10000

Thursday, 9 July 2020

फार्मासिस्टों में खुशी का माहौल


घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फार्मासिस्ट डिप्टी डायरेक्टर के सेवा नियमों को मंजूरी देने पर एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन करनाल ने खुशी जाहिर की है। जिला प्रधान रोहित कौशिक ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर के सेवा नियमों को मंजूरी की मांग उनकी मुख्य मांगों में शामिल थी। जिसको कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिली है। इससे सभी फार्मासिस्टों में खुशी का माहौल है। एसोसिएशन सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है। प्रधान ने कहा कि इस मांग को पूरा कर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले फार्मासिस्ट वर्ग को मजबूत करने का काम किया है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ओर भी दुरूस्त हो सकेगी। इस अवसर पर राजेश आहुजा, रजत गुप्ता, मधुसुदन, राजेश सिंगला, राजेश गर्ग, मुकेश, ममता त्यागी व अन्य मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...