घरौंडा: 21 अक्तूबर
मधुबन स्थित आवर्धन नहर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब महिला का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है। जिससे परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं गोताखोर नहर की गहराई में महिला की तलाश में जुटे हुए है। लेकिन हाथ खाली है।
गौरतलब है कि गांव जमालपुर निवासी सतीश धीमान अपनी पत्नी सुनीता (38) के साथ सुबह करीब पांच बजे प्रसिद्ध पक्के पूल दरगाह पर मत्था टेकने के लिए गया था। सतीश ने अपनी पत्नी को जीटी रोड पर आवर्धन नहर के पास उतारा और उसे जीटी रोड पार कर पक्के पूल दरगाह के पास खड़ा होने की बात कहकर बाइक यू-टर्न लेने के लिए चला गया। जैसे ही वह बाइक यू-टर्न लेकर दरगाह के पास पहुंचा तो अपनी पत्नी वहां पर नही मिली थी। उसने महिला की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया था। महिला के पति ने अपनी पत्नी सुनीता के अपहरण या नहर में फिसलकर डूबने की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस को की थी। लेकिन शनिवार शाम तक भी महिला का कोई सुराग नही लग पाया है। हर किसी के लिए यह एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। आखिर महिला गई तो गई कहां?
थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि महिला की तलाश में गोताखोर जुटे हुए है और अपने स्तर पर भी महिला की तलाश को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। फिलहाल अभी तक महिला का कोई सुराग नही लग पाया है।
No comments:
Post a Comment