10000

Thursday, 12 October 2017

4 करोड 50 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी पडवाला से रमाना-रमानी सडक़: - कबीरपंथी।


नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोरो पर, विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का शुभारम्भ। 
तरावड़ी/करनाल 12 अक्तूबर,  KAUSHIK PARDUMAN

नीलोखेडी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव पडवाला से गांव रमाना रमानी तक जाने वाली 3.5 किलोमीटर सडक़ को चौड़ा करने तथा सडक़ को ऊंचा उठाने के कार्य का शुभारम्भ सौंकड़ा गांव के बुर्जुग सरदार रणजीत सिंह द्वारा नारियल तुडवाकर करवाया। इस कार्य पर करीब 4 करोड 50 लाख रुपये का खर्च आएंगे और यह सडक़ आने वाले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी।

इस अवसर पर  विधायक कबीरपंथी ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है हरियाणा में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं अब तक की गई हैं सभी पर काम चल रहा है और लगभग आधे से ज्यादा पूरी होने के कगार पर है हरियाणा विकास की पटरी पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में हरियाणा का स्वर्णिम रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही है।  गांव पडवाला, रमाना और साथ लगते गांवों की यह बहुत पुरानी मांग थी जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पास किया है, इस सडक़ के बनने से कई गांवों के लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। 
विधायक ने कहा कि हल्के के चारों और सडक़ों पर काम चल रहा है और 10 से ज्यादा सडक़ें ऐसी है जो बनकर तैयार हो चुकी है। इस सडक़ को 18 फुट चौड़ा बनवाया जाएगा जिससे आवजाही में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर एसडीओ अमित कौशिक, जेई फूल सिंह, जोगिंदर सिंह पडवाला, हरदयाल सिंह, जसबीर सिंह, राजपाल घोलपुरा, राजपाल पडवाला, गुरविंदर सिंह, नरेश सरपंच, महिंदर सिंह, हरपाल सिंह, जसवंत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरबाज सिंह, काकू चौधरी, नवराज सिंह आदि भाजपा नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...