विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कोरोना संकटकाल में प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार ने लॉकडाउन में ढील जरूर दी है इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस का प्रकोप चला गया। देश-विदेश के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिशों में लगे हुए है। जब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हम सभी को स्वयं भी सावधान रहना होगा और दूसरों को भी सतर्क करना होगा। अन्यथा हमारी जरा सी लापरवाही संक्रमण का कारण बन सकती है।
विधायक हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को कुटेल कल्याण हाउस पर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। ग्रामीणों ने विधायक के सामने गली, नाली, बिजली, पानी, चौपाल, फिरनी, बीपीएल कार्ड व अन्य समस्याएं रखी। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यो को गति देने के लिए शासन व प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। जितनी भी समस्याएं सामने आई है इन सबका निराकरण किया जाएगा, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा गंभीर मुद्दा कोरोना संक्रमण का है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकार के प्रयास जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकते। इसलिए हम सबको सरकार का सहयोग करना होगा। जितनी भी गाइडलाइंस सरकार द्वारा जारी की गई है उन सबका पालन करना होगा। तभी इस महामारी से निपटा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment