10000

Tuesday, 31 October 2017

हाय अब मेरे छोटे छोटे बच्चों को कौन पालेगा। मेरा घर उजड गया। क्या होगा अब मेरे परिवार का।


फ़ाईनेन्सरो की प्रताडऩा से तंग हुए व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
घरौंडा -प्रवीण कौशिक 
हाय अब मेरे छोटे छोटे बच्चों को कौन पालेगा। मेरा घर उजड गया। क्या होगा अब मेरे परिवार का।
ये कोई फिल्मी डायलाग नही है बल्कि उस पत्नी की दर्द है जिसका पति फाइनैंसरों की कारगुजारी के कारण मौत के आगोश मे समा गया।
सिर्फ नो हजार की कि़स्त के लिए दो फ़ाइनेन्सरो ने एक परिवार को साढ़े तीन घंटे तक टॉर्चर किया।  इस दौरान उन्होंने कि़स्त वसूलने के लिए मासूम बच्चो और महिला के साथ मारपीट भी की।  फ़ाईनेन्सरो की प्रताडऩा से तंग हुए व्यक्ति ने मजबूरन फांसी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली।  मृतक की पत्नी ने कि़स्त लेने आये दोनों फ़ाईनेन्सरो पर गंभीर आरोप लगाए है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
          मृतक की पत्नी सविता ने बताया कि  करीब नो माह पहले उसके पति सुरेश कुमार ने आय फईनेंस प्राइवेट लिमिटिड से एक लाख पेतिस हजार का लोन लिया था।  सुरेश कुमार नियमित रूप से अपने लोन की कि़स्त अदा कर रहा था। ओर पिछले माह तक वे लोन की   आठ कि़स्त अदा कर चूका  थे लेकिन इस महीने आर्थिक तंगी के चलते उसे मासिक कि़स्त देने में देरी हो गई।  कि़स्त लेट होने पर क पनी के दो फाईनेंसर सोमवार सांय करीब चार बजे सुरेश के घर पहुचे।  दोनों फईनेंसरो नेउसके पति  सुरेश कुमार पर मासिक कि़स्त देने का दबाव बनाना शुरू किया।  रात करीब साढ़े सात बजे तक फाईनेंसर मेरे पति  को प्रताडि़त करते रहे।
घर के सामान की बनाई लिस्ट
 नो हजार रूपये की वसूली के लिए दोनों आरोपियों ने सुरेश कुमार और उसकी पत्नी व बच्चो को साढ़े तीन घंटे तक सांस नहीं लेने दी और आखिकार परिवार का मुखिया फांसी के फंदे पर झूल गया।  इस दौरान मृतक ने फईनेंसरो से गुहार लगाईं की वह कल सुबह ही उनकी कि़स्त अदा कर देगा लेकिन वे नहीं माने और पुरे परिवार को जलील करते रहे।  पीडि़त परिवार पर दबाव बनाते हुए उन्होंने घर में रखे टीवी , वाशिंग मशीन , अलमारी , गैस सिलेंडर , बेड व अन्य सामान की लिस्ट बनाई और कि़स्त के एवज में सामान उठाने लगे।  सामान उठाने से रोकने के लिए सुरेश की पत्नी व मासूम बच्चे हाथ जोडक़र कर मोहलत मांगते रहे लेकिन उन्होंने बच्चो के साथ मारपीट शुरू कर दी।  अपने बीवी बच्चो के सामने सुरेश कुमार से बेइज्जती बर्दास्त नहीं हुई और उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।  इसके बाद दोनों फाईनेंसर मोके से फरार हो गए . मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फईनेंसरो की तलाश शुरू कर दी है।
सविता देवी मृतक सुरेश की पत्नी
फ़ाईनेन्सरो ने मेरे पति को मार दिया।  सिर्फ एक कि़स्त लेट हुई थी और वे हमारे घर का सामान उठाने पहुच गए।  मुझे व मेरे बच्चो को मारा पीटा और मेरे पति को अपशब्द कह कर जलील किया।  मेरा घर बर्बाद करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।

हरजिन्द्र सिंह थाना प्रभारी घरौंडा
मृतक सुरेश पर दो फ़ाइनेन्सरो ने नो हजार की कि़स्त के लिए दबाव बनाया था जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।  आय फाईनेंस कम्पनी के दोनों फ़ाइनेन्सरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिर फ्तार कर लिया जायेगा।

Monday, 30 October 2017

पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉ पलेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017 की शुरूआत

RAJ PAL PREMI-


रिफाइनरी-

पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉ पलेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017 की शुरूआत की गई। 30 अक्तूबर से 4 नव बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में की शुरूआत कार्यकारी निदेशक बी.वी. रामगोपाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की। रामगोपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार से लडऩे, प्रत्येक कर्मचारी के अंदर भ्रष्टाचार को सहन न करने की प्रवृति को मजबूत करने और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग देने के लिए सतर्ककता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय है मेरा लक्ष्य: भ्रष्टाचार मुक्त भारत।
सोमवार को पीआरपीसी में सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत पीआरपीसी के प्रशासनिक भवन क्षेत्र में पीआरपीसी के गीत से की गई। विजिलेंस के महाप्रबंधक विजय कुमार अरोड़ा ने कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों, सीआईएसएफ जवानों, ठेका कर्मचारियों के लिए सप्ताह के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों जैसे परिचर्चा, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता और ब्रह्मकुमारी के प्रमुख वक्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने हेतू नैतिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान उपरोक्त विषय पर आधारित स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए  विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा कार्यकारंी निदेशक (तकनीकी) वीके रायजदा ने माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संदेश को पढ़ा जबकि मु य महाप्रबंधक (प्रभारी) पीएनसी ने इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह का संदेश पढ़ा।
कार्यकारी निदेशक राम गोपाल ने कहा कि सभी यूनिटों में इंडियन ऑयल का व्यवसाय बेहतरीन पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है। इस तरह की पारदर्शिता और डिजिटलाइजेशन को लागू करने के बाद हम लोग ग्राहकों के विश्वास को जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर ई-टेंडरिंग का जिक्र किया जिसने इंडियन ऑयल में सभी प्रकार के क्रियाकलापों में पारदर्शिता लाने में सहायता की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दिशानिर्देशों, नीतियों और कॉर्पोरेशन के द्वारा बनाए गए मानदंडों से ऊपर नहीं है। अंत में राम गोपाल ने सभी लोगों से इस सप्ताह होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और सतर्कता जागरुकता सप्ताह को बड़े स्तर पर सफल बनाने की अपील की।
फोटो केप्शन-रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत करते हुए

घरौंडा में बनेगा नया बस अड्डा,बसताड़ा में आईटीआई,अराईपुरा में एनसीसी सेंटर,बरसत गांव में बाईपास,

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा के विकास कार्यो की अधिकारियों के साथ की समीक्षा और दिये आवश्यक दिशा-निर्देश :हरविन्द्र कल्याण।
कोहण्ड व बजीदा में आरओबी व घरौंडा से गुजरने वाली ड्रेन नम्बर एक की सफाई पर काम होगा शीघ्र आरम्भ
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रूपये के विकास कार्य को गति देने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि घरौंडा विधानसभा के सभी विकास कार्यो को समयबद्ध होकर पूरा करें।
विधायक ने सोमवार को एक बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य चल रहे है,जिनमें से अधिक्तर पर काम पूरा हो गया है और शेष पर काम चल रहा है,जो काम किसी कारण से अभी पूरे नहीं हुए है,इन कार्यो को शीघ्र पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
 उन्होंने बताया कि सीएम की घोषणा के अनुसार घरौंडा खंड के गांव बसताडा में करीब 9 करोड 12 लाख रुपये की लागत से 46 कैनाल जमीन पर आईडीआई बनाने का काम शीघ्र ही शुरू होगा। घरौंडा के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हॉउस के सौंदर्यकरण पर 2 करोड 62 लाख रुपये खर्च किए जाएगे, शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन नम्बर एक के सफाई कार्य पर करीब 20 करोड रुपये खर्च कियेजाएगे, नगलां मेगा व चोरा गांव में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी बनाई जाएगी, कोहण्ड व बजीदा गांव में करीब 37 करोड रुपये की लागत से आरओबी का कार्य होना प्रस्तावित है। घरौंडा में मार्किंट कमेटी की जमीन पर 9 कैनाल क्षेत्र में बस अड्डा बनाया जाएगा, घरौंंडा में आने वाले समय में एनसीसी सेंटर बनाने के कार्य पर कार्य शुरू होगा, इस पर सरकार द्वारा 56 करोड रुपये खर्च किए जाएगें। पीएचसी मधुबन को खरकाली गांव में स्थानान्तरण किया गया है। इसके अतिरिक्त बरसत गांव में एक करोड रुपये की लागत से स्कूल का निर्माण कार्य, बरसत गांव में  बाईपास बनेगा व 71 लाख रुपये की लागत से बस क्यू सेंटर बन गया है। इन सभी कार्यो पर 31 दिसम्बर तक काम शुरू हो जाएगा।

ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन--सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ काम हो : कल्याण



घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन
घरौंडा: 30 अक्तूबर: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विकास कार्यों मे आज एक कडी ओर जुड गई है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। ई-दिशा केंद्र स्थापित होने पर विधायक कल्याण ने हल्कावासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए अलग-अलग कार्यालय में नही भटकना पड़ेगा। लोगों के ई-दिशा संबंधित कार्य एक ही छत के नीचे होंगे। 
सोमवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण का एसडीएम मोहम्मद ईमरान रजा व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। विधायक ने शिलापट्ट अनावरण व फीता काटकर ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने पूरे केंद्र का अवलोकन भी किया और केंद्र में होने वाले कार्यो की जानकारी हासिल की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ काम हो, इसी सोच के साथ मु यमंत्री मनोहरलाल कार्य कर रहे है। सरकार आने के बाद बिचौलियों का खात्मा किया गया है और आने वाले समय में लोगों को बिना किसी दिक्कत के अपने कार्य करवा सकेंगे। किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्र में हेल्प डेस्क से लेकर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने केंद्र के कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि केंद्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का काम अच्छी प्रकार से करें, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। 
हाईटेक है ई-दिशा केंद्र- 
  ई-दिशा केंद्र में आमजन की सुविधाओं का पूरा-पूरा याल रखा गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-दिशा केंद्र हाईटेक होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित भी है। केंद्र में स्थिति पर निगरानी रखने के लिए 9 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीएम विंडो, लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आदि कार्यो के लिए अलग-अलग क प्यूटर काउंटर बनाए गए है। इतना ही नही, लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां केंद्र के कर्मचारी लोगों को उनके संबंधित कार्यो की जानकारी देंगे। केंद्र में चार कैबिन व दो स्टोर रूम बनाए गए है। जिनमें से दो कैबिन में तहसीलदार व रजिस्ट्रेशन क्लर्क लिए है, ताकि लोगों के कार्यो में कोई देरी न हो। इतना ही, नही इन कैबिनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तहसीलदार पूरे ई-दिशा केंद्र में अपने कैबिन से ही नजर रख सकता है। 
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सचिव देवेंद्र नरवाल, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, ब्लॉक समिति उपचेयरमैन जोगिंद्र सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, अनिल ठकराल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-घरौंडा एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केंद्र का उद्घाटन करते, लोगों को स बोधित करते तथा ई-दिशा केंद्र का अवलोकन करते विधायक हरविंद्र कल्याण

Sunday, 29 October 2017

स्कूल में निबंध, पेंटिंग व क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन

रिफायनरी-RAJPAL PREMI
  पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन(पीसीआरए) नेशनल क पीटिशन के तहत जनता गैस एजेंसी एवं सविता गैस एजेंसी की ओर से क्षेत्र के एक प्राईवेट स्कूल में निबंध, पेंटिंग व क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को ईधन की बचत के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
पीसीआरए के तहत जनता गैस एजेंसी एवं सविता गैस एजेंसी की ओर से आयोजित सक्षम-2017 संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जनता गैस एजेंसी की ओर से गीता बतरा व सविता गैस एजेंसी की ओर से आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कलाकृतियों व गतिविधियों के माध्यम से गैस ईशन की बचत के बारे में जागरूक किया। वहीं आदित्य शर्मा व गीता बतरा ने कहा कि ईधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम बड़ा परिवर्तन ला सकते है। इस बात को सभी लोगों को समझने की जरूरत है और जितना हम जागरूक होंगे, उतना ही ईधन का संरक्षण कर पाएंगे। इस मौके पर विशाल उडिया, सेल्स अधिकारी प्रदीप कुमार, इंद्रीवर यादव, गरिमा खरे आदि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र तथा विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए


फोटो समाचार

  

कैबिनेट मंत्री ने विधायक हरविंद्र कल्याण का कुशलक्षेम जाना।



जनहितैषी, कर्मचारी हितैषी व किसान हितैषी योजनाओं से हर वर्ग खुश है :कृष्ण पाल गुर्जर
घरौंडा : 29 अक्तूबर: प्रवीण कौशिक
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना प्रत्येक कार्यकर्ता का प्राथमिक कर्तव्य है और इस कर्तव्य को हमें पूरी तनमयता से निभाना चाहिए। कैबिनेट मंत्री गुर्जर रविवार को चंडीगढ़ से दिल्ली जाते समय कल्याण कुटेल फार्म पर कुछ समय के लिए रूके थे। यहां पहुंचनें पर हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने विधायक हरविंद्र कल्याण का कुशलक्षेम जाना। साथ ही, जनसेवा के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखने की बात कही। गुर्जर ने विधायक से विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो को लेकर भी चर्चा की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कैबिनेट मंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का विशेष आशीर्वाद घरौंडा विधानसभा की जनता पर है और उनके मार्गदर्शन में विकास कार्य हो रहे है। साथ ही, कई बड़ी योजनाएं भी पाइप लाइन में है। वहीं कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सभी क्षेत्र को एक आंख से देखते है। प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। जनहितैषी, कर्मचारी हितैषी व किसान हितैषी योजनाओं से हर वर्ग खुश है। किसानों को अबकी बार उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को कार्य करना होगा। साथ ही पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, तभी संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, घरौंडा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी,  बरसत मंडल महामंत्री बिजेन्द्र कुमार,मंगल सिंह आदि मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-कल्याण कुटेल फार्म पर विधायक हरविंद्र कल्याण व कार्यकर्ताओं से बातचीत करते केबिनेट मंत्री

खोले जाएंगे ऑपन एयर जिम-कल्याण

जीटी रोड स्थित सरकारी स्कूल का मैदान जल्द ही लेगा मिनी स्टेडियम का रूप 

घरौंडा : 29 अक्तूबर: प्रवीण कौशिक
  जीटी रोड स्थित सरकारी स्कूल का मैदान जल्द ही मिनी स्टेडियम का रूप लेने वाला है। जिसमें न सिर्फ रेसिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं खिलाडिय़ों को मिलेगी, बल्कि स्टेडियम में मल्टी परपज हाल का भी निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर खेल विभाग व स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण ने निर्माणाधीन स्टेडियम की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
पिछले लंबे समय से शहर में खिलाडिय़ों के लिए मिनी स्टेडियम की मांग उठती रही है। घरौंडा में कोई खेल स्टेडियम न होने के कारण यहां के उभरते खिलाडिय़ों दूर-दराज के छोटे-छोटे खेल स्टेडियमों में अ यास करना पड़ता है। साथ ही कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। खेल विभाग के अधिकारी अनिल मिश्रा व मुकेश रिखी (रिटायर्ड) के साथ मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि करीब चार एकड़़ के इस मैदान में वॉलीबाल व बास्केटबाल के दो कोर्ट बनाए जायेंगे। इसके इलावा मिनी स्टेडियम में एक मल्टी परपज हाल व 200 मीटर के रेसिंग ट्रेक का निर्माण किया जायेगा। ताकि युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभाओं को तरासने का मौका मिल सके।  इतना ही नही, बसताड़ा स्टेडियम में भी सुविधाओं को ओर बढ़ाया जाएगा और स्टेडियम में मौजूद कई प्रकार की कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
खोले जाएंगे ऑपन एयर जिम-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जिस प्रकार से सीएम सिटी करनाल के लोग ऑपन एयर जिम का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को अच्छा बना रहे है। उसी प्रकार घरौंडावासियों के लिए कई स्थानों पर ऑपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे। ताकि शहरवासी इसका लाभ उठा सके।
फोटो केप्शन-घरौंडा जीटी रोड स्थित मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के लिए पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण

Saturday, 28 October 2017

डेंगू को लेकर सरकारी अतिरिक्त चौकसी बरते : प्रो चौहान


ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा

असंध- प्रवीण कौशिक
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और निदेशक प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सरकारी अमले को अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। जहां डेंगू के कंफर्म मामले पाए गए हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत फोगिंग इत्यादि कराई जा रही है। इसके अलावा भी स्थानीय निकायों के माध्यम से उनके क्षेत्र में मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रो  चौहान  आज असंध के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों को नागरिक अस्पताल में सफाई की स्थिति को और बेहतर बनाने की सलाह दी और उनसे अस्पताल की समस्याओं और तात्कालिक  आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रो चौहान ने इस अवसर पर कहा कि असंध के नागरिक अस्पताल में सुविधाओं को और   प्रभावी बनाने के लिए आज की बातचीत में उभर कर आए मुद्दों को जिला प्रशासन और  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संजान में लाया जाएगा। जिन मामलों में आवश्यकता होगी हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज से भी हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया जाएगा।
ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि  राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होंने  कहा कि उपायुक्त  करनाल आदित्य दहिया और सिविल सर्जन करनाल को असंध क्षेत्र में डेंगू के फैलते पंजो के दृष्टिगत प्रभावी क़दम उठाने के लिए कहा गया है।
नागरिक अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ  जयपाल चहल ने इस अवसर पर कहा कि अभी तक उनकी जानकारी में असंध  के नागरिक अस्पताल में डेंगू का कोई भी कंफर्म मरीज दाखिल नहीं हुआ है। संदिग्ध मामलों की संख्या अधिक है और ऐसे मामलों में खून के नमूने जांच के लिए करनाल भेजे गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कम संख्या और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण दिक्कतें आ रही है। बकौल डॉक्टर चहल असंध  के निजी अस्पतालों को भी डेंगू के मरीजों की सूचना सरकारी अस्पताल में भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 इस अवसर पर शताब्दी  विस्तारक वीरेंद्र शर्मा, असंध बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं भारत स्वाभिमान के ब्लॉक प्रभारी एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हरबीर सिंह, रेडियो ग्रामोदय के केंद्र प्रबंधक अनमोल आयुषमान,ग्रामोदय अभियान के दीपक मोहिल , मास्टर बलबीर कश्यप और असंध मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा भी मौजूद थे।

पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए: जेपी

पुल के बीच पडी बड़ी-बड़ी दरारें
करनाल:प्रवीण कौशिक
  लगभग 25 गाँव से लगता हुआ सुभरी का पुल जो सैंकड़ों साल से ओवरलोड को सहन कर रहा है लेकिन कई साल पहले उसकी मियाद पूरी हो चुकी है लेकिन प्रशासन का मियाद पूरी हुए पुल पर कोई ध्यान नही है। और पुल के बीच बड़ी-बड़ी दरारे साफ  दिखाई दे रही है और पुल के दोनों तरफ रेलिंग नही है। गांव में किसानों की संख्या बढऩे के कारण साधनों में भी बढ़ोतरी हो रही और अगर पुल पर आमने-सामने से दो वाहन निकलने लगे तो वह भी नहीं निकल सकते और करनाल से आने वाली सडक़ के हालात भी खस्ता है। इस पुल और सडक़ की तरफ  प्रशासन के ध्यान न देने पर दर्जन गाँव के युवाओं ने युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुल पर प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी कर रोष जाहिर किया और नए पुल बनाने की मांग रखी। 
सुभरी गांव के वासी पंकज और सौरभ का कहना है कि यह पुल कभी भी टूट सकता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है और इस पुल के टूटने से लगभग 25 गाँवो का रास्ता बंद हो सकता है। 
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जे.पी. शेखपुरा ने कहा कि यह कैसी व्यवस्था है पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और दर्जनों गाँवो की सुविधा के लिए नए पुल और सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करें। इसी दौरान मंच के सरंक्षक योगेंद्र शर्मा और करनाल अध्यक्ष रवि भाटिया ने कहा कि किसी भी देश का गाँवो की सडक़ों से शुरू होता है और अगर इन गांवों की ऐसी गंभीर समस्या जल्द पूरी नहीं होगी, तो गाँव के किसान बिछड़ जाएंगे। इस दौरान मंच के प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित जयहिंद, करनाल मीडिया इंचार्ज करण गिरधर, गाँववासी विक्रांत, अंकुश, पुलकित, पिंकू, गगन, अमित, प्रिंस, राजन, संजीव, देवदत्त, वीरेन, विशाल व अन्य मौजूद रहे।

गांव के विकास के लिए सरकार कर रही है बेहतर प्रयास:-मुख्यमंत्री


गांव के विकास के लिए जिला परिषद,ब्लॉक समिति को दिया जाएगा अतिरिक्त बजट।
मुख्यमंत्री ने किया करीब 3 करोड़ 14 लाख रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास।
करनाल 28 अक्तूबर,प्रवीण कौशिक
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गांव के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही है,सरकार द्वारा जिला परिषद,ब्लॉक समिति को विकास के लिए अलग से बजट देने का प्रावधान किया है। ग्रामीणों को चाहिए कि सरकार द्वारा जो भी उनके क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जा रहे है ,उन सभी का रख-रखाव करना अपना दायित्व समझे।
मुख्यमंत्री शनिवार देर सायं करनाल पंचायत घर परिसर में करीब 3 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से    चार विकास कार्यो के उद्घाटन एवं शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत नीलोखेड़ी खंड के गांव कुडक़ जागीर व भुखापरी में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सोलिड लिकविड वेस्ट मैनजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव के गंदे पानी को पांच तालाब प्रक्रिया के माध्यम से प्राकृतिक विधि द्वारा साफ किया जाएगा तथा इस विधि  के माध्यम से गांव में पार्क विकसित किया गया तथा ओपन जिम का निर्माण करवाया गया,जहां ग्रामीण सुबह-शाम व्यायाम करने के लिए आते है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने इस कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है,
आप इसका रख-रखाव करना ,बजट सरकार देगी।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुविधा के लिए करीब 30 लाख रुपये की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के बनने से पीडि़त महिलाओं को घर जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने करीब एक करोड़ 84 लाख रूपये से बनने वाली सेक्टर-4 की सडक़ों की मरम्मत तथा इंटर लोकिंग के कार्य का शुभारम्भ किया। 

मुख्यमंत्री ने नीलोखेड़ी के विधायक का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी का हाल-चाल जानने के लिए अमृतधारा अस्पताल पहुंचे । अस्पताल में पिछले कईं दिनों से विधायक अपना ईलाज करवा रहे है। मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
हरियाणा सरकार ने अपने तीन साल में किये चमत्कारिक विकास कार्य:-कविता जैन।
महिला एवं बाल विकास मंत्री हरियाणा सरकार कविता जैन ने मुख्यमंत्री द्वारा वन स्टॉप सेंटर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने तीन वर्ष में चमत्कारिक विकास कार्य किये है। हर वर्ग को विकास से जोडऩे का काम मुख्यमंत्री कर रहे है। करनाल में आज वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया गया जो कि हरियाणा का पहला ऐसा आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेंटर बना है,जहां पर पीडि़त महिलाओं को घर जैसा वातावरण मिलेगा। इसी सेंटर की तर्ज पर प्रदेश के सात अन्य जिलों में भी वन स्टॉप सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और शेष जिलों में भी बनवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।      

Friday, 27 October 2017

सहारा कम्पनी के कलेक्षन सेंटर की ओर से अपने ग्राहकों पैसे काभूगतान न करने पर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा


घरौंडा-PARVEEN KAUSHIK
सहारा  कम्पनी के कलेक्षन सेंटर की ओर से अपने  ग्राहकों पैसे काभूगतान न करने पर ग्राहकों का  गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ऑफिस को ताला जड़ दिया। पैसे के लेन-देन को लेकर आफिस के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच पूरी कहा-सुनी हुई। लोगो ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। 
          घरौंडा निवासी गुलाब सिंह ने सहारा कम्पनी की अराईपूरा रोड़ स्थित स्थानीय कलेक्षन शाखा में एजेंट से रमेशपाल के माध्यम से बचत खातो में प्रतिदिन के हिसाब से पैसे जमा कराए थे। उपभोक्ता का खाता पूरा हो गया और उसने कम्पनी से पैसे की डिमांड की,तो कम्पनी के अधिकारियों ने उसे चक्कर कटवाने शुरू कर दिए।
करीब चार माह तक कम्पनी के चक्कर काटने के बाद जब पीडि़त उपभोक्ता को उसकी जमा राशि कलेक्षन सेंटर से नही मिली तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और  शुक्रवार को सांय लगभग चार बजे हताश होकर उपभोक्ता ने ऑफिस को ताला जड़ दिया और कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। बाद में लोगों ने समझा बुझाकर कर ऑफिस का ताला खुलवाया। आफिस में कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे तक बहस चलती रही। मामला बिगड़ता देख आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। उपभोक्ता गुलाब ङ्क्षसह ने बताया कि उसने सहारा कम्पनी में खाता खुलवाया था। उसकी कापी की समयवधि पूरी हो गई है। उसके खाते में लगभग 94 हजार रूपएं जमा है। उसने कम्पनी के अधिकारियों से पैसे की मांग की तो कम्पनी के अधिकारी उसको कई दिनों से टरका रहे है। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों पर नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया। 
सहारा कम्पनी के स्थानीय मेनैजर एसके गिरी ने बताया कि सहारा कम्पनी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है,इसलिए पैसे के भुगतान में समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राहक को पैसे देने से मना नही किया,लेकिन समय जरूर लग सकता है।
फोटो केप्शन-पैसे का भुगतान न होने पर सहारा कम्पनी के गेट पर ताला जड़ता उपभोक्ता।

हरविंद्र कल्याण -पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

घरौंडा 27 अक्तूबर-प्रवीण कौशिक 

लका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सभी सड़कों को मजबूत व चौडाकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि हलके की सभी सड़कों का भी नवीकरण किया जा रहा है।
हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को गांव बसताडा में बसताडा से मुबारकाबाद तक लगभग एक करोड67 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके गांव में पहुचंने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखी और गांव के पास सड़क सीसी बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि टोल से बचने के लिए भारी वाहन गांव से गुजरते है,इसलिए सड़क जल्दी टूट जाती है,इसलिए सीसी की सड़क बनाई जाएं। हलका विधायक कल्याण ने ग्रामीणों से आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क को दोबारा एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा और सड़क सीसी की बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्यो करवा रही है। जबकि दूसरी सरकारों ने भेदभाव रवैये से कार्य किए है। सरकार ने किसानों को धान का उचित मूल्य दिया है,वही गेंहू का समर्थन मूल्य भी 110 रूपएं बढ़ा दिया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है।

इस अवसर पर पीडब्लयू विभाग के एसडीओ एनके जैन,सरपंच मेवा सिंह,राजेंद्र बसतडा,पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह,सरपंच प्रतिनीधि नरेश कुमार,सरपंच संदीप कल्याण,कोसर अली बल्हेडा,संजीव सेन,रोहित भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।

छात्रों ने लगाया विधायक के समक्ष समस्याओं का अम्बार

विधायक जी,हमारे स्कूल में बहुत समस्याएं है। उनका निवारण कराया जाएं।
विधायक ने छात्राओं को दिया आश्वासन,अगले सत्र तक सभी समस्याओं का होगा निवारण।
घरौंडा-प्रवीण कौशिक 
हलका विधायक अध्यापक की कुर्सी पर बैठे,बच्चों ने किए ताबड़तोड सवाल। विधायक जी,हमारो स्कूल में छात्राओं के लिए अलग से टॉयलेट नही है, बदबू से भरा पानी पीने पर मजबूर है, न बिजली है,न ही खेलने के लिए सामान है और  प्ले ग्राउंड भी कच्चा है। क्या बताएं विधायक जी हमारी बहनें राजकीय महाविधालय ज्ञानपूरा में पढऩे जाती है,उनको के लिए बस तक की सुविधा नही है। यह कहना है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्राओं का। विधायक को अपने बीच देख छात्राओं ने स्कूल की सभी कमियों को एक-एक करके बताया। विधायक कल्याण ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि मार्च 2018 तक सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
शुक्रवार को हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण गांव बसताडा में सड़क का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। शिलान्यास करने के बाद हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपना रूख राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की और कर लिया। उन्होंने से पहले बच्चों के लिए बनने वाले मिड डे मिल का निरीक्षण और बाद में पूरे स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्कूल में आ रही समस्याओं को लेकर स्कूल की मुख्याध्यापिका संतोष धीमान,पीटीआई धनश्याम,मास्टर अनिल शास्त्री ने एक ज्ञापन को विधायक को सौपा। ज्ञापन में मुख्याध्यापिका संतोष धीमान ने भी पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ स्कूल में इंटरलोक टाईलें लगवाने की मांग की। बाद में विधायक बच्चों की क्लास में गए और लगभग एक घंटे तक उनके बीच रहे। उन्होंने पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के बारे में बच्चों से जानकारी ली। छात्राओं ने  बेहिचक अपनी समस्या विधायक के सामने रखी। छात्राओं को कहना है कि विधायक जी,स्कूल का कच्चा ग्राउंड है। जिससे खेलने में भारी परेशानी आ रही है। पीने का पानी बिल्कुल खराब है। वॉलीवाल व बेडमिटंन खेलने के लिए सामान नही है। यहां तक छात्राओं के लिए अलग से टायलेट नही है। विधायक कल्याण ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि अगले सत्र तक सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में होने वाली कार्यक्रमों में प्रथम आने के बारे में जानकारी ली,तो अध्यापकों ने बताया कि सभी गतिविधियों में छात्राएं अग्रणी है। बाद में विधायक हरविंद्र कल्याण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां देश की सभी गतिविधियों में अग्रणी है। उन्होंने बच्चों को आचरण का पाठ पढ़ाते हुए कहा हि सुबह उठकर अपने माता पिता के पाव छू कर आशीर्वाद लेना चाहिए।

Thursday, 26 October 2017

बीजेपी सरकार किसान हितैषी है-समय सिंह भाटी

घरौंडा 26 अक्तूबर-PARVEEN KAUSHIK 
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गेंहू के समर्थन मूल्य में 110 रूपएं की बढ़ोतरी करके साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी है। दूसरी पार्टी के नेताओं ने केवल किसानों को बहकानें का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की दूसरी फसलों के भी उचित दाम दे रही है। जिस कारण किसान खुशहाल दिखाई देेने लगा है।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी वीरवार को विश्राम गृह पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके रेस्ट हाउस पर पहुंचने पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मांगे राम पहलवान,किसान मोर्चा के जिला सचिव विकास गुर्जर सरपंच लालूपूरा,पवन जैन,रविंद्र त्यागी,रिंकू राणा आदि कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कि सरकार स्वामीनाथन की रिर्पोट धीरे-धीरे लागू कर रही है,क्योंकि जो बातें स्वामीनाथन की रिर्पोट में है,उनमें से अधिकतर मांगे पूरी हो चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गेंहू के समर्थन मूल्य पर मामूली बढ़ोतरी करके किसानों के साथ मजाक करती थी और किसान हितैषी होने का ढढ़ोरा पिटती थी। उन्होंने कहा कि दादुपूर नलवीं नहर पर विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाना चहाते है। दादुपूर नलवी का फैसला किसानों के हित में है। 26 अक्तुबर को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे हो गए है और सरकार ने इस कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हितों में फैसले लिए है। सरकार ने चुनावों में जो वायदें किए थे,उनमें से अधिकर वायदें पूरे कर दिए है और पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए है। अगामी दो साल के कार्यकाल में सरकार प्रदेश को नई दिशा में ले जाने का कार्य करेगी।

हमारे त्यौहार हमें एकजुटता व भाईचारें का संदेश देते है। -कल्याण


महाछठ पूजा सेवा समिति घरौंडा की ओर से छठ पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
घरौंडा 26 अक्तूबर--PARVEEN KAUSHIK 
महाछठ पूजा सेवा समिति घरौंडा की ओर से छठ पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें हेफैड चेयरमैन एवं स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें एकजुटता व भाईचारें का संदेश देते है। 
गुरूवार को हसनपुर रोड पर महाछह पूजा सेवा समिति की ओर से आयोजित छठ पर्व कार्यक्रम में पहुंचनें पर संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना की। 
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारे देश में सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है छठ। मुख्य रूप से इसे सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा गया है।  पारिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व को स्त्री और पुरुष समान रूप से मनाते हैं। छठ पूजा की परंपरा और उसके महत्व का प्रतिपादन करने वाली अनेक पौराणिक और लोक कथाएं प्रचलित हैं। 

सनातन धर्म मंदिर के पास बन रहे नालों में घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने पर दुकानदारों में रोष।


नगर से बाहर रहते हैं कर्मचारी-मौके पर नही था कोई कर्मचारी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा नगरपालिका द्वारा सनातन धर्म मन्दिर के पास पिछले कई दिनों से नाले बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने से दुकानदारों मे रोष है। 
दुकानदारों का कहना है कि नाले बनाने मे घटिया स्तर की ईंटों का प्रयोग, जिनकी पानी से तराई तक भी नही की जा रही है, नाले मेे प्रयोग किये जाने वाला रेत सिमेंट का मिश्रण मे रेत ज्यादा व सीमेंट कम होता है।  
 दुकानदारों ने बताया कि रात्री मे काम चलता है जहां नपा का कोई कर्मचारी रात मे तो क्या दिन मे कार्य पर मौजूद नही रहता ओर ठेकेदार के कारिंदे मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं जिनमे घटिया स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। रोके जाने पर कारिेदे कहते है कि सैम्पल ले जाओ। कहीँ कोई सुनवाई नही होती। कहीं पर  नाले नीचे व तो कहीं पर उंचे बनाये जा रहे है। यहां तक भी बताया गया है कि नाले मे जमा कचरे के उपर ही नाले का निर्माण किया जा रहा है।  
बुद्धवार की रात्री को नाले का काम चल रहा था तो दुकानदारों मे रोष पनप रहा था। हैरानगी है कि जहां दुकानदारों में रोष देखा गया वही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी आसपास ही नजऱ आ रहे थे।। उनसे दुकानदारों के रोष व कार्य को लेकर बात करनी चाही तो वे कैमरे केे सामने नही आये ओर न ही बात की। रात्रि में नाले बनाने का काम चल रहा है। कार्य कैसा किया जा रहा है। उसकी देखरेख के लिए नगरपालिका का कोई कर्मचारी यहां मौजूद नही है। दुकानदारों का आरोप है कि नालों में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। नाले में पानी चल रहा है और नाला बन रहा है। जिसे देखने वाला कोई नही गई। ओर बदनामी का ठीकरा सरकार के सिर फूटता है।।
नगर से बाहर रहते हैं कर्मचारी-
यहां तक भी चर्चा रही कि इस कार्य को जिन कर्मचारी की निगरानी में होना चाहिए वो नगर से बाहर रहते है। दुकानदारों ने नगर में हो रहे कार्यों की जांच की मांग की है। रात्री मे कार्य कर रहे मजदुर का भी कहना रहा कि इस समय नपा का कोई कर्मचारी यहां मोैजूद नही है। 
मामला विधायक व सीएम के संज्ञान में लाने पर दुकानदार विचार करते हुए नजऱ आये।।
जनता के पैसे को लग रहा चूना



प्रश्न यहां खड़ा होता है कि जब हम कोई भी कार्य करते है । मकान , दुकान बनाते है क्या उस काम पर नजऱ नही रखते की काम सही हो रहा है या नही। तो लाखों का वेतन सरकार से लेने वालों की ड्यूटी नही बनती की सरकार का पैसा सही लग रहा है या नही? इसी वजह से ऐसे कथित कर्मचारियों की भूमिका सन्देह के घेरे में रहती है।।


Wednesday, 25 October 2017

दी सेंचूरी स्कूल के छात्र हर्षदीप ने ताईक्वांडों में जीता गोल्ड मेडल


घरौंडा: प्रवीण कौशिक।
पानीपत में आयोजित महाखेलकुंभ 22 से 25 अक्तुबर तक ताईक्वांडों प्रतियोगिता में जिला करनाल की और दी सेंचुरी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र हर्षदीप ने भी हिस्सा लिया। दी सेंचूरी स्कूल के छात्र हर्षदीप ने ताईक्वांडों में गोल्ड मेडल जीत कर अपने जिला व शहर का नाम रोशन किया है। उनके शहर में पहुंचने पर शहर के लोगों ने उसका स्वागत किया और आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
छात्र हर्षदीप ने प्रतियोगिता में पूरे जौहर दिए और गोल्ड मेडल पर कब्जें कर लिया। गोल्ड मेडल मिलने से पूरे परिवार व शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। छात्र हर्षदीप के शहर में पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोल्ड मेडल जीतने पर छात्र हर्षदीप ने बताया कि उनके माता-पिता व कोच के आशीर्वाद से उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन करने में पीछे नही रहेगा।
स्कूल निदेशक आदित्य बंसल ने बताया कि सातवी कक्षा के छात्र हर्षदीप ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबधंक की ओर से छात्र के आगे बढऩे की कामना करता है।
फोटो केप्शन-पानीपत में आयोजित ताईक्वांडों प्रतियोगिता में जीतने के बाद गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट दिखाता छात्र। 


अवैध कालोनियों पर जिला योजनागार विभाग ने शिकंजा कसना शुरू किया

पनोडी व साई मन्दिर रोड पर बन चुके है बडे बडे भवन, 
क्या प्रशासन वहां पर करेगा कोई कार्यवाही ?

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों पर जिला योजनागार विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागिय अधिकारियों ने शहर व आसपास की दो कालोनियों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया। अवैध कालोनियों में पीला पंजा चलने से अवैध कालोनिवासियों में हडकंप मच गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
बुधवार को दोपहर बाद लगभग 12 बजे अतिरिक्त जिला योजनागार अधिकारी प्रताप ङ्क्षसह व बीडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस बल के साथ बरसत रोड पर स्थित एक अवैध कालोनी में पहुंचे और कालोनी में अवैध रूप से बल रही इंटरलोक की टाईलों सडक़ को ध्वस्त कर दिया। कालोनी में अवैध रूप से बन  रहे अस्थाई मकान भी तोड़ दिए। कालोनी में पीला पंजा चलने से अवैध कालोनिवासियों में हडकंप की स्थिति बनी रही। जिला योजनागार अधिकारियों के अनुसार शहर में काफी अवैध कालोनियां पनप रही है। जिसकी शिकायत उनको समय-समय पर मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को बरसत रोड़ सहित गंाव कोहंड स्थित अलीपूर रोड़ पर  बनी एक अवैध कालोनी पर भी पीला पंजा चलाया गया। अधिकारियों के अनुसार शहर में अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत पर पनपने नही दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला योजनागार अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों के पनपने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बरसत रोड़ पर स्थित एक कालोनी व गांव कोहंड स्थित अलीपूर रोड़ पर स्थित एक अवैध कालोनी में कार्रवाही कर  तोड़े-फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि इलाके में किसी भी सूरत पर अवैध कालोनी नहीं पनपने दी जाएगी। उन्होंने बताया अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
साथ ही चर्चा रही कि क्या पनोडी रोड, साई मन्दिर रोड पर भी प्रशासन ध्यान देगा जहां काफी समय से अवेध निर्माएा हो रहा है ओर बडे बडे भवन बन चुके हैं। ये देखना रहेगा। 
फोटो केप्शन-बरसत रोड़ पर स्थित अवैध कालोनी में पीला  पंजा चलाकर सडक़ों को ध्वस्त करते हुए।

गलत दिशा में आने वाले ओवरलोड ट्रको से परेशान दुकानदारों का गुस्सा फूट़ा


प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
दिल्ली चुंगी से अराईपुरा रोड पर गलत दिशा में आने वाले ओवरलोड ट्रको से परेशान लगभग 250 दुकानदार जिनकी दुकानदारी बिल्कुल ठप हो चुकी है। आज उन दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी दुकानदारों ने आज प्रजापत धर्मशाला में युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ एक पंचायत की और उसके बाद अपनी दुकानो को बंद करके मंच के कार्यकर्ताओं के साथ घरौंडा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाहि कर रहे युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जे.पी. शेखपुरा ने कहा कि टोल टैक्स से बचने के लिए रोड़ी-बजरी की ओवरलोड गाडिय़ां मेरठ रोड के रास्ते से होती हुई रावर गांव से अराईपुरा रोड की मार्किट से शेरशाह सूरी मार्ग पर आ पहुंचती है और दूसरी तरफ दिल्ली चुंगी से गलत दिशा में गाडिय़ां सामने से आ जाती है और शुरू हो जाता है जाम। यह कैसी व्यवस्था है पुलिस प्रशासन कभी भी जाम की तरफ नहीं देखता। शायद प्रसाशन कोई बड़े हादसे के इंतजार में है। मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा और हलका अध्यक्ष शेरू विग का कहना है कि सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक इस तरफ "बड़े वाहनों का आना निषेध है" का बोर्ड लगाया जाए। सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे दुकानदार भाइयों को संबोधित करते हुए शहरी प्रधान जगपाल स्यान और उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा की दिन में इन कार्यों को साईं मंदिर वाले रोड से निकलवाने का इंतजाम किया जाए। दो घण्टे से प्रदर्शन करने के बाद नारेबाजी करते हुए दुकानदारों के साथ मंच के कार्यकर्ता घरौंडा तहसील में एस.डी.एम के पास पहुँचे और हालात सुधारने के लिए 1 हफ्ते का समय माँगते हुए घरौंडा एस.डी.एम. घरौंडा को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम मो0 इमराम रजा ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर गलत दिशा से ओवरलोड वाहनों के आने की शिकायत दुकानदारों ने दी है। शीघ्र ही दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और मामला जिला उपायुक्त डॉ आदित्या दहिया के संज्ञान में दिया जाएगा। 

Tuesday, 24 October 2017

स्वच्छता एप्प लांच की गई--देवेंद्र नरवाल

घरौंडा-
नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ मिशन के अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता एप्प लांच की गई है।इसके माध्यम से कोई भी नागरिक शहर में किसी भी जगह गन्दगी, कूड़े के ढेर आदि की शिकायत फोटो सहित मोबाइल के माध्यम से दर्ज करवा सकता है। जिसका तुरंत समाधान करवाना प्रशासन की जिम्मेवारी है। एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।।
दूसरी तरफ लोगो का कहना है कि सोशल मीडिया पर आए दिन शहर की समस्याएं लोगो द्वारा डाली जाती है। जिस पर पालिका आंखे बंद किये रहती है। ऐप्प पर क्या कार्रवाई नपा कर पाएगी ये देखना रहेगा।। ये तो मात्र सरकार के आदेशों को लोगो तक पहुंचाना मात्र है।

झींवरहेडी में पंचायती भूमी पर हो रहे हैं नाजायज कब्जे

     
शिकायत के बाद भी कार्यवाही शून्य



घरौंडा : प्रवीण कौशिक
मिली जानकारी के अनुसार खण्ड के गांव झींवर हेडी में पंचायती भूमी पर हो रहे नाजायज कब्जे रूकने का नाम नही ले रहे है ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि ये नाजायज कब्जे सरपंच की मिलीभगत से हो रहे है ग्रामिणों ने इसकी शिकायत बीडीपीओं घरौंडा व उपायुक्त करनाल को भी की है उपायुक्त आदित्य दहिया ने श्किाायत कर्ता को सरपंच व कब्जाधारी के विरूद्ध सख्त कारवाई का भरोसा दिलाते हुए डीडीपीओं को लिखा था । और डीडीपीओं करनाल ने बीडीपीओं को कहा था कि पुलिस हैल्प लेकर कब्जे को गिराया जाए। लेकिन कोई कारवाई नही हुई । गांव के  हवा सिंह नाम के व्यक्ति ने पंचायती नंबर की जगह पर कब्जा किया हुआ है और वहां बरामदे बना लिये है और अब वह पंचायती भूमी पर मकान बना रहा है। हवा सिंह ने पहले भी तत्कालिन उपायुक्त मन्दीप सिंह बराड के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए उसी पंचायती भूमि में डार्क जोन होने के बाद भी सबमर्सीबल पंप लगा लिया। लगने के बाद बीडीपीओ घरौंडा ने पुलिस बल के साथ बोरिंग मशीन को थाने मे पहुंचा दिया जहां से बाद मे बिना आरोपी के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज किये छोड दिया । जिससे उसके होसले बुलंद हो गए और उसने अब बिना किसी डर के पंचायती भूमि कब्जा कर और भी मकान बना डाले। इसके अलावा कई ग्रामिणों ने रातों रात पंचायती भूमि पर चारदिवारी कर कब्जा कर लिया है। 

क्या कहते है सरपंच -
 इस बारे मे सरपंच प्रतिनिधी सरपंच के पिता महा सिंह ने बताया कि कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था । नही रूकने पर उनकी शिकायत मधुबन पुलिस मे की गई है। आगे पुलिस का काम है हम किसी के साथ लडाई नही बजा सकते। 
 क्या कहते है बीडीपीओं :

-इस संबंध में जब बीडीपीओं राजेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि पंचायती  भूमि की निशानदेही कराई जाएगी अगर कब्जा पंचायती जमीन मे पाया जाता है तो उसको गिराया जाएगा। फोटो कैप्शन:- पंचायती भूमि पर कब्जे से पहले का दृष्य व बाद का दृष्य।

शहर में वायरल व डेंगू बुखार ने अपने पांव पूरी तरह से पसारे


शहर में लगभग सात केस डेंगू के पोजटिव 
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर में वायरल व डेंगू बुखार ने अपने पाव पूरी तरह से पसार लिए है। शहर में लगभग सात केस डेंगू के पोजटिव मिल गए है। अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार लगभग 40 से 50 प्रतिशत केस बुखार के प्रतिदिन आ रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अपने घरों में रखे कूलरों में पानी इक्ठ्ठा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग सहयोग नही कर रहे है। जिस कारण डेंगू बुखार बढ़ रहा है। डेंगू व दूसरे बुखारों के बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल है।
पिछले एक माह से वायरल,मलेरिया व डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता  जा रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लाइन लगी हुई है। पिछले एक माह में सात केस डेंगू के पोजटिव आ गए है।  स्वास्थ्य विभाग डेंगू व अन्य बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए काफी प्रयास कर रहा है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों के अभाव के चलते विभाग को परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों के दावा है कि डेंगू बुखार पर अंकुश लगाने के लिए घरों में रखे कूलर व फ्रिजों को चेक कराए जा रहे है। जिसमें लारवा काफी मिल रहा है। लोगों को कूलर ,फ्रिज व टंकियों में पानी न रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग इस सर्वे में सहयोग नही कर रहे है। जिस कारण डेंगू बुखार को बढ़ावा मिल रहा है।
ये मिले सात केस।
स्वास्थ्य विभाग को दावा है कि डेंगू बुखार को रोकने के लिए फोगिंग करवाई  जा रही है और घर-घर जाकर लारवा चेक किया जा रहा है,लेकिन इसके वावजूद भी सात केस पोजटिव आना हैरत की बात है। घरौंडा निवासी रविता, कुलदीप, रामजीलाल, रितिक, प्रवीण, अशोक कुमार, निशा गुप्ता को डेंगू बुखार होने की पुष्टि हो चुकी है।
गांव में नही अभी पूरी जागरूकता।
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 52 पंचायतें आती है। जिसमें से लगभग दो दर्जन के करीब पंचायतों ने फोंगिंग मशीन खरीदी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू व दुसरे बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों का अभाव।
घरौंडा सीएचसी की पीएचसी में डॉक्टरों को अभाव चल रहा है। विभागीय आकंडों के अनुसार गांव चौरा, बरसत, गगसीना व कुटेल की पीएचसी में डॉक्टरों का अभाव है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
डेंटल डॉक्टर कर रहे है इलाज।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चौरा व गगसीना में डॉक्टर न होने के कारण डेंटल डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर रहे है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों कमी के बारे में विभागीय अधिकारियों को लिख चुके है,लेकिन डॉक्टरों ने कमी पूरी नही हो पाई है। 
टंकी व कूलरों का पानी साफ न करने पर थमाया नोटिस।
टीम के अधिकारी जसमेर सिंह ने बताया कि लोगों को अपने घरों में रखे कूलरों,फ्रि ज व टंकियों में पानी न रखने की हिदायतें दी जा रही है,लेकिन इसके बावजूद भी लोग नही मान रहे है। जिसके चलते लगभग आधा दर्जन के लोगों को  नाटिस थमाए गए है।
क्या कहते है एसएमओं।
सीएचसी के एसएमओं डॉक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि शहर व गांवों में बुखार के मरीजों के सं या बढ़ी है।  एक माह में सात डेंगू के केसों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुखारों पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार पूरे शहर में लारवा चेक करने का अभियान चलाया जा रहा है,इसके बावजूद भी लोग अपने घरों में रखे,कूलर,फ्रिज व टंकियों का पानी साफ नही करते । जिस कारण लारवा बन रहा है और बुखार को बढ़ावा मिल रहा है।
फोटो केप्शन-घरों में रखे कूलरों व टंकियों में लारवा जांचते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

रजापूर में फैल रहे डेंगू बुखार के मरीजों को जांचने के लिए डॉक्टरों का एक दल गांव में पहुंचा।

रिफाइनरी / घरौंडा : राजपाल प्रेमी 


गांव रजापूर में फैल रहे डेंगू बुखार के मरीजों को जांचने के लिए डॉक्टरों का एक दल गांव में पहुंचा। टीम ने गांव में मरीजों के खून के नमूने लिए और घरों में लारवा चेक किया। घरों में भारी मात्रा में लारवा मिला। जिसको लेकर टीम ने एक दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिए।
गांव रजापूर में पिछले काफी दिनों से डेंगू व अन्य बुखारों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे गांव में डेंगू से तीन मौत भी हो चुकी है। तीन लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को दौरा किया था। मंगलवार को फिर गांव में महामारी विशेषज्ञ डॉ तनूजा वर्मा के नेतृत्व में अमन गंाधी,राजकु मार,आन्नद आदि डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची। मरीजों के खून के नमूने लेने व घरों में लारवा चेक करने के लिए लगभग चार टीमें बनाई गई। सभी टीमों ने घर-घर जाकर लोगों के खूने के नमूने लिए और लारवा भी चेक किया। अधिकतर घरों में लारवा पाया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिया।
महामारी विशेषज्ञ डॉ तनूजा वर्मा ने बताया कि गांव रजापूर में पिछले काफी दिनों से डेंगू व दूसरे बुखार फैल रहा है। गांव में मरीजों के चेकअप करने के लिए चौथी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों के खून के नमूने लिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को कई बार घरों में रखे कूलरों व फ्रिजों की साफ-सफाई रखने का आग्रह किया है,लेकिन ग्रामीण सहयोग नही कर रहे है। जिसके चलते घरों में लारवा पनप रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगभग एक दर्जन ग्रामीणों को नोटिस दिए गए है।




सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी


घरौंडा : प्रवीण कौशिक

घरौंडा के वार्ड 16 सरकारी रेस्ट हाउस के सामने शेरशाह सूरी मार्ग पर स्थित अशोका कॉलोनी की खस्ता हालत होने से खफा कालोनिवासियों ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अशोका कालोनी में लगभग 250 परिवार रहते है और उस कॉलोनी में ना तो पक्की सडक़े हैं और ना ही पानी की निकासी व्यवस्था है। कॉलोनी से शहर की तरफ जाने वाले एकमात्र रास्ते में अवैध रूप से 1 गोदाम बना हुआ है जिसकी वजह से रास्ता बंद है। जब कॉलोनीवासी शहर में आने के लिए हाईवे से उल्टी दिशा से आते है तो इसी कारण से हर महीने कोई न कोई हादसे का शिकार होता है। कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध करते हुए घरौंडा प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। कॉलोनीवासी साहब सिंह, टेकचंद, कृष्ण, बलविंद्र सिंह का कहना है कि घरौंडा नगरपालिका न तो कॉलोनी की सडक़ें पक्की करता और न ही पानी की अ‘छी निकासी की सुविधा देता जबकि। गौरतलब है कि सरकारी विभागों द्वारा कॉलोनी से बिजली, पानी और अन्य टैक्स वसूल किये जाते हैं और हर बार यहां चुनावो के दिनों में कॉलोनी को साफ-सुथरा बनाने के झूठे वायदे कर दिए जाते है। पानी की अ‘छी निकासी न होने के कारण पिछले ही कुछ दिनों में डेंगू की वजह से यहाँ 5 मोत्ते भी हो चुकी है, जिनमें प्रवीन पुत्र बलवान सिंह शामिल है। बलवान सिंह अपने परिवार सहित घर को छोडक़र चले गए हैं। टेकचंद, कृष्ण, बलविंद्र, भूपेंद्र राणा, रामा, रामकला, कमलेश, गीता, कलावती, रेखा, लक्ष्मी सहित अन्य कालोनिवासियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इसी दौरान युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ता कॉलोनीवासियों के बीच पहुंचे और जायज मांग को देखते हुए कॉलोनीवासियों का समर्थन किया। इस मौके पर युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित जयहिंद, शहरी उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, भूपेंद्र, विशाल सैनी के साथ कॉलोनीवासी मौजूद रहे। 



Sunday, 22 October 2017

मंगलोरा में शहीद भगत सिंह कुश्ती दंगल क्लब द्वारा इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

  घरौंडा: प्रवीण कौशिक


मंगलोरा गांव में शहीद भगत सिंह कुश्ती दंगल क्लब द्वारा इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने शिरकत की। पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान ने दूर दराज कुश्ती करने पहुंचे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। 
रविवार मंगलौरा गांव मेरठ रोड पर इनामी दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस इनामी कुश्ती दंगल में 10 किलो वर्गवार से लेकर सौ किलो वर्ग भार के पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें 15 हजार इनामी कुश्ती में सुरजीत पहलवान बांध पानीपत व संदीप पहलवान कुराड में मुकाबला हुआ दोनों पहलवान बराबर रहे। इसी तरह 11 हजार की कुश्ती अमन पहलवान कैथल व अनुज सांदल में बराबर रही। 51 सौ रूपए वाली इनामी कुश्ती नसीम कैराना व मोनू कैथल के बीच हुई जिसमें दोनों बराबर रहे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने खिलाडयि़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है सभी खिलाडयि़ों को खेल भावना से खेलना चाहिए खेलों से जहां हमारा शरीर में स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं हम खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने माता पिता एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच  जगदीप सिंह मंगलोरा ने कहा की कुश्ती करवानेे का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में खेल भावना पैदा कर उनको खेलों के प्रति प्रेरित करना है, ताकि आने वाले समय में वह भी अपने देश का नाम रोशन कर सके। मुख्य अतिथि ने कुश्ती में प्रथम स्थान पर आने वाले पहलवान को 15 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रूपए व  51 सौ रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह कुश्ती दंगल कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच सतबीर सिंह,महिपाल, जसविन्द्र, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच,समाज सेवी कर्मबीर पांचाल,जोगिन्द्र लाठर प्रधान जाट सभा,देवी सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। 
फोटो नं.- 22-जीएचडी-60,61 
फोटो कैप्शन- मंगलौरा गंाव में पहलवानों से हाथ मिलाते पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान।

एक दिवसीय विधानसभा सत्र मखौल : किरण



घरौंडा: प्रवीण कौशिक

कांग्रेस नेत्री एवं तोशाम विधानसभा से विधायिका किरण चौधरी ने एक दिवसीय विधानसभा सत्र को मखौल बताया है। किरण चौधरी ने कहा कि विधानसभा में उठाने के लिए बहुत ही ज्वलंत मुद्दें है लेकिन एक या दो दिन के विधानसभा सत्र में सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को नही उठा सकते। इसलिए विधानसभा के सत्र को बढ़वाने का प्रयास किया जाएगा। इतना ही नही, विधानसभा में हंगामा भी होगा और लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से बीजेपी गलत नीतियों से हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रही है। 
कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी रविवार को दादुपुर-नलवी नहर को लेकर शाहबाद में चल रहे धरने में शामिल होने से पूर्व बसताड़ा टोल पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। बसताड़ा टोल प्लाजा पर प्रदेश कांग्रेस सचिव बलवान सेन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किरण चौधरी का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता से 154 वादें किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नही कर पाई है। बीजेपी मात्र जुमलों की सरकार रही है। वहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां पांच बर्तन इक_े होते है, तो वे खडक़ते ही है। बीजेपी के सांसद व विधायक भी प्रदेश मु ख्यमंत्री के खिलाफ बोलते है। राजनीति में यह सब चलता रहता है। वहीं अनिल विज के ताजमहल पर ब्यान को लेकर किरण चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल विज जी, के बारे में क्या कहें, कॉन्ट्रवर्सी हो, इसके लिए विज ऐसा बोलते है। 

फोटो केप्शन-बसताड़ा टोल पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी का गुलदस्ते से स्वागत करते कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता

पालिथिन मे मिली जिन्दा नवजात बच्ची, बच्ची कुछ ही घंटे पहले पैदा हुई थी।

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भले ही केंद्र व प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपया बेटी बचाओ अभियान पर खर्च कर दिया हो, लेकिन न तो लोगों की मानसिकता में कोई बदलाव आया और न ही इस कुप्रथा पर लगाम लग पा रही है। आज भी घर में यदि बेटी के रूप में नवजात जन्म लेती है तो उसे सडक़ किनारे या कचरे फेंक दिया जाता है। मानवता व ममता को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला घरौंडा में देखने को मिला है। जहां महिला की कोख से एक नवजात बेटी ने जन्म लिया तो उसके अपनों ने ही उसे पॉलीथीन में बंद कर सनातन धर्म मंदिर के नजदीक फेंक दिया। राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तो पुलिस को सूचित कर नवजात को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने नवजात की हालत नाजुक 
शनिवार की रात लगभग 11 बजे कुछ राहगीरों को एस.डी. मंदिर के नजदीक किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। देर रात नवजात की रोने की आवाज सुनकर राहगीर भी हैरान में पड़ गए। जब उन्होंने ईधर-उधर देखा तो उनकी निगाह मंदिर के पास सफेद पॉलीथीन पर गई। जब पॉलीथीन खोला गया, तो राहगीरों की भी रूह कांप गई, जब उन्होंने पॉलीथीन में नवजात बच्ची को देखा। पॉलीथीन में नवजात मिलने की घटना से आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नन्ही मासूम-सी बच्ची को जिंदा देख जहां हर शख्स खु श था, वहीं ऐसा कुकृत्य करने वाले को भी कोस रहा था। बिना समय गवाएं लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात को सीएचसी घरौंडा में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया।देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
बच्ची की नाल भी नही कटी थी-
जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया, तो बच्ची की नाल भी नही कटी हुई है। जिससे प्रतीत हो रहा था, बच्ची कुछ ही घंटे पहले पैदा हुई थी। डॉक्टर ने बच्ची की नाल काटी और उसे एक घंटे तक मशीन में रखा। हालांकि बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिर भी बच्ची की हालत देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। जहां बच्ची बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर अन्य परीक्षण भी किए जाएंगे। डॉक्टरों के अनुसार नवजात नया होने के कारण इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है। 
हो सकता था बड़ा हादसा- 
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी ही निर्दयी मां होगी, जिसने नवजात बच्ची को मरने के लिए सडक़ पर फेंक दिया। लेकिन मारने वाला से बचाने वाला बड़ा होता है, जबकि बच्ची को मंदिर के बाहर ही फेंका गया था। गनीमत रही किसी आवारा कुत्ते की नजर पॉलीथीन पर नही गई, नही तो कुछ भी हो सकता था। आखिर नवजात को किसन फेंका और बच्ची के परिजन कौन है, इस प्रकार के सवाल अब लोगों के जहन में उठ रहे है। बच्ची अस्पताल में सकुशल है, अब देखने वाली बात है कि पुलिस मामले का पटाक्षेप करने में कितना समय लगाती है। 
वर्जन-



एस.डी. मंदिर के नजदीक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची पॉलीथीन में थी। जिसको कोई मंदिर के पास फेंककर चला गया था। राहगीरों को बच्ची मिली। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से डॉक्टरों ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए बच्ची को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।    
-राज सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...