10000

Friday, 20 October 2017

सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया दिवाली उत्सव

घरौंडा : प्रवीण कौशिक

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली अपने क्लास रूम के साथ साथ विद्यालय कार्यालय में भी बनाई। सभी अध्यापकों व विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य  प्रदीप सन्धू ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी व इस  दिन  का महत्व बताया और उन्हें प्रेरित किया कि प्रदूषण मुक्त पर्व मनाये। विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्दर सन्धू ने छात्रों व स्कूल सदस्यों को इस उत्सव पर बधाई दी। 
विद्यालय के निदेशक सूरज शर्मा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के सभी सदस्यों ने इस त्यौहार को मनाने में बच्चों का पूरा सहयोग किया। बच्चों ने विद्यालय को रंगोली से अच्छी तरह से सजा दिया था जिससे स्कूल प्रांगण अति सुन्दर लग रहा था।  इस अवसर पर पवन अग्रवाल, नवीन धीमान, वीरेंद्र संधू, सुचेत संधू, गुलाब सिंह ने  बच्चों को दीपोत्सव की बधाई दी व उन्हें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि इस दिवाली एक दीपक हमारी रक्षा करने वाले शहीदों को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
अंशु, तमन्ना, प्रियंका ने विद्यालय कार्यालय में साज सजावट व रंगोली अपने अध्यापकों पवन अग्रवाल, पूनम संधू, नवीन धीमान, सुरेंद्र संधू के सहयोग से की। इस मौके पर रवीना संधू, रीना देवी, बिंदु, कविता, ममता, सीमा, नीलम, मानसी, प्रीति, पारुल, मंजू, सरिता, सुनीता, सुल्तान, देवेंद्र, सलिन्दर, धर्मपाल व अन्य सरस्वती शिक्षा परिवार के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...