और सुहाना गांव की टीम ने 121 रन बनाए और बाद में रसूलपुर की टीम को जीत हासिल हुई। उसके बाद दोपहर बाद  शेखपुरा और सुभरी गांव की टीमों


के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें शेखपुरा बी की टीम ने सुबरी गांव की टीम को 8 विकेट से हराया।  इस अवसर पर युवा बोलेगा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जे पी शेखपुरा, अमित कमांडो, किसान प्रकोष्ठ के आत्मजीत मान, इंग्लैंड से भी अमरजीत सिंह, हर्षित जय हिंद, पारस, करण गिरधर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले अमित कमांडो को भी आयोजको ने सम्मानित किया।  
आयोजक पंकज चौधरी का कहना है दिवाली की खुशी में यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें 22 टीमें भाग ले रही हैं और यह क्र्रिकेट टूर्नामेंट 22 तारीख को खत्म होगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...