घरौंडा:प्रवीण कौशिक
एसबीआई की घरौंडा शाखा में पहुंची अधिकारियों की टीम ने सीएसपी के मामले जांच शुरू कर दी है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बैंक प्रबन्धन ने रोहित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि संचालक रोहित द्वारा हेराफेरी करने का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी एसबीआई के ग्राहकों ने सीएसपी के विरुद्ध शिकायत की थी।
स्टेट बैंक आफ इण्डिया के अधिकृत ग्राहक सेवा केंद्र पर कैश डिपोजिट करने में की गई लाखों की धांधली सामने आने के बाद सीएसपी के जरिये लेनदेन करने वाले ग्राहक सकते में है। बीते कई दिनों से बैंक का कस्टमर सर्विस पॉइंट बंद है और खाताधारक लगातार केंद्र पर पहुंच रहे है। लोगों की शिकायतें सामने आने के बाद बैंक प्रबन्धन ने भी इस मामले की जांच तेज कर दी है। एसबीआई बैंक की घरौंडा शाखा के प्रबन्धक रूद्र शर्मा ने फरार चल रहे सीएसपी संचालक रोहित कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बैंक के अपने खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि सीएसपी पर हुई गड़बड़ी से उनका कोई नुकसान नहीं होगा और जो भी रकम लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र्र में जमा करवाई थी वह उनके खातों में जमा हो जाएगी।
➡️पहले की जा चुकी थी सीएसपी संचालक की शिकायत-
शाखा प्रबन्धक रूद्र शर्मा ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे रोहित कुमार के खिलाफ पहले भी उनके शिकायत आई थी। उन्होंने बताया कि बीते मई महीने में कुछ लोगो ने रोहित पर दो लाख रूपये डिपोजिट नहीं करवाने के आरोप लगाये थे। यह शिकायत मिलने के बाद रूद्र शर्मा ने रोहित के खिलाफ बैंक के उच्च अधिकारियों व सेव सोल्यूशन कम्पनी की रिपोर्ट भी भेजी थी। शर्मा ने कहा कि बाद में शिकायतकर्ताओं और रोहित के बीच समझौता हो गया जिस वजह से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment