घरौंडा : प्रवीण कौशिक
विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक मंडी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में स पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुभाष धीमान ने की। बैठक 20 अक्तूबर को भगवान विश्वकर्मा की जंयती को लेकर मंथन किया गया और ड्यूटियां लगाई गई।
विश्वकर्मा महासभा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जिसमें हवन पाठ, धर्मिक भजन, औजारो की पूजा के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जायगा। साथ ही कार्यक्रम में जिस सदस्य को जो जि मेदारी सौंपी जाए, उसे वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निभाएं। इस मौके पर ओमदत पाचांल, रमेश धीमान, पूर्व प्रधान बलबीर,जयनारायण पांचाल, रामनिवास विश्वकर्मा , गुलाब धीमान्,ओम प्रकाश, पवन धीमान, सोनू, रामपाल, ईश्वर धीमान, राजेंदर कैमला, मीडिय़ा प्रभारी कमल धीमान और सुरेंदर पांचाल मौजूद रहे।

विश्वकर्मा महासभा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जिसमें हवन पाठ, धर्मिक भजन, औजारो की पूजा के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जायगा। साथ ही कार्यक्रम में जिस सदस्य को जो जि मेदारी सौंपी जाए, उसे वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निभाएं। इस मौके पर ओमदत पाचांल, रमेश धीमान, पूर्व प्रधान बलबीर,जयनारायण पांचाल, रामनिवास विश्वकर्मा , गुलाब धीमान्,ओम प्रकाश, पवन धीमान, सोनू, रामपाल, ईश्वर धीमान, राजेंदर कैमला, मीडिय़ा प्रभारी कमल धीमान और सुरेंदर पांचाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment