10000

Saturday, 25 July 2020

एचपी यानि हरियाणा पुलिस के साथ एचपी हरियाणा प्रदेश मानकर करें जवान प्रदेश की सेवा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

कोई त्यौहार हो या राजपत्रित अवकाश, पुलिस हमेशा ड्यूटी पर दिखाई देती है जोकि चुनौती भरा कार्य है
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मधुबन स्थित हरियाणा सशस्त्र पुलिस के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में 16वें बैच के 400 महिला एवं पुरूष उप-निरीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बाद वे अपनी ड्यूटी के प्रति पहला कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज के बाद सभी को एचपी यानि हरियाणा पुलिस नहीं बल्कि एचपी हरियाणा प्रदेश मानकर पूरे प्रदेश की ईमानदारी व कर्मठता से सेवा करनी होगी। मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों की सलामी स्वीकार की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों ने अपना कैरियर बनाने के लिए पुलिस सेवा को चुना, यह बड़े गर्व की बात है, क्योंकि पुलिस और दूसरे विभागों के सामान्य कर्मचारियों की ड्यूटी में काफी अंतर रहता है। दूसरे कर्मचारी कैलेंडर के हिसाब से चलते हैं लेकिन पुलिस का कोई कैलेंडर नहीं होता। कोई त्यौहार हो या राजपत्रित अवकाश, पुलिस हमेशा ड्यूटी पर दिखाई देती है जोकि चुनौती भरा कार्य है। पुलिस सेवा में भर्ती के दौरान महिलाओं की संख्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पुलिसबल में बेटियों की 3 प्रतिशत थी, पिछले पांच साल में इनकी संख्या मात्र 6 प्रतिशत की, फिर उसके बाद 10 प्रतिशत की और अब हमारा लक्ष्य 15 प्रतिशत करने का है। आज के दीक्षांत समारोह में भी बेटियों की संख्या 56 है जोकि पूरी संख्या का 14 प्रतिशत बनता है।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के कंधों पर एक बड़ा दायित्व है। उनकी नौकरी केवल आजीविका कमाने के लिए नहीं है बल्कि उसमें समाजसेवा का भाव निहित है। आज भ्रष्टाचार समाज के सामने एक बड़ी चुनौती है जो एक नासूर की तरह है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस के जवान न केवल इससे दूर रहेंगे बल्कि समाज से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए काम करेंगे। समाज मेरा है, हरियाणा मेरा है, इसको आगे बढ़ाने के लिए काम करना है, इस तरह की भावना रखेंगे। पुलिस जवानों द्वारा ली गई शपथ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बोले गए एक-एक शब्द को याद रखना है और ईमानदारी व निष्पक्षता का पालन करने का संकल्प बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि हम युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में हमने पिछले लगभग 6 सालों में 70 हजार से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी दी है। पुलिस में भी हमने पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के लिए टीआरपी (ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसैस)लागू किया है। इसी का परिणाम है कि आज सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों से उच्च षिक्षा प्राप्त युवक व युवतियां पुलिस में भर्ती हो रहे हैं। हरियाणा पुलिस में खेल के स्तर को सुधारने के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में हर जिले में मॉडर्न पुलिस थाना बनाने का निर्णय लिया है। राज्य में पांच पुलिस रेंज मुख्यालयों और कमिश्नरेट, फरीदाबाद में छ: नए साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि मधुबन में स्थित पुलिस कॉम्पलैक्स में भी फॉरेंसिक साईंस प्रयोगशाला (एफएसएल) के ट्रैकिया बार-कोडिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला ट्रेनिंग सेंटर डीआईटेसी (डिजिटल इन्वेस्टिगेशन एंड टैक्रिकल ऐनिलाईज सैंटर) स्थापित किया गया है। इसमें पुलिस के कर्मचारियों को सोशल मीडिया, इंटरनेट और साइबर अपराधों का अनुसंधान करने में प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में नशा तस्करों से निपटने के लिए भी पूर्णत: सजग है। इसके लिए जिला पंचकूला में 'अंतर्राज्यीय ड्रग्स सचिवालयÓ स्थापित किया गया है। हम कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने वाली एजेंसियों को सुदृढ़ व आधुनिक बना  रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने महिला सुरक्षा की ओर भी ठोस कदम उठाए हैं।  इस उद्देश्य से हमने प्रदेश में 31 नये महिला थाने खोले हैं, जबकि पहले इनकी संख्या केवल 2 थी।
इसी प्रकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दुर्गा शक्ति वाहिनी और दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन फोर्स बनाई। इसके अलावा, एक और सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत दुर्गा शक्ति एप्प भी शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन आज केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है। एक संस्था के रूप में इस अकादमी ने, न केवल अपनी स्थापना के उद्देश्य को पूरा किया है बल्कि आशाओं से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने समस्त पुलिस परिवार की ओर से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में मधुबन में पुलिस परिसर की स्थापना हुई थी और वर्ष 1976 से यहां नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुए। वर्ष 2002 में इसे एचएपी का दर्जा मिला। अब यह देश के सर्वोत्तम पुलिस अकादमी में से एक है। यहां न केवल हरियाणा बल्कि हिमाचल, नागालैंड, गोवा, दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों के जवान व सीबीआई के अतिरिक्त अफगानिस्तान व श्रीलंका के पुलिस जवान भी प्रशिक्षण ले चुके हैं। गत 44 वर्षों में अब तक 2 लाख 50 हजार जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने आज के दीक्षांत समारोह में शामिल पुलिस जवानों के बारे में कहा कि इनमें अधिकांश योग्यता के अनुसार प्रतिभाशाली और उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। जिनमें 50 पोस्ट ग्रेजुएट, 198 गे्रजुएट तथा 152 व्यावसायिक डिग्री होल्डर हैं। उन्होंने उम्मीद की कि अच्छे पढ़े-लिखे होने के कारण पुलिस के ये जवान आधुनिक व पेशेवर दक्षता के साथ जनसेवा कर गौरव बढ़ाएंगे और ये बैच सर्वश्रेष्ठ साबित होगा।
इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में शामिल पुलिस जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अकादमी मधुबन के निदेशक योगेन्द्र सिंह नेहरा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
दीक्षांत समारोह के मौके पर किया सम्मानित।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच संख्या 16 में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को प्रथम आने पर 31 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार को 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर, तृतीय स्थान पर रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सूरज को 11 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा इसी बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर में श्रेष्ठ रही श्रीमती रेखा को भी 11 हजार रुपये व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
 यह रहे उपस्थित।
दीक्षांत समारोह के मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, डीजी क्राईम मोहम्मद अकील, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एडीजीपी देशराज सिंह, एडीजीपी एएस चावला, ओएसडी सीआईडी आलोक मित्तल, एचएपी के निदेशक हरदीप सिंह दून, एसपी एचपीए मधुबन कृष्ण मुरारी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार भोरिया तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...