रिफाइनरी, प्रशान्त कौशिक
रिफाइनरी वित्त विभाग के मुख्य महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शर्मा 30 वर्षों तक इंडियन ऑयल की विभिन्न रिफाइनरियों में अपना दायित्व निभाते हुए 30 जून मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए । ददलाना के ग्रामीणों ने गांव में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बुधवार को आनंद प्रकाश शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गांव में पहुंचने पर शर्मा का फुल-मालाओं और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।
शर्मा ने बोंगईगांव रिफाइनरी , मुख्य कार्य और पानीपत रिफाइनरी के अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जितना प्यार और स्नेह मुझे यहां के लोगो से मिला है इतना प्रेम मुझे कहीं नहीं मिला । उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच में मुझे 5 साल कार्य करने का अवसर मिला यदि मुझसे जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो मैं उसके लिए क्षमा याचना करता हूं । और आप लोग मुझे हमेशा याद आओगे । वही उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की बोली खड़ी जरूर है परंतु यहां के लोग दिल के बडे साफ होते हैं । उनके साथ आए महाप्रबंधक एस.के. त्रिपाठी ने कहा कि आनंद प्रकाश शर्मा की कमी रिफाइनरी को हमेशा खलेगी । उन्होंने कहा कि शर्मा वित्त विभाग में होते हुए दूसरे विभागों की समस्याओं को सुलझाने में उनकी मदद करते थे ।
ददलाना के नरेंद्र राणा ने कहा कि श्री शर्मा विलक्षण प्रतिभा के धनी है । उन्होंने कहा कि शर्मा ने आसपास के क्षेत्र के गांवों में शिक्षा के महत्व पर हमेशा जोर दिया । वंही उपस्थित लोगों ने शर्मा के सुखद भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर मास्टर गोपी चंद शर्मा , पूर्व सरपंच बोहली सज्जन सिंह , पूर्व सरपंच कुताना सरदार जोगा सिंह , सुशील शास्त्री , यशपाल राणा , चरणजीत सिंह , रमेश कुमार , बृजपाल राणा बलदेव सिंह , जय भगवान अत्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment