घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फार्मासिस्ट डिप्टी डायरेक्टर के सेवा नियमों को मंजूरी देने पर एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन करनाल ने खुशी जाहिर की है। जिला प्रधान रोहित कौशिक ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर के सेवा नियमों को मंजूरी की मांग उनकी मुख्य मांगों में शामिल थी। जिसको कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिली है। इससे सभी फार्मासिस्टों में खुशी का माहौल है। एसोसिएशन सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है। प्रधान ने कहा कि इस मांग को पूरा कर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले फार्मासिस्ट वर्ग को मजबूत करने का काम किया है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ओर भी दुरूस्त हो सकेगी। इस अवसर पर राजेश आहुजा, रजत गुप्ता, मधुसुदन, राजेश सिंगला, राजेश गर्ग, मुकेश, ममता त्यागी व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment