10000

Wednesday, 1 July 2020

चाकू से हमला करने वाला काबू

पानीपत,प्रशान्त कौशिक
ई-रिक्शा चालक पर चाकु से वार कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को थाना किला पुलिस टीम ने काबु किया।  
किला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि 30 जून मंगलवार को रॉजीव कालोनी निवासी जाहिद ने थाना मे शिकातय दे बताया कि उसका भाई मतलूब ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। बीती देर साय मतलूब ई-रिक्शा लेकर घर आ रहा था तो वीर भवन चौक पर तीन लड़कों ने ई-रिक्शा रोकने की कोशिश की लेकिन मतलूब ने मना कर दिया। तभी तीनो लड़को ने मारपीट शुरू कर दी। दो लड़को ने मतलूब के हाथ पकड़ लिए और एक ने चाकू से वार किये। सूचना मिलने पर स्वजनों से साथ वह मौके पर पहुचा और खून से लथपथ हालत मे मतलूब को सिविल हस्पताल मे भर्ती करवाया। हालत नाजूक होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया।  
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया की जाहिद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना मे भा.द.स की धारा 323,324,307,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंम्भ कर दी गई थी। थाना किला मे तैनात एएसआई राजेश कुमार ने मंगलवार साय गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए शिव चौक से एक आरोपी मनीष उर्फ नोनू पुत्र राकेश निवासी मेन बाजार कलंदर चौक पानीपत को काबु करने मे कामयाबी हासिल की। गिरफतार आरोपी से कि गई पुलिस पुछताछ मे सामने आया कि वारदात के समय तीनो आरोपियों ने शराब का सेवन किया हुआ था नशे की हालत मे तीनों ने वारदात को अंजाम दिया। गिरफतार आरोपी मनीष उर्फ नोनू को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार दोनो आरोपियों को भी जल्द ही काबु कर लिया जायगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...