नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोरो पर, विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का शुभारम्भ।

नीलोखेडी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव पडवाला से गांव रमाना रमानी तक जाने वाली 3.5 किलोमीटर सडक़ को चौड़ा करने तथा सडक़ को ऊंचा उठाने के कार्य का शुभारम्भ सौंकड़ा गांव के बुर्जुग सरदार रणजीत सिंह द्वारा नारियल तुडवाकर करवाया। इस कार्य पर करीब 4 करोड 50 लाख रुपये का खर्च आएंगे और यह सडक़ आने वाले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी।
विधायक ने कहा कि हल्के के चारों और सडक़ों पर काम चल रहा है और 10 से ज्यादा सडक़ें ऐसी है जो बनकर तैयार हो चुकी है। इस सडक़ को 18 फुट चौड़ा बनवाया जाएगा जिससे आवजाही में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर एसडीओ अमित कौशिक, जेई फूल सिंह, जोगिंदर सिंह पडवाला, हरदयाल सिंह, जसबीर सिंह, राजपाल घोलपुरा, राजपाल पडवाला, गुरविंदर सिंह, नरेश सरपंच, महिंदर सिंह, हरपाल सिंह, जसवंत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरबाज सिंह, काकू चौधरी, नवराज सिंह आदि भाजपा नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment