घरौंडाःपवन अग्रवाल/प्रशान्त
घरौंडा हल्का के ग्रामीण आँचल के सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना के छात्र छात्राओं ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में परचम लहराया। इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भाँति शत्-प्रतिशत रहा। इससे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों में खुशी का माहौल बना रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप संधू ने बताया कि विद्यालय की 12वीं कक्षा में कुल 19 छात्र-छात्राएं थे। जिनमें से 12 छात्र छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और शेष 7 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता, गुरूजनों, गाँव व विद्यालय का नाम हरियाणा प्रदेश में रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधन ने सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को शुभकामनाएं दी व उनका मनोबल बढ़ाया।
संधू ने बताया कि विद्यालय में प्रथम स्थान पर प्रीति, द्वितीय स्थान पर अमन और तृतीय स्थान पर मनीषा रहे। इनके अलावा 9 अन्य छात्र- छात्राओं अंजली, विकास, नीतू, राहुल, अश्वनी, अमित, विजय, निशान और सरवर ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ सोनिया, विनीत, परमजीत, अजय, काजल, अंकित राणा और अमन रहे।
इस खुशी के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी अध्यापकों को भविष्य में भी इसी तरह से परीक्षा परिणाम अव्वल रखने के लिए प्रेरित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों व अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समय स्कूल प्रबंधन, अध्यापक पवन अग्रवाल, प्रदीप काजल, नवीन धीमान, विरेंद्र कुमार, जसबीर सिहं, सुचेत सिहं व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment