10000

Thursday, 12 October 2017

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा, आरोपीयों को सजा दिलाने के लिए सब इंस्पैक्टर मनोज वर्मा सम्मानित:

   
     कुन्जपुरा -PARVEEN KAUSHIK
उप-निरीक्षक श्री मनोज वर्मा के अथक प्रयासों के द्वारा थाना कुन्जपुरा में दर्ज एक हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने व आरोपीयों को गिरफतार कर उनके गुनाह की सजा दिलाने के लिए पुलिस कप्तान श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 
    मामला इस प्रकार था कि गांव ब्याना के रहने वाले अंकुष व सपना का प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। उनके इस प्रकार विवाह करने के बाद सपना के परिजन गांव छोड़कर इन्द्री में रहने लगे। परंतु कुछ समय के बाद ही सपना व अंकुष उनके पास आने-जाने लगे और अंकुष उनके घर के पास रहने वाले मंजित से दोस्ती हो गई। वह भी उनके घर आने-जाने लगा, जिससे वह सपना के भी करीब आ गया और उन दोनों में प्रेम संबंध बन गए। मंजित, अंकुष व अंकुष का साला तीनों तरावड़ी एक फैक्ट्ी में काम करने लगे। कुछ दिन बाद मंजित करनाल में एक इन्वर्टर की दुकान पर काम करने लगा और अंकुष एक फाइनैंस कंपनी में काम करने लगा। दोनों एक साथ ही आते जाते थे और कुन्जपुरा थाना क्षेत्र के गांव घीड़ के पास 1,जून 2016 को मंजित ने सपना के साथ साजिष रचकर अंकुष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बारे में पूछने पर मंजित ने पुलिस को बताया था कि जब वे काम से वापिस घर आ रहे थे, तो पिछे से दो बाइक सवार आए और उन्होंने उन पर हमला कर दिया, जिससे अंकुष को गोली लग गई और उसकी मौका पर ही मौत हो गई। 
    इस मामले की जांच उस समय कुन्जपुरा थाना प्रबंधक उप-निरीक्षक मनोज वर्मा ने की और मामले के सारे पहलुओं को जोड़कर असली अपराधी मंजीत व सपना को गिरफतार किया। व उनके खिलाफ सभी साक्ष्य इक्कठा कर माननीय अदालत के सामने पेष किए व मामले में करीब 20 लोगों की गवाही करवाई गई और इस प्रकार उप-निरीक्षक मनोज वर्मा के अथक प्रयासों के द्वारा 15 महीने के बाद आरोपीयों को माननीय अदालत से उम्र कैद की सजा सुनाई गई। उनके इस प्रकार के प्रयासों और कर्तव्य के प्रति उनकी ईमानदारी के लिए उन्हें पुलिस कप्तान द्वारा अर्ध-सरकारी पत्र देकर सम्मानित किया गया।    

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...