मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा के विकास कार्यो की अधिकारियों के साथ की समीक्षा और दिये आवश्यक दिशा-निर्देश :हरविन्द्र कल्याण।
कोहण्ड व बजीदा में आरओबी व घरौंडा से गुजरने वाली ड्रेन नम्बर एक की सफाई पर काम होगा शीघ्र आरम्भ
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
विधायक ने सोमवार को एक बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य चल रहे है,जिनमें से अधिक्तर पर काम पूरा हो गया है और शेष पर काम चल रहा है,जो काम किसी कारण से अभी पूरे नहीं हुए है,इन कार्यो को शीघ्र पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि सीएम की घोषणा के अनुसार घरौंडा खंड के गांव बसताडा में करीब 9 करोड 12 लाख रुपये की लागत से 46 कैनाल जमीन पर आईडीआई बनाने का काम शीघ्र ही शुरू होगा। घरौंडा के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हॉउस के सौंदर्यकरण पर 2 करोड 62 लाख रुपये खर्च किए जाएगे, शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन नम्बर एक के सफाई कार्य पर करीब 20 करोड रुपये खर्च कियेजाएगे, नगलां मेगा व चोरा गांव में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी बनाई जाएगी, कोहण्ड व बजीदा गांव में करीब 37 करोड रुपये की लागत से आरओबी का कार्य होना प्रस्तावित है। घरौंडा में मार्किंट कमेटी की जमीन पर 9 कैनाल क्षेत्र में बस अड्डा बनाया जाएगा, घरौंंडा में आने वाले समय में एनसीसी सेंटर बनाने के कार्य पर कार्य शुरू होगा, इस पर सरकार द्वारा 56 करोड रुपये खर्च किए जाएगें। पीएचसी मधुबन को खरकाली गांव में स्थानान्तरण किया गया है। इसके अतिरिक्त बरसत गांव में एक करोड रुपये की लागत से स्कूल का निर्माण कार्य, बरसत गांव में बाईपास बनेगा व 71 लाख रुपये की लागत से बस क्यू सेंटर बन गया है। इन सभी कार्यो पर 31 दिसम्बर तक काम शुरू हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment