ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा
असंध- प्रवीण कौशिक

ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त करनाल आदित्य दहिया और सिविल सर्जन करनाल को असंध क्षेत्र में डेंगू के फैलते पंजो के दृष्टिगत प्रभावी क़दम उठाने के लिए कहा गया है।
नागरिक अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ जयपाल चहल ने इस अवसर पर कहा कि अभी तक उनकी जानकारी में असंध के नागरिक अस्पताल में डेंगू का कोई भी कंफर्म मरीज दाखिल नहीं हुआ है। संदिग्ध मामलों की संख्या अधिक है और ऐसे मामलों में खून के नमूने जांच के लिए करनाल भेजे गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कम संख्या और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण दिक्कतें आ रही है। बकौल डॉक्टर चहल असंध के निजी अस्पतालों को भी डेंगू के मरीजों की सूचना सरकारी अस्पताल में भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर शताब्दी विस्तारक वीरेंद्र शर्मा, असंध बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं भारत स्वाभिमान के ब्लॉक प्रभारी एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हरबीर सिंह, रेडियो ग्रामोदय के केंद्र प्रबंधक अनमोल आयुषमान,ग्रामोदय अभियान के दीपक मोहिल , मास्टर बलबीर कश्यप और असंध मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment