करनाल, (प्रवीण कौशिक)
भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने आज भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ को चंडीगढ़ में पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री आनन्द ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा ओर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लम्बे अर्से तक काम करते रहे और उनके पास संगठनात्मक राजनीति का गजब अनुभव है। बतौर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यशैली के चलते एक अलग मुकाम हासिल किया था।
श्री आनन्द ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वाली पिछली सरकार के कार्यकाल में कृषि मंत्री के रुप में कार्य करते हुए श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने ग्राम विकास और किसानों के हितों से जुड़े हुए मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य किया था। उनकी नियुक्ति से हरियाणा में पार्टी संगठन को नई धार व दिशा मिलेगी। किसानों के मसलों पर सरकार के साथ सामांजस्य बनाकर प्रभावी संवाद का सिलसिला शुरु होने के साथ-साथ किसान हितैशी नीतियों को ओर अधिक सक्रियता के साथ जन-जन तक पहुंचाए जाने का कार्य श्री धनखड़ जी नई ऊर्जा के साथ संभालते हुए नजर आएंगे।
इस अवसर पर श्री आनन्द ने मा. मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल, प्रदेश नेतृत्व एवं केन्द्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया कि उन्होंने एक कर्मठ कार्यकर्ता को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भंडारी, प्रदेश पैनालिस्ट एडवाकेट शमशेर सिंह नैन, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सतीश राणा ने भी नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment