10000

Monday, 6 July 2020

घरौंडा सरकारी अस्पताल की एएनएम मिली कोरोना संक्रमित, अस्पताल में मचा हड़कंप, स्टाफ सदस्यों के लिए कोरोना सैंपल

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सरकारी अस्पताल की एएनएम को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी गंभीर हो गया है। प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल के तमाम स्टाफ सदस्यों के कोरोना सैंपल लिए गए है। इन सैंपलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया है। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।
शहर के वार्ड नं.17 में रहने वाला एक व्यक्ति रविवार को कोरोना पॉजिटिव आया था। पीडि़त की पत्नी घरौंडा के सरकारी अस्पताल में एएनएम है। पति के पॉजिटिव आने के बाद एएनएम का भी करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट करवाया गया। सोमवार को एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एएनएम को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवा दिया गया। एएनएम संक्रमित मिलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। एसएमओ के निर्देश पर सोमवार को ही अस्पताल के स्टाफ सदस्यों के कोरोना सैंपल लिए गए। स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ संक्रमित परिवार के पांच सदस्यों के भी सैंपल करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए। डेंटल सर्जन प्रदीप कुमार ने पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ 27 लोगों के सैंपल लिए।
  एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल ने बताया -
 अस्पताल की एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जितने भी स्टाफ सदस्य संपर्क में आए थे, उन सभी का कोरोना सैंपल लिया गया है, ताकि कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। इन सभी सैंपलों को करनाल अस्पताल भिजवा दिया है। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...